Ram Chandra Bhaskar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Ram Chandra Bhaskar (Naik) (02.05.1969 - 31.08.1996) became martyr on 30.08.1988 at Siachin Glacier fighting with enemy. He was from Thorasi village in Sikar tahsil in Sikar district of Rajasthan. Unit:7 Parachute Regiment.


नायक राम चंद्र भास्कर

नायक राम चन्द्र भास्कर

02-05-1969 - 31-08-1996

सेवा क्रमांक - 13616723W

वीरांगना - श्रीमती प्रमोद कुमारी

यूनिट - 7 पैराशूट रेजिमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

नायक राम चन्द्र भास्कर का जन्म 2 मई 1969 को राजस्थान के सीकर जिले की सीकर तहसील के थोरासी गाँव में श्री लूणाराम भास्कर के घर में हुआ था। 11 वीं कक्षा में अध्ययन करते हुए ही 8 जुलाई 1986 को सेना भर्ती रैली झुंझुनूं से वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। पैराशूट रेजिमेंट प्रशिक्षण केन्द्र, आगरा में प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात उन्हें 7 पैरा बटालियन में बटालियन में नियुक्त किया गया था।

अपने सेवाकाल में उन्होंने भिन्न-भिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर ऑपरेशन पवन (श्रीलंका) , और जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दी। क्रमशः पदोन्नत होते हुए वह नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 1996 में वह विश्व के सर्वाधिक ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में ऑपरेशन पवन में तैनात थे।

30 अगस्त 1996 को स्थिति परिवर्तित करते समय आकस्मिक शत्रु ने गोलाबारी आरंभ कर दी। इस गोलाबारी में उनकी दांई बांह पर गोले का टुकड़ा (SPLINTER) लगने से घाव हो गया व रक्तस्राव होने लगा। उपचार के लिए उन्हें नीचे लाया गया, किंतु अत्यधिक रक्तस्राव होने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs