Tulcha Ram Siyag

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Tulcha Ram Siyag

Tulcha Ram Siyag (Subedar) (21.01.1979 - 21.11.2021) became martyr on Siachin Glacier on 21.11.2021 due to adverse climatic conditions. He was from Kedli village in Nokha tahsil of Bikaner district in Rajasthan. Unit: 2 Rajputana Rifles.

सूबेदार तुलछाराम सियाग

सूबेदार तुलछाराम सियाग

21-01-1979 - 21-11-2021

वीरांगना - श्रीमती पुष्पा देवी

यूनिट - 2 राजपुताना राइफल्स

ऑपरेशन मेघदूत (सियाचिन)

सूबेदार तुलछाराम का जन्म 21 जनवरी 1979 को राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के केडली गांव में श्री नारायण राम सियाग एवं श्रीमती जेता देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात अक्टूबर 1996 में वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 2 राजरिफ बटालियन में राइफलमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में भिन्न-भिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वह सूबेदार के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 2021 में वह सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में ऑपरेशन मेघदूत में तैनात थे। 21 नवंबर 2021 को जलवायु की अति कठोर व घोर विषम परिस्थितियों में दृढ़ निश्चय के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए, आकस्मिक हिमस्खलन होने से हिम में दब जाने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

सूबेदार तुलछाराम के जसकरण व हर्ष दो पुत्र हैं।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs