Raipura Sheopur

From Jatland Wiki

Raipura (रायपुरा) is a village in Sheopur tahsil of Sheopur district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Raipura (रायपुरा) Block / Tehsil / District - Sheopur, Madhya Pradesh. Pincode 467337, Gram Panchayat Village is Raipura . Gram Panchayat covers the villages Raipura , Jat Kheda , Dalarana Khurd , Salapura Khedi . आसपास के गांव - दलाराना खुर्द , जाट खेड़ा , सलापुरा खेड़ी , सलापुरा , नागदा , नगदी , हंसपुर , जैदा , नंदपुर , ज्वालापुर , गोपालपुरा , मुकुंदपुर. गांव रायपुरा श्योपुर शहर से लगभग 7 किमी दूरी पर बसा हुआ है ।

Founder

Jat Gotras

History

भेरावन गोत्र का इतिहास

दिल्ली हस्तिनापुर से श्री मोती पटेल मथुरा आकर बसे , अमरा देवी और गौरव भेरू की पूजा की फिर सिंगौर गांव आए , जो कि तहसील खंडार जिला सवाई माधोपुर राजस्थान में है , उसके बाद सिंगौर गांव से राउड़ा (तहसील खंडार जिला सवाई माधोपुर) राजस्थान आए तथा 12 गांव बसाए जो कि भेरावन गोत्र के थे । तत्पश्चात गांव राउड़ा से श्री राय सिंह जी और श्री रणवीर सिंह जी ने कीरपुरा म. प्र. बसाया । कीरपुरा से गांव रायपुरा विक्रम संवत 1707 (=1651 ई.) महीना फाल्गुन बसन्त पंचमी दिन शनिवार को गांव में पीने के पानी हेतु एक बाबड़ी एवं हनुमान जी मन्दिर, एक स्वयं की हबेली (मकान) , तथा राधा बल्लभ जी मन्दिर , गोपाल जी का मन्दिर जिसे जाटों का मन्दिर कहते हैं , की नींव रखी । श्री राय सिंह जी ने यह गांव बसाया , इसलिए गांव रायपुरा कहलाया । इनके दूसरे भाई श्री रणवीर सिंह जी ने गांव नयागांव (ढोढपुर) बसाया ।

इस गांव में कुराडिया गोत्र के जाट भी रहते हैं । तथा आसपास के गांव जाट खेड़ा , ददुनी छोटी व बड़ी गुरुनावदा आदि में भी जाट रहते हैं ।

रायसिंह जी की वंशावली: रायसिंह जी के पुत्र थे काशीराम और बालकिशन

काशीराम जी के पुत्र हुए प्रेमराज , राधाकिशन और भंवरलाल ।

प्रेमराज के पुत्र गुमान व सावला

गुमान के पुत्र ओंकार सिंह

ओंकार सिंह के पुत्र गंगाराम व किशनलाल

गंगाराम के पुत्र जगन्नाथ , रघुनाथ , हरनाथ , रामरतन

रामरतन के पुत्र धन्नालाल , भंवरलाल व सीताराम पटेल

धन्नालाल के मंगल व ब्रह्मानंद

ब्रह्मानंद के पुत्र हेमराज , धर्मेन्द्र व बिंटू

भंवरलाल के पुत्र शंकरलाल , जगदीश व ब्रजराज

सीताराम पटेल के पुत्र महावीर सिंह

शंकर लाल के पुत्र मनोज व हरिओम

जगदीश के पंकज व गोलू

महावीर सिंह के पुत्र निरंजन सिंह

Notable Persons

भेरावन गोत्र के परसराम , कैलाश सिंह , तुलसीराम

कुराडिया गोत्र के लड्डू लाल , देवी राम सिंह , सीताराम सिंह

Population

As per census 2011, population of the village is 1553 and houses are 329.

External links

Gallery

Reference


Back to Jat Villages