सुपर चुटकला !!!!!!!!

राष्ट्रपति : मैं... . . . .

पासवान: "मैं, रामविलास पासवान, शपथ लेता हूं कि सरकार किसी की भी बने, मैं शपथ लेता रहूंगा।"
 
Last edited:
डॉक्टर: कैसे आना हुआ?
मरीज: डॉक्टर साहब, तबीयत ठीक नहीं है,लीवर में दर्द हो रहा है।
डॉक्टर: दारु पीते हो?
मरीज: हाँ, पर छोटा पैग ही बनाना।
 
आधी रात को पत्नी पति से -" उठो जी ! घर में चोर घुस आया है, दूसरे कमरे में टंगे तुम्हारे शर्ट की जेबें टटोल रहा है।"


पति - "मुझे जगाने की क्या आवश्यकता है? यह तुम दोनों का आपसी मामला है।"
 
संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला:- "नया फोन कब ख़रीदा?"


संता:-" नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।"


बंता:-"गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?"


संता -" रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते ! आज मौका मिला, उठा लाया।
 
डायरेक्टर : फिल्म में कुछ मसाला होना चाहिए।


सूरज आर. बड़जात्या : ठीक है mdh वाले बूढ़े की स्पेशल अपियेरेन्स रख दो फिल्म में।
 
एक महात्माजी किसी महफ़िल में गए तो वहाँ सब उनका मज़ाक उड़ाने लगे।


महात्माजी ने कहा : देखो बालको हम सन्यासियों का मज़ाक ना उड़ायें।


लोग फिर भी ना माने और जोर- जोर से हँसने लगे।


यकायक उन सब को दिखना बन्द हो गया।


वो सब बाबा के पास गए एवँ प्रार्थना करने लगे : बाबाजी हमें क्षमा कर दें।


बाबा ने उन सबको बहुत डाँटा और बोले:-
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
"लाईट चली गयी है। कोई जेनेरेटर चालू करो, मुझे भी नहीं दिखाई दे रहा।"
 
धोनी: डार्लिंग मुझे पद्मभूषण मिलने वाला है।


साक्षी धोनी: मुझे पद्मभूषण नहीं "आभूषण" चाहिए !!!!
 
राहुल- मम्मी कल से मै चाय बनाऊंगा.
सोनिया- क्यों?
राहुल-चाय से मेमोरी तेज़ होती हैं।
सोनिया- वो कैसे?

राहुल- चाय वाले अंकल आज बिना पढ़े भाषण दे रहे थे।
 
एक मारवाड़ी अपनी पत्नी से : "आज सज-धज के कठे जारी स?
पत्नी : आत्महत्या करण जारी हूँ।
मारवाड़ी :तो इत्तो मेकप क्यों करयो है?
पत्नी : काल अखबार म म्हारो फोटु भी तो छपसी।
 
कोयल कौवे से : तुमने अभी तक विवाह क्यो नहीं किया?


कौवा : बिना विवाह के ही जीवन में इतनी काँव-काँव है, विवाह के बाद जाने कितनी काँव-काँव होगी.
 
मरीज : मुझे बीमारी है, खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं.

डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
 
मरीज:मुझे बीमारी है"खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं.

डाक्टर:सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
 
2चूहे पेड़ पर बैठे थे, नीचे से गुजरते हुए हाथी पर एक चूहा गिर गया.
दूसरा चूहा बोला: दबाकर रख दे साले को, डर मत बैठा हूं मैं.
 
एक सीनियर सिटीजन अपनी नई कार १०० की स्पीड में चला रहे थे। चलते-चलते उन्होंने शीशे में देखा कि पुलिस की एक गाड़ी उनके पीछे लगी हुई है। उन्होंने कार की स्पीड बढ़ा दी १४० फिर १५० और फिर १६०.....।


अचानक उन्हें स्मरण हुआ कि इन हरकतों के लिहाज से वे बहुत वृद्ध हो चुके हैं एवँ ऐसी हरकतें उन्हें अब शोभा नहीं देतीं।


उन्होंने सड़क के किनारे कार रोक दी तथा पुलिस की प्रतीक्षा करने लगे।


पुलिस की गाड़ी निकट आकर रुकी एवँ उसमें से इंस्पेक्टर निकलकर उस बुजुर्ग महाशय के पास आया।
उसने घड़ी में समय देखा और बुजुर्ग से कहा : "मेरी शिफ्ट समाप्त होने में केवल १० मिनट शेष हैं। आज शुक्रवार है और शनिवार, रविवार मेरा अवकाश है। इतनी स्पीड से कार चलाने का यदि आप मुझे कोई ऐसा कारण बता सकें, जो मैंने आज तक नहीं सुना हो, तो मैं आपको छोड़ दूँगा।"


बुजुर्ग ने बहुत गंभीर होकर इंस्पेक्टर की ओर देखा और कहा : "वर्षों पहले मेरी पत्नी एक पुलिसवाले के साथ भाग गयी थी। मैंने सोचा कि तुम उसे लौटाने आ रहे हो।"
 
एक व्यक्ति लंगड़ाता हुआ जा रहा था , और उसके कपड़े फटे हुए थे। दूसरे व्यक्ति ने पूछा: क्या हुआ भाई? यह हालत कैसे हुई तुम्हारी?
पहला : क्या बताऊं यार, पत्नी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी!
दूसरा : कैसी तरकीब?
पहला : पत्नी ने मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था।
मैं वापस आ रहा था तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुझे "आप '' का कार्यकर्ता समझ लिया।
 
ऑपरेशन के बाद पप्पू -: डॉक्टर साहब, अब क्या मैं रोगमुक्त हूँ?.तभी एक आवाज आई -: बेटा, डॉक्टर तो नीचे रह गया मैं तो चित्रगुप्त हूँ.
 
टीचर- बताओ बच्चो, वास्को-डी-गामा भारत कब आया था?
छात्र - जी सर्दियों में?
टीचर - कैसे पता चला?
छात्र - जी फोटो में कोट पहन रखा था उसने।
 
संता-कौन सी जाति (कास्ट) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं?


बंता :बनिए।


संता :वो कैसे?


बंता :हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक "बनिए"।
 
पति -( पत्नी से बोला ) आज सुबह न मालूम किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना नसीब नहीं हुआ ?
पत्नी बोली - मेरी मानो , बेडरुम में लगे आइने को हटा दो , वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी |
 
मित्र विवाह के अगले दिन अचानक अपनी पत्नी को पीटने लगा।लोगों ने पूछा तो बोला इसने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है मुझे वश में करने के लिए।


पत्नी रोते हुए क्रोध में बोली- वो ताबीज़ नहीं टी बैग है गँवार।
 
Top