Ram Singh Jat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Havildar Ram Singh Jat, 22 Jat

Ram Singh Jat (Havaldar) became martyr of casualty on 02.09.2017 in Leh. He was from Gyanpura village in tahsil Bansur of Alwar district Alwar, Rajasthan.

Unit – 22 Jat Regiment

हवलदार राम सिंह जाट

हवलदार राम सिंह जाट

3193525L

वीरांगना - श्रीमती कमोद देवी

यूनिट - 22 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन रक्षक (J&K)

हवलदार राम सिंह राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील के ज्ञानपुरा गांव (ज्ञानपुरा गांव में कीरों की ढाणी) निवासी थे। वर्ष 2001 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 22 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था।

अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वह हवलदार के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 2017 में वह "ऑपरेशन रक्षक" में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। जुलाई 2017 में वह अवकाश पर घर आए थे और 11 अगस्त 2017 को एक माह का अवकाश व्यतीत कर पुनः लेह में तैनात बटालियन में गए थे।

2 सितंबर 2017 को प्रातः लगभग 10:00 बजे लेह सेक्टर में हुई फायरिंग के समय पैर रपट जाने से वह गिर गए थे। उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सैन्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मध्यान्ह के समय वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

चित्र गैलरी

स्रोत

रमेश शर्मा

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs