Manmohan Singh

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ch. Manmohan Singh

Ch. Manmohan Singh (चौधरी मनमोहन सिंह) is a social worker from Jammu and Kashmir. He is Jammu and Kashmir state president of All India Jat Mahasabha. He has sincerely worked for the interests of Jat Community in Jammu and Kashmir. His Mob:91-9419196226

जीवन परिचय

Ch Manmohan Singh. S/o Lt. Sh Sansar Singh two time Mayor of Jammu and Ex. Vice-Chairman State Medical Supply Corp. J&K Govt. of the status of Minister of State J&K Govt. He is State President Akhil Bhartiya Jat Mahasabha J&K from last five years.

जम्मू कश्मीर में बसे जाट समुदाय के मसले

अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह जी एवं जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मनमोहन सिंह जी ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर में बसे जाट समुदाय के मसले उठाए जैसे सीमा पार से गोलीबारी होने पर अक्सर जाट समुदाय के लोग घायल हो जाते है उनका सैनिक अस्पताल में इलाज किया जाए और मृतको को 2 लाख की जगह 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए जिस पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने इस मुलाकात को सकारात्मक लेते हुए गोलीबारी में 50% से अधिक घायलों का सैनिक अस्पताल में इलाज कराने की मांग मानी और कहा कि जिनकी गोलीबारी में जान चली जाती है उनके परिजनों को भी पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा।

कोटा युवक युवती परिचय सम्मेलन - 2022

कोटा युवक युवती परिचय सम्मेलन - 2022 में चौधरी मनमोहन

युवक युवती परिचय सम्मेलन जाट समुदाय में वैवाहिक बंधन में बंधने की एक अच्छी पहल: चौधरी मनमोहन

कोटा, 20 दिसंबर 2022: अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष और जम्मू के पूर्व मेयर चौधरी मनमोहन सिंह ने कहा है कि 'युवक युवती परिचय सम्मेलन' जाट समुदाय के युवाओं के बीच शादी की गांठ बांधने के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है, जिससे माता-पिता को अपने बच्चों की शादी में आने वाली समस्या में राहत मिलेगी। जाट नेता ने यह बात राजस्थान के कोटा में आयोजित 'युवक युवा परिचय सम्मेलन' में भाग लेने के दौरान कही, जिसमें वे मुख्य अतिथि थे। मैडम अलका बलराम क्षत्रिय, पूर्व सांसद गुजरात गुजरात सम्मानित अतिथि थीं। सम्मेलन का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता सी बृजेश चौधरी, जसवंत सिंह और उनकी टीम द्वारा किया गया था, मंच का संचालन डॉक्टर राजबीर सिंह द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों के विवाह को सुविधाजनक बनाने के अलावा समाज के सामने आने वाले कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था।

इस अनोखे युवक युवती परिचय सम्मेलन में 200 से अधिक परिवारों के युवाओं ने अपने माता-पिता के साथ भाग लिया और यह एक सफल आयोजन साबित हुआ। आयोजन के दौरान मैच मेकिंग की कार्यवाही के समापन के बाद, प्रतिभागियों ने इस तरह के आयोजनों को एक नियमित विशेषता बनाने और विवाह संस्था को बढ़ावा देने और मजबूत करने के सामाजिक कारण में योगदान देने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों द्वारा आने वाले वर्षों में सम्मेलन को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए कई सुझाव दिए गए।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए, चौधरी मनमोहन सिंह ने इस तरह के आयोजनों के आयोजन को एक बहुत ही अच्छा कदम बताया, यह उन परिवारों की महत्वपूर्ण चिंता को संबोधित करता है, जो विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पढ़ रहे अपने बच्चों के लिए गठबंधन की तलाश में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने जाट समुदाय के माता-पिता को ऐसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया जो इस तरह के विवाह आयोजनों के उद्देश्य को प्राप्त करने की मूल कुंजी होगी। उन्होंने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए इसे मजबूत करने की सख्त आवश्यकता पर बल दिया।

अलका बलराम क्षत्रिय, पूर्व सांसद गुजरात, जो इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थीं, ने अपने संबोधन में शादी के बंधन में बंधने के लिए इस मैच मेकिंग पहल को जाट समुदाय के लिए एक बहुत ही स्वस्थ पहल करार दिया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश चौधरी और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल इस नेक प्रयास को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया, बल्कि यह भी कहा कि भविष्य में जब भी और जहां भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे, वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करेंगे.

न्यूयॉर्क के ऑस्टर बे टाउन का उच्चतम सम्मान प्रदान किया

चौधरी मनमोहन सिंह को न्यूयॉर्क के ऑस्टर बे टाउन का उच्चतम सम्मान प्रदान किया गया

जम्मू, 30 अगस्त 2023: जम्मू के पूर्व मेयर, चौधरी मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय जाट महासभा (एआईजेएमएस) के अध्यक्ष और भारतीय-अमेरिकन समुदाय के उच्च सम्मानित नेता, को न्यूयॉर्क के ऑस्टर बे टाउन के सर्वोच्च सम्मान का अवलंब किया गया है और इस संदर्भ में एक सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है।

सम्मान पत्र प्राप्त करने के बाद, चौधरी मनमोहन सिंह ने न्यूयॉर्क, यूएसए के ऑस्टर बे टाउन के प्रमुख भारतीय व्यापारी का विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके नाम का चयन उनके लिए किया जिसने Google, Facebook और अन्य भारतीय स्रोतों पर ध्यानपूर्वक और बुद्धिमत्ता से खोज की। उनमें से चौधरी मनमोहन ने उनका धन्यवाद दिया, जिनमें विमल गोयल अध्यक्ष ओमेगा कॉर्पोरेट हेड क्वार्टर, हैरी मल्होत्रा प्रशासनिक सहायक ऑस्टर बे टाउन, दीपक बंसल सहयोगी, अरविंद चौधरी, अजय चौधरी और सुमित सैम Google आर्किटेक्चर शामिल हैं।

इस 'सर्टिफिकेट ऑफ हॉनर' को ऑस्टर बे टाउन न्यूयॉर्क के सर्वोच्च कार्यरत परिषद द्वारा साइन किया गया है, सुपरवाइजर जोसेफ सलादीनो; काउंसिल मैन थॉमस पी. हैंड; काउंसिल महिला लौरा एल. मायर; काउंसिल मैन लुईस बी. इम्ब्रोतो; काउंसिल मैन स्टीवन एल. लाब्रिओला; काउंसिल महिला विकी वॉल्श और रिसीवर ऑफ टैक्स जेफ्री पी. प्रवातो की ओर से। उन सभी ने इस सांग्रहिकता के साथ प्रस्तुतीकरण को अपनी उपस्थिति से सजोवा दिया।

महत्वपूर्ण बात यह है कि चौधरी मनमोहन सिंह को देश के विभिन्न हिस्सों में उनके सामाजिक कार्यों के लिए पहले से ही कई पुरस्कार प्रदान किए गए थे।

यह उचित है कि ऑस्टर बे टाउन व्यक्तियों और संगठनों को इस सम्मानित पुरस्कार से सम्मानित करता है जो एक आदर्श के लिए खड़े होते हैं, या उनके दूसरों के हित के लिए काम करते हैं, जिन्हें पहचान और प्रशंसा के योग्य माना जाता है। सर्टिफिकेट ऑफ हॉनर में यह लिखा है, “ऑस्टर बे टाउन गर्वित है कि वे समुदाय के योगदान और पूर्व जम्मू (भारत) के मेयर, श्री चौधरी मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय जाट महासभा (एआईजेएमएस) के अध्यक्ष, एक अत्यंत सम्मानित भारतीय-अमेरिकन समुदाय नेता, जिनके प्रयास दूसरों की ओर से असामान्य और प्रमाणिक रहे हैं, की सम्मान करने में गर्व महसूस करता है।”

उसने चौधरी मनमोहन सिंह की तारीफ की और सराहा कि उन्होंने लॉन्ग आइलैंड का दौरा किया और स्थानीय, राज्य और संघीय सरकार और स्थानीय अधिकारियों के बीच स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा दिया और साथ ही उच्च शिक्षा मानकों को बढ़ावा देने और बच्चों के लिए बेहतर जीवन गुणवत्ता को प्रोत्साहित करने में उनके पेशेवर सफलता और नागरिक, सामुदायिक, सामाजिक और परोपकारी प्रयासों में खुद को शामिल करने की उनकी तैयारी की।

सर्टिफिकेट में उल्लिखित है कि ऑस्टर बे टाउन के आदर्श मंच पर चौधरी मनमोहन सिंह के सकारात्मक प्रभाव की आदर्श छायाचित्रण का आदरणीय और योगदानों की प्रतिष्ठा किया गया है, सदैव उनकी असामान्य और महत्वपूर्ण योगदानों को स्वीकृति और स्तुति से सम्मानित करता है।"

Issue of Barian village

Manmohan Singh with Barian village delegation

A delegation of large number of residents of Village Barian, Vijaypur, led by State President of All India Jat Mahasabha, Ch. Manmohan Singh, met with Jb.Farook Khan Sb., Advisor to Hon'Ble Governor Sh.Satyapal Malik ji to discuss an important issue which needed to be brought to the attention of the authority. Ch.Manmohan Singh informed Advisor Khan that in 1965, after being displaced, those 35 Families of Chhamb Sector were allotted land in Village Barian. The land was allotted according to the then set parameters by Govt officials. Div.commissioner that time, Sr.Sohan Singh ji, DC and Tehsildar at that time, choose these lands, had them plowed and ready for cultivation, all the expense of Govt and than declared these lands ready for transfer and so they handed the possession of lands to those 35 families in the year 1967. From 1967 to this date, these lands have remained in the possession of these present generation of those 35 families, they are cultivating these lands every season, and the girdawri duty is also in their names in revenue department records. At present, these people are being troubled for these particular lands. Govt had demarcated land for construction of AIIMS hospital adjoining to vill. Barian. And the prices of these lands have skyrocketed since then. Since then, some property dealers, out to take advantage of these villagers and make money of it, and with the help of some officials from Revenue department, have been troubling these people and questioning their rights to these lands. They claim these lands belong to them, irrespective of the name of these villagers in Girdawri documents since the time of their possession of lands. If these lands belong to those property dealers, then how do they explain the villagers using these lands for agricultural purposes for the past 52 years. In 1967, when these lands were granted to those families, there were 5-6 members to each families, which have now grown to 20-25 members, 2nd-3rd generation. How can Revenue Department, while having all the records, let these dealers harass these innocent villagers. Ch.Manmohan Singh requested Advisor Khan to conduct an enquiry about who from Revenue Department are involved or about to get involved in this malpractice and when they are found, they should be punished for their immoral and illegal conduct and misuse of their authority. Advisor Khan assured Ch.Manmohan Singh and the delegation, that he will attend to this matter personally and investigate the depth of involvement of Govt Official.

Ch Manmohan calls Jat community to get united for rights

UDHAMPUR: President All India Jat Maha Sabha and former Mayor Choudhary Manmohan Singh gave a clarion call to the community members to get united for fighting for the cause and rights of Jats especially to seek the OBC status. The Jat leader was addressing a meeting of the community members here at Tehsil Chenani. At the outset, the local community members lauded the President All India Jat Maha Sabha for his proactive role in highlighting the issues of the community at various forums and the significant role which he is playing to get the rights of the Jats without any compromise whatsoever. They said that in last hundreds of years no one has come to Chenani to listen to the plight of the community members but Ch Manmohan has took the initiative and is in the town to listen to the problems of the community members. They alleged that road infra is in shambles, there is acute shortage of water and people are reeling under poverty due to indifference of the government. “Despite the Gandola Project and KV school running in the area, the people here have been deprived of their rights with no benefits being extended to them”, they said adding that earlier many community members earned their livelihood by selling their farming produce (Vegetables) at the Tamatar Morh but after the launch of Chenani-Nashri Tunnel, this hope has also been dashed and there is no scope whatsoever for the regular income. “Government is not listening to the plight of people as it is bound to give some relief to people in lieu of setting up Gandola or other projects but to no avail”, they averred and urged their leader to raise their voice at the concerned quarters of the government. Upon this, Ch Manmohan asked them to get united under the umbrella of All India Jat Maha Sabha as presently the community is divided by their association with different political outfits. He said that the need of the hour is to leave aside the political affiliations and come under one platform to fight for the cause of the community with one voice. He said that first and foremost demand of the community should be the grant of OBC status because this can sort out many problems of the community especially the unemployment which is the main cause of worry for Jats. He urged the members to give wholehearted support to Jat Mahasabha to mount pressure on the government to mitigate the problems of the community. He said that the Mahasabha is making concerted efforts for getting the OBC status and for realizing this dream every single community member holds responsibility and therefore their support counts much. He said that the demand will be raised from every nook and corner of the UT to pressurize the government to pay heed without any delay.

Later, a committee was formed in which Babu Ram Choudhary (Ex serviceman) was elected as President while Vinod Kumar Choudhary (Tonu) Vice President, Madan Lal Choudhary General Secretary, Balbir Raj Secretary; Satpal Choudhary Cashier, Ch Ranjit Singh Youth President, Ch Rahul Singh Youth Vice President, Manohar Choudhary General Secretary and Ch Nanak Chand as Chairman of AIJMS Chenani Unit.

He asked the newly elected committee members to keep this thing in mind that unity of the community is the topmost priority and if they face any problem, the AIJMS is standing shoulder to shoulder with them.

The newly elected committee members assured to extend full support in strengthening the organization and also to work for getting OBC status as soon as possible. Among those who accompanied Ch Manmohan Singh include Ch Prem Pal, Ch Rattan Lal, Lect Girdhari Lal, Lecturer Surat Singh, Karnail Singh and Satish Choudhary.

Gallery

External links

References