Om Prakash Kadyan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dr Om Prakash Kadyan
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के सहायक प्रोफेसर डॉ भूपेंद्र सिंह का डॉ. ओमप्रकाश कादयान पर लिखा आलेख
Om Prakash Kadyan-137.jpg

Om Prakash Kadyan is an author, a painter, a photographer, a nature lover and explorer from Beri village in district Jhajjar, Haryana. He is a State awardee & a literary figure. According to a survey by 'Amar Ujala' News Paper he is at 29th rank out of 75 most popular personalities in Haryana.

हरियाणा साहित्य अकादमी का लख्मीचंद सम्मान

डॉ. ओमप्रकाश कादयान को हरियाणा साहित्य अकादमी का लख्मीचंद सम्मान: साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश कादयान को हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा लख्मीचंद सम्मान दिया गया है। मूल रूप से झज्जर जिले के गांव बेरी निवासी डॉ. ओमप्रकाश कादयान को अब तक करीब 40 से अधिक सम्मान मिल चुके हैं। हरियाणा साहित्य अकादमी, पंजाब साहित्य अकादमी, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में साहित्यिक सम्मान से नवाजा जा चुका है। उनके करीब 20 हजार से अधिक लेख छप चुके हैं। छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। दो पुस्तक जल्द ही आने वाली हैं। अमर उजाला से बातचीत में डॉ. ओपी कादयान ने कहा कि हर किसी को साहित्य से जुड़ना चाहिए। साहित्य से जीवन को निखार मिलता है। खासतौर पर विद्यार्थियों युवाओं को इसे जानना चाहिए। हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से उन्हें एक लाख रुपये नकद, शॉल, प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

स्रोत: अमर उजाला, 18.12.2016


दैनिक राष्ट्रीय समाचारपत्र अमर उजाला ने पिछले दिनों एक सर्वेक्षण करवाया था, जिसके तहत हरियाणा भर से 75 चर्चित चेहरे चुने गए। इसमें 29 वां नाम डॉ. ओमप्रकाश कादयान का है।

Gallery

External links

References


Back to The Authors