Mahendra Singh Bijarnia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Mahendra Singh Bijarnia

Mahendra Singh Bijarnia (LNK) became martyr on 24.09.1998 at Siachin Glacier fighting with enemy. He was awarded Sena Medal for his act of bravery. He was from Hanumanpura Derwala‎ village in Jhunjhunu tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. Unit:5 Parachute Regiment.

लांस नायक महेंद्र सिंह बिजारणियां

लांस नायक महेंद्र सिंह बिजारणियां

सर्विस नं - 13618071F

सेना मेडल (मरणोपरांत)

वीरांगना - श्रीमती सुमित्रा देवी

यूनिट - 5 पैराशूट रेजिमेंट SF

ऑपरेशन मेघदूत

लांस नायक महेंद्र सिंह बिजारणियां राजस्थान के झुंझुनूं जिले की झुंझुनूं तहसील के हनुमानपुरा गांव के निवासी थे। वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की 5 बटालियन में सेवारत थे।

वर्ष 1998 में वह ऑपरेशन मेघदूत में सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में तैनात थे। 24 सितंबर 1998 को हुई शत्रु की गोलाबारी में एकाधिक छर्रे (SPLINTERS) लगने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

लांस नायक महेंद्र सिंह बिजारणियां को उनके असाधारण साहस, वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs