Uttarakhand Jatmahasabha

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Uttarakhand Jatmahasabha Samiti

उत्तराखंड जाट महासभा का परिचय

उत्तराखंड जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी

  • ओमपाल सिंह राठी (प्रदेश अध्यक्ष) Mob: 9897162386
  • दरियाव सिंह तोमर (प्रदेश महासचिव)

जाट भवन देहारादून का निर्माण

उत्तराखंड जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होटल प्रेम रतन में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 24 नवंबर दिन रविवार को जाट भवन का शिलान्यास (भूमि पूजन ) कर जाट भवन का निर्माण शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ बैठक में जाट भवन के निर्माण की देखरेख समिति वह क्रय समिति का भी गठन किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता ओमपाल सिंह राठी (प्रदेश अध्यक्ष) ने की। व संचालन दरियाव सिंह तोमर प्रदेश महासचिव ने किया

बैठक में मुख्य रूप से ओमपाल सिंह राठी ,दरियाव सिंह तोमर, राम ऋषि पाल सिंह ,हरवीर सिंह चौधरी ,हरेंद्र पाल सिंह तोमर, अशोक तोमर ,सत्येंद्र मलिक, सुखपाल सिंह राठी ,आदित्य कुमार ,अशोक चौधरी, स्वराज सिंह मलिक, महावीर सिंह मलिक, रमेश तोमर ,निरंकार सिंह ,ओमप्रकाश राठी, धर्मवीर सिंह ,जगत चौधरी ,अमरपाल सिंह तोमर ,यशवीर सिंह ,रणवीर सिंह ,कुलवीर सिंह, विकास चौधरी ,के पी सिंह ,अमित राठी, अशोक पवार, प्रमोद कुमार, अर्जुन चौधरी, खिलेंद्र पाल सिंह खन्ना ,जगबीर तोमर इत्यादि उपस्थित थे

जाट भवन का शिलान्यास

उत्तराखंड जाट महासभा (रजि) द्वारा प्रस्तावित जाट भवन का शिलान्यास संपन्न: 24 नवंबर को सबसे पहले जाट भवन स्थल पर सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आर्य समाज शास्त्री द्वारा हवन किया गया. उसके पश्चात जाट भवन शिलान्यास का कार्यक्रम 2:00 बजे से शुरू हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी मुख्यमंत्री उत्तराखंड, अति विशिष्ट अतिथि चौधरी बिरेंदर सिंह जी पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ,अति विशिष्ट अतिथि श्री हरीश रावत जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी मेयर देहरादून, चौधरी युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट महासभा ,श्री एचपी सिंह परिहार राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति, चौधरी गौरव टिकैत प्रतिनिधि चौधरी नरेश टिकैत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ,श्री भलेराम बेनीवाल जी संरक्षक राष्ट्रीय जाट महासंघ ,चौधरी अमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय जाट महासभा ,चौधरी मनमोहन सिंह प्रदेश अध्यक्ष जम्मू एंड कश्मीर अखिल भारतीय जाट महासभा पूर्व मेयर जम्मू ,श्रीमती उषा चौधरी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग उत्तराखंड जाट महासभा मेयर काशीपुर ,शिखा चौधरी प्रदेश अध्यक्ष युवा महिला विंग उत्तराखंड जाट महासभा ,चौधरी अजीत सिंह दर्जा धारी राज्यमंत्री उत्तराखंड सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड व इंदु बाला जी वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद चमोली जी विधायक धर्मपुर व पूर्व मेयर देहरादून द्वारा की गई.

जाट भवन शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने जाट भवन के लिए 25,00,000/- रुपए देने की घोषणा की. श्री विनोद चमोली जी ने हर साल 10,00,000/- रुपए 3 वर्षों तक टोटल 30,00,000/- की घोषणा की चौधरी वीरेंद्र सिंह जी ने 10,00,000 /-जाट भवन के लिए देने की घोषणा की.

कार्यक्रम में देहरादून समेत उत्तराखंड यूपी दिल्ली राजस्थान हरियाणा जम्मू से आए हुए लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ सभी का धन्यवाद किया.

कार्यक्रम के समापन अवसर पर ओमपाल सिंह राठी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जाट सभा ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम मे दूरदराज से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया एवं उत्तराखंड जाट महासभा की सभी प्रदेश, जिला व शहर कार्यकारिणी का दिल से आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम का संचालन दरियाव सिंह तोमर महासचिव उत्तराखंड जाट महासभा व जसवीर सिंह मलिक (संपादक जाट रत्न पत्रिका) ने संयुक्त रूप से किया.

अर्जुन चौधरी, प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी, उत्तराखंड जाट महासभा देहरादून.

प्रतिभा सम्मान समारोह-2019

उत्तराखंड जाट महासभा जनपद हरिद्वार का प्रतिवर्ष की भांति छात्र छात्राओं को उनके शिक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन सूर्या फार्म दिल्ली रोड रुड़की में संपन्न हुआ. प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 छात्र छात्राओं को उनके शिक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ओमपाल सिंह राठी (प्रदेश अध्यक्ष) उत्तराखंड जाट महासभा समारोह की अध्यक्षता श्री मोतीराम जी संरक्षक जनपद हरिद्वार उत्तराखंड जाट महासभा व संचालन डॉक्टर सुदेश चौधरी महासचिव जनपद हरिद्वार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमपाल सिंह राठी, हरवीर सिंह चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, एच पी एस तोमर जी प्रदेश कोषाध्यक्ष, सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री, अशोक तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष, रमेश तोमर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शिखा चौधरी अध्यक्ष महिला युवा विंग, जसवीर सिंह मलिक संपादक जाट रतन पत्रिका इत्यादि रहे.

कार्यक्रम का खूबसूरत आयोजन चौधरी विजेंदर सिंह जिला अध्यक्ष उत्तराखंड जाट महासभा हरिद्वार, डॉ सुदेश चौधरी जिला महासचिव ,राकेश चौधरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष ,हरमीत चौधरी संगठन मंत्री, जयपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष,सं रक्षक श्री मोतीराम जी द्वारा किया गया. उत्तराखंड जाट महासभा जनपद हरिद्वार द्वारा सफल आयोजन के लिए चौधरी बिजेंदर सिंह और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

ओमपाल सिंह राठी, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड जाट महासभा, देहरादून

उत्तराखंड जाट महासभा के दानदाताओं की सूचि

Vijendra Singh Khalaur.jpeg
  • चौधरी विजेन्द्र सिंह जी (पूर्व प्रमुख जहांगीराबाद बुलन्दशहर) राजपुर रोड देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून के निर्माण के लिए रू 1,01000/- का योगदान किया
उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री विजेन्द्र सिंह का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद
SP Singh Kirthal.jpeg
  • श्री एस पी सिंह जी ( बिल्डर) ओल्ड मंसूरी रोड देहरादून (गांव किरठल, बागपत) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू 5,00,000/- का योगदान करने की घोषणा की. जाट भवन की 5 छत हैं प्रत्येक छत में 1,00,000/- (एक लाख रूपये) देगे। 3 छत का रू 3,00,000/- का योगदान आज तक कर दिया है शेष रू 2,00,000/- क्रमशः शेष दोनों छतों में देंगे । :उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मान के योगय सम्मानित श्री एस पी सिंह जी का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद
Virendra Singh Dhaka Ghaziabad.jpg
  • श्री वीरेन्द्र सिंह ढाका जी (गाजियाबाद) ने एन ई एफ टी के माध्यम से रू1,01,000/- उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए सहयोग दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री वीरेन्द्र सिंह ढाका जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.
Rahul Rathi Jaspur.jpg
उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री राहुल राठी जी का बहुत बहुत धन्यवाद, आभार
Yogendra Pal Singh Tomar.jpg
  • श्री योगेन्द्र पाल सिंह तोमर जी "चौधरी निवास " 31 करजन रोड, डालनवाला देहरादून ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,11,000/- (एक लाख ग्यारह हज़ार) का दान स्वरुप योगदान दिया।
श्रीमान योगेन्द्र पाल सिंह जी का उतराखंड जाट महासभा और समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Ashok Chaudhary Dehradun.jpg
  • श्री अशोक चौधरी जी प्रदेश उपाधयक्ष - उतराखंड जाट महासभा एवं प्रदेश महासचिव उतराखंड रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन देहरादून ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,11,000/- ( एक लाख ग्यारह हज़ार) का दान स्वरुप योगदान दिया।
श्रीमान अशोक चौधरी जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Amar Pal Singh Tomar.jpg
  • श्री अमरपाल सिंह तोमर जी इन्दिरा नगर, वसन्त विहार, (देहरादून के बड़े व्यवसायी) ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण के लिए रू 2,01,000/- ( दो लाख एक हज़ार) का दान स्वरुप योगदान दिया।
श्रीमान अमर पाल सिंह तोमर जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
KP Singh Dehradun.jpg
  • श्री के. पी. सिंह जी मोहित नगर, महारानी बाग , देहरादून ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया । श्रीमान के पी सिंह जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Arjun Chaudhary Rahmapur Bijnor.jpg
  • श्री अर्जुन चौधरी (रहमापुर, कोतवाली, जिला- बिजनौर) लेन न•2 अलकनंदा इनक्लेव, जी •एम •एस • रोड , देहरादून ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,11,000/-(एक लाख ग्यारह हजार) का योगदान दिया । श्री अर्जुन चौधरीजी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Harendra Pal Singh Tomar.jpeg
  • श्री हरेन्द्र पाल सिंह तोमर जी (कोषाध्यक्ष- उत्तराखंड जाट महासभा) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु- 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रु) का दानस्वरुप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री हरेन्द्र पाल सिंह तोमर जी का बहुत बहुत धन्यवाद , आभार
Daryav Singh Tomar-1.jpeg
  • चौधरी दरियाव सिंह जी चेयरमैन दून पैरामैडीकल कालिज चकराता रोड , देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन की जमीन खरीदने के लिए सन् 2008 में दान स्वरूप रू 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रू) का योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित चौधरी दरियाव सिंह जी का जाट भवन में दिए दान स्वरूप योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
Jagat Chaudhary Dehradun.jpeg
  • श्री जगत चौधरी जी (सदस्य उत्तराखंड जाट भवन निर्माण समिति) शिवम विहार, राजपुर रोड , देहरादून उत्तराखंड ( हरियाणा) ने उत्तराखंड जाट भवन के लिए रु 2,02,000/- (दो लाख दो हजार रु) का योगदान जाट भवन के लिए किया। जिसमें 1,01,000/- जमीन खरीदने के लिए सन् 2008 में व 101,000/- उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री जगत चौधरी जी का हार्दिक धन्यवाद, आभार
Ompal Singh Rathi.jpeg
  • श्री ओमपाल सिहं राठी ( प्रदेश अध्यक्ष - उत्तराखंड जाट महासभा) देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए दान स्वरूप रू 2,02,000/- (दो लाख दो हजार रूपये मात्र)का योगदान दिया।( जिसमें 1,01,000/- का योगदान जाट भवन की जमीन खरीदने में सन् 2008 में व रू.1,01,000/- जाट भवन निर्माण में दान स्वरुप योगदान दिया)
उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री ओमपाल सिहं राठी जी का जाट भवन की जमीन खरीदने व जाट भवन निर्माण में दिए योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ।
Sandeep Tarar Dehradun.jpeg
  • श्री सन्दीप तरार जी भडांरी बाग देहरादून ने अपनी स्वर्गीय माता जी (श्रीमती प्रेम कौर जी) की स्मृति में उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रूपये) दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद, आभार
Ajay Tomar and Navneet Tomar.jpeg
  • श्री अजय तोमर , Partner , Shiva Textiles मोदीनगर एवं श्री नवनीत तोमर , Director , LGT Private Banking , राजपुर रोड, देहरादून (निवासी: ग्राम - चौधराहन पट्टी, बड़ौत, जिला बागपत, यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू. 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) का दानस्वरुप योगदान अपने पिता जी स्व श्री अटल सिंह तोमर जी ( Retd. Class 1 Central Govt officer) की स्मृति में किया |
उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री अजय तोमर एवं श्री नवनीत तोमर का बहुत बहुत धन्यवाद, हार्दिक आभार ।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं जाट समाज को आप दोनों पर हमेशा गर्व रहेगा।
Rajiv Chauhan Dehradun.jpeg
  • श्री राजीव चौहान जी- 333 वृन्दा इनक्लेव, लेन न. 1, बन्जारा वाला, देहरादून, उत्तराखंड (ग्राम- किरठल, जिला- बागपत, यू पी) ने रू 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये) उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री राजीव चौहान जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Bhushan Chaudhary Dehradun.jpeg
  • श्री भूषण चौधरी जी, 14 रक्षा विहार, नियर आंचल डेयरी, रायपुर रोड, देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,21,000/-(एक लाख इक्कीस हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री भूषण चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Dhirendra Singh Rathi Udham Singh Nagar.jpg
  • श्री धीरेंद्र राठी जी S/o श्री दीवान सिंह जी -सुभाष नगर, निकट शुगर मिल, फव्वारा, काशीपुर, जिला - उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु- 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये) दानस्वरूप योगदान दिया ।उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री धीरेंद्र राठी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार
Sailendra Singh Babbu.jpeg
  • श्री शैलेन्द्र सिहं बब्बू जी proprietor M/S रामनारायण सिहं अशोक कुमार चाॉदपुर, बिजनौर, ( गाँव- सेगुपुरा, जिला बिजनौर) ने उत्तराखण्ड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए 2,01,000/-( दो लाख एक हजार रूपये) का योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मनित श्री शैलेन्द्र सिंह जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Hemant Singh Tomar.jpeg
  • श्री हेमन्त सिंह तोमर जी व उनके छोटे भाई कपिल तोमर (जी एम एस रोड देहरादून) ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए रू 2,22,000/- (दो लाख बाईस हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से हेमन्त सिंह तोमर व कपिल तोमर का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार
Dharmendra Pawar Dehradun.jpeg
  • श्री धर्मेन्द्र पवार जी कोलागढ , देहरादून ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया ।
श्रीमान धर्मेन्द्र पवार जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Dharmendra Pawar Dehradun.jpeg
  • श्री विकास चौधरी दहिया जी, 9, चुग कॉलोनी, नालापानी रोड, देहरादून, उत्तराखंड (गाँव- तिमरपुर, चंदक, जिला बिजनौर) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री विकास दहिया जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए
बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Ajay Deshwal Dehradun.jpeg
  • श्री अजय देशवाल जी, चौधरी चरण सिंह इन्कलेव, बिधौली, देहरादून, उत्तराखंड (गाँव- कशेरवा कला, जिला शामली, यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री अजय देशवाल जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Vipin Kumar Dehradun.jpg
  • श्री विपिन कुमार जी S/O श्री रामकुमार सिंह जी, 41- टैगोर विला, चकराता रोड, देहरादून उत्तराखंड (गाँव- हसनपुर, स्यौहारा, जिला- बिजनौर)ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 51,000/-( ईक्यावन हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री विपिन कुमार जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Daryav Singh Tomar.jpeg
  • श्री दरयाव सिंह तोमर जी - उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए सम्मानित श्री दरयाव सिंह तोमर जी (प्रदेश महासचिव - उत्तराखंड जाट महासभा) ने रु-1,01,000/-(एक लाख एक हजार रूपये) का दानस्वरुप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री दरयाव सिंह तोमर जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आभार
Mukesh Chaudhary Khajoori.jpg
  • श्री मुकेश चौधरी जी गाँव- खजूरी, पोस्ट- रजबपुर, जिला- अमरोहा यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 51000/- (पचास हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री मुकेश चौधरी जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिये गये
योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
Khilendra Singh Chhikara.jpg
  • चौधरी खिलेन्द्र सिंह चिकारा जी अध्यक्ष रोटेरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल, बुलेट इनफील्ड एजेंसी श्रीनगर ,(उत्तराखंड ) के मालिक, प्रोपराइटर चिकारा कन्सट्कशन, (सथाई निवासी- गाँव -मिलक, कैलबकरी, जिला -अमरोहा यू.पी) ने आर टी जी एस के माध्यम से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित चौधरी खिलेन्द्र सिंह चिकारा जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Subhash Chaudhary Muzaffarnagar.jpeg
  • श्री सुभाष चौधरी जी S/O श्री हरवीर सिंह जी (प्रबंध निर्देशक- गोवा इस्पात कंपनी) 830 ,साउथ सिविल लाइन, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर , यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 101000/-( रुपए एक लाख एक हजार )दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य करने की ओर से सम्मानित श्री सुभाष चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Gulveer Singh Chaudhary Haridwar.jpeg
  • श्री गुलवीर सिहं चौधरी जी शिवालिक नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार , उत्तराखंड ( गाँव-दौराला जिला- मेरठ यूपी ) ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्रीमान गुलवीर सिंह चौधरी जी जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Arvind Chaudhary Dehradun.jpeg
  • डा अरविंद चौधरी जी बल्लीवाला चौक देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये)का योगदान दिया ।डा अरविंद चौधरी जी का उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार
Arvind Singh Rathi.jpeg
  • श्री अरविंद सिंह राठी जी, चेयरमैन- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह इण्टर कालिज, नारसन कला एवं सदस्य जिला पचायत (गाँव- नारसन कला, रूडकी, हरिद्वार) दून विहार, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/- (एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया । श्रीमान अरविंद सिंह राठी जी का उत्तराखण्ड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
Yashvir Singh Rathi-Kunwarpal Singh-Arvind Singh Rana.jpeg
  • उत्तराखंड जाट महासभा द्वारा जाट समाज के सहयोग से बन रहे उत्तराखंड जाट भवन में दाये से वायी ओर श्री यशवीर सिहं राठी जी , दूसरे चौधरी कुंवरपाल सिंह जी , तीसरे चौधरी वेदपाल सिहं जी, सबसे वायी ओर चौधरी अरविंद सिंह राणा जी (पूर्व चेयरमैन महुआ खेड़ा गंज )और चौधरी जगत सिंह जी (फोटो में नहीं है) गाँव - महुआ खेड़ा गंज, काशीपुर, जिला- रूद्रपुर ,उतराखंड ने उत्तराखण्ड जाट भवन देहरादून निर्माण में रु 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया। जाट समाज के सभी सम्मानित साथियों का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Rajiv Chaudhary Dehradun.jpeg
  • श्री राजीव चौधरी जी S/O चौधरी महिपाल सिंह जी H-101 ऋषि विहार निकट I.T.B.P,देहरादून, उत्तराखंड (गाँव- सादपुर, जानसठ जिला- मुजफ्फरनगर , यूपी ) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 101,000/-( एक लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री राजीव चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Virendra Singh Jakhan.jpeg
  • चौधरी वीरेंद्र सिंह जी (जाखन) S/O स्वर्गीय श्री भंवर सिंह जी , सी- 30,कृष्ण विहार, दून बिहार, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून (गाँव- खड़खड़ी, जलालपुर, जिला- बागपत, यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु-1,01,000( एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से चौधरी वीरेंद्र सिंह जी (जाखन) का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
DS Man Dehradun.jpeg
  • श्री डी एस मान जी चेयरमैन- दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला, & दून इंटरनेशनल स्कूल (बोडिंग) पौंदा, प्रेमनगर देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु-1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री डी एस मान जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Vinay Agarwal.jpeg
  • श्री विनय अग्रवाल जी - पुष्पांजलि चैरिटीबल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के चेयरमैन सम्मानित श्री विनय अग्रवाल जी ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण में रू 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये ) की सहयोग राशि प्रदान की।
सम्मानित विनय अग्रवाल जी का उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद, आभार
Vijendra Singh Mangalpuram.jpeg
  • चौधरी विजेन्द्र सिंह - उत्तराखंड जाट महासभा की युवा विंग गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष सम्मनित चौधरी विजेन्द्र सिंह मंगलमपुरम, ज्वाला पुर , हरिद्वार, उत्तराखंड ने रू 1,01000/- (एक लाख एक हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिया। :सम्मानित चौधरी विजेन्द्र सिहं का उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत आभार, हार्दिक धन्यवाद
Dr Manoj Varma Seohara Bijnor.jpeg
  • डॉक्टर मनोज वर्मा जी, वरिष्ठ समाज सेवी,स्टेशन रोड , स्यौहारा, (गाँव- लांबाखेड़ा ) जिला- बिजनौर ने उत्तराखंड जाट भवन ( देहरादून) निर्माण में रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित डॉक्टर मनोज वर्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Sukhvir Singh Mirzapur Bijnor.jpeg
  • श्री सुखवीर सिंह जी , अधिशासी निदेशक ( यूनिट हेड) स्यौहारा शुगर मिल , स्यौहारा (गाँव- मिर्जापुर) जिला- बिजनौर ने उत्तराखंड जाट भवन ( देहरादून) निर्माण में रु 1,00,000/-(एक लाख रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री सुखवीर सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Anil Rathi Murliwala Bijnor.jpeg
  • श्री अनिल राठी जी गाँव- मुरली वाला अफजलगढ , जिला- बिजनौर ने उत्तराखंड जाट भवन ( देहरादून) निर्माण में रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये )का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री अनिल राठी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
Charat Pratap Singh.jpeg
  • श्री चरतप्रताप सिंह जी - स्वतंत्रता सेनानी स्व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रपोत्र एवं स्व श्री अमरप्रताप सिंह के सुपुत्र सम्मानित श्री चरतप्रताप सिंह जी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 5,00,000/- (पांच लाख रुपये) दान स्वरूप देने की घोषणा की। रु 1,01,000/- ( एक लाख एक हजार रू) योगदान दे दिया हैं। 4,00,000/-(चार लाख रुपये) जल्द देने का वायदा किया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री चरतप्रताप सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Kulvir Singh Najibabad.jpeg
  • चौधरी कुलवीर सिंह जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद , अध्यक्ष श्री गणेश महोत्सव पूजा नजीबाबाद, उपाध्यक्ष- श्री सिद्धबली बाबा धाम मन्दिर कोटद्वार ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित चौधरी कुलवीर सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
Abhipreet Malik and Sauraj Singh Malik.jpg
  • श्री सौराज सिंह मलिक एवं पुत्री अभीप्रीत मलिक : उत्तराखंड जाट भवन बच्चों के लिए भी भावना का केंद्र बन गया है। श्री सौराज सिंह मलिक जी की साढ़े पांच साल की बेटी अभीप्रीत मलिक ने अपनी गुल्लक में जमा की हुई धनराशि रू 1,00,000/- ( एक लाख रुपये) उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान में दिए । देहरादून में सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी के घर के पास वाले चौराहे का नाम उनके नाम से ही "मलिक चौक " है। जो जाट समाज के लिए सम्मान की बात है. श्री सौराज सिंह मलिक जी ने उत्तराखंड जाट भवन में जमीन व निर्माण में बेटी अभिप्रीत मालिक से अलग रू 1,61,000/- ( एक लाख इकसठ हजार रुपये )का योगदान कर दिया है औ ररू 2,01,000/-का योगदान करने की घोषणा की है। सम्मानित मलिक परिवार से उत्तराखंड जाट भवन में बेटी अभीप्रीत मलिक सहित टोटल रू 4,61,000/-(चार लाख इकसठ हजार रुपये) का योगदान हो जाएगा जिसके लिए उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद
Naveen Tomar son of Harveer Singh Tomar.jpg
  • श्री नवीन तोमर जी (बबलू) पुत्र स्व• चौधरी हरवीर सिंह (चौधरी हरवीर सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष - उत्तराखंड जाट महासभा पद पर रहते जाट महासभा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया था उत्तराखंड जाट महासभा संगठन हमेशा उनका ऋणी रहेगा) चन्द्रमणी चोयला , देहरादून, उत्तराखंड, (ग्राम- बावली, जिला- बागपत, यूपी, ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 101000/- (एक लाख एक हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री नवीन तोमर जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद
Satendra Singh Tarar.jpg
  • श्री सतेन्द्र सिंह तरार जी 636, क्रष्णा मार्केट, सुभाष नगर, देहरादून, उत्तराखंड. ग्राम: सिक्का सिलावर, जिला - शामली, यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 51000/-( ईक्यावन हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री सतेन्द्र सिंह तरार जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद
Harpal Singh Dehradun.jpeg
  • श्री हरपाल सिंह जी (ऑडिटर- उत्तराखंड जाट महासभा ) ए-25, शिवलोक कॉलोनी ,रायपुर रोड, देहरादून ,उत्तराखंड ( ग्राम- भोगी, फतेहपुर, जिला -बिजनौर ,यू पी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में टोटल रु 1,01,000 /- (एक लाख एक हजार रुपये) का दानस्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री हरपाल सिंह जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार
Uttarakhand Jatmahasabha Selakui.jpeg
  • उत्तराखंड जाट महासभा सेलाकुई (राजस्थान, हरियाणा) के सम्मानित सदस्यों की ओर से रुपए 1,31,000/- (एक लाख इक्तीस हजार रुपये) का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान स्वरूप योगदान दिया गया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट महासभा सेलाकुई (राजस्थान ,हरियाणा )के सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद
  • श्री भंवरलाल जी बुरड़क, पवन मार्बल, हरिद्वार वाईपास रोड, देहरादून, उत्तराखंड (गाँव-मान्डौता, जिला- सीकर, राजस्थान) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹21, 000/- (इक्कीस हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री भंवरलाल जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
SP Singh Dehradun.jpeg
  • श्री एस पी सिंह जी (चेयरमैन- भारत रिसोर्ट) 34/2 ओल्ड मसूरी रोड,देहरादून उत्तराखंड, (गाँव- किरठल,जिला बागपत,यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 1,00,000/- ( एक लाख रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया। श्री एस पी सिंह जी ने पूर्व घोषणानुसारआज की धनराशि को मिला कर ₹5,00,000/- (पांच लाख रुपये ) का योगदान कर दिया है। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री एस पी सिंह जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार

बाहरी कड़ियाँ

Gallery

संदर्भ


Back to Jat Organizations