Nathu Singh Bishu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Naib Subedar Nathu Singh Bishu, 11 Guards

Nathu Singh Bishu (Naib Subedar) (01.01.1948 - 21.02.1991) martyred on 21.02.1991 during operation Meghdoot at Siachin glacier due to adverse climatic conditions. He was from Dhigal village in Nawalgarh tahsil in Jhunjhunu district of Rajasthan.

Unit - 11 Guards Regiment

नायब सूबेदार नत्थू सिंह बिशू

नायब सूबेदार नत्थू सिंह बिशू

JC-192358L

01-01-1948 - 21-02-1991

वीरांगना - श्रीमती सुरपी देवी

यूनिट - 11 गार्ड्स रेजिमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

नायब सुबेदार नत्थू सिंह का जन्म 1 जनवरी 1948 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के ढिगाल गांव में श्री घड़सीराम बिशू एवं श्रीमती तुलसी देवी के परिवार में हुआ था। इन्होंने 10वीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी, जो कि उस समय एक असाधारण उपलब्धि होती थी।

23 नवंबर 1968 को वह भारतीय सेना की ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 11 गार्ड्स बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था।

उन्होंने सिपाही के रूप में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था और संग्राम मेडल प्राप्त किया था। वर्ष 1984 में हवलदार के रूप में उन्होंने पंजाब के आतंकवाद विरोधी अभियानों में भाग लिया था।

अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वह नायब सूबेदार के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 1991 में वह "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात थे। ग्लेशियर पर जलवायु और भूभाग की घोर विषम और कठोर परिस्थितियों में असाधारण साहस एवं दृढ़ निश्चय से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य क्षीण होने के कारण 21 फरवरी 1991 को वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

21 फरवरी 2018 को गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी मनुष्याकार प्रतिमा का अनावरण किया गया।

शहीद को सम्मान

21 फरवरी 2018 को गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी मनुष्याकार प्रतिमा का अनावरण किया गया।

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs