Ligirda

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ligirda (लिगिरदा) is a small Village in Manoharpur tahsil in West Singhbhum District of Jharkhand State, India. Author visited the place on 19.1.1981.

Variants

Location

Ligirda Swamp is a narrow wet land situated 4 km from Tholkobad in East Singhbhum District of Jharkhand. The swamp is spread over an area of 8 acres and is formed due to the constant flow of Ligirda Lor.[1][2]

सारंडा जंगल के बीच में थलकोबाद से करीब 4 किलो मीटर की दूरी पर गुंडीजोरा ग्राम (Gundijora Jharkhand 833217) के नजदीक लिगिरदा नामक पहाड़ी स्थित है।[3]

Jat clans

History

लिगिरदा दलदली क्षेत्र

लिगिरदा दलदली क्षेत्र (Ligirda Swamp) - लिगिरदा दलदली क्षेत्र झारखंड प्रदेश के पश्चिम सिंहभूम जिले में थोलकाबाद से 4 किमी दूर स्थित है। सारंडा जंगल के बीच में थलकोबाद से करीब 4 किलो मीटर की दूरी पर गुंडीजोरा ग्राम (Gundijora Jharkhand 833217) के नजदीक लिगिरदा नामक पहाड़ी स्थित है।[4] घने जंगल के बीच स्थित लिगिरदा एक छोटा स्थान है जहां से पानी का रिसाव और बहाव होता है| बूंद-बूंद घड़ा भरता है यह लिगिरदा के उद्गम स्थल से प्रमाणित होती है। इसी पानी से बहता है लिगिरदा नाला जिसका पानी थाल्कोबाद गांव के लोगों के लिए जीवनदाता है। पानी की समस्या से ग्रसित थाल्कोबाद के लोग इसी पानी से धान और सब्जी की खेती करते हैं। इस नाले में साल भर पानी रहता है। लिगिरदा के पास ही दलदल क्षेत्र है जो दर्शकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। अपने नाम के अनुरूप यह दलदल 12 महीने यथावत बना रहता है।

Toybo Fall

Toybo Fall (तोयबो जल-प्रपात) is situated about 20 km from Tholkabad in West Singhbhum District of Jharkhand. It cascades down from a height of 100 feet. The valley of this fall serves as a playground for the wild elephants.[5]

External links

References