Phalki

From Jatland Wiki

Phalki (फालकी) is a village situated in Merta tahsil of Nagaur district in Rajasthan.

Location

Jat Gotras

फालकी, नागौर

फालकी, नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण में स्थित एक छोटा सा गांव है इसकी सीमा पाली के फालका गांव से लगती है। फालकी एक जाट बाहुल्य क्षेत्र है। गांव में जाटों की पारासरिया, मुंडेल , खदाव , आंजन , धौला , धोलिया , पुनिया , छाबा, बडियार, ज्यानी आदि गौत्र निवास करती है।


गांव में राठौड़ राजपूत निवास करते है। गांव में ब्राह्मणों की सिखवाल मेघवालों की जयपाल, जोधावत, कुम्हारों की प्रजापत आदि गौत्र, खाती, नाई, बावरी आदि निवासित है। गांव में 1/4 मुसलमान निवास करते है। इसके अलावा गाड़िया लुहार, हरिजन आदि निवास करते है।

गांव के मैन बाजार में एक चारभुजा मंदिर है जो पंचायतन शैली में निर्मित है। गांव में दो प्राथमिक, एक माध्यमिक व एक निजी स्कूल है। गांव के उतर में एक तालाब है जिसमे पीने योग्य वर्षा का पानी एकत्रित होता है जो साल भर पशुओं के लिए काम आ सकता है। गांव में बस स्टेशन पर एक तेजा मंदिर है साथ ही तालाब की पाल पर सती माता, महादेव, व बजरंग बली मंदिर है। इसके साथ ही संत महाजनों के विश्राम के लिए एक धूणी है। गांव के उरत पूर्व में एक विशाल खेल का मैदान है जहां प्रति वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है।

History

Notable persons

  • Arun Chaudhry (Parasaria) - CI Rajasthan police.
  • Inder Raj Jyani - Research Scholar about Veer Tejaji, Banaras Hindu University. Mob:9462923558

Population

External Links

References


Back to Jat Villages