Azad Singh Dalal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Azad Singh Dalal

Azad Singh Dalal (Asst Commandant) (b.-m.13.06.1999) was from Jakhauda village, near Bahadurgarh, in Jhajjar district of Haryana. He became martyr on 13.06.1999 at Gandarbal, Jammu and Kashmir, fighting with militants. He was in 141th Vahini, BSF.

असिस्टेंट कॉमेडेंट आजाद सिंह दलाल

असिस्टेंट कॉमेडेंट आजाद सिंह दलाल

वीरांगना - श्रीमती अलका देवी

यूनिट - 141वीं वाहिनी

सीमा सुरक्षा बल (BSF)

असिस्टेंट कॉमेडेंट आजाद सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के जाखौदा गांव में, श्री लायकराम दलाल के घर में हुआ था।

कारगिल युद्ध के समय वह श्रीनगर में तैनात थे। गांदरबल में घुसपैठियों की सूचना मिली तब आजाद सिंह छुट्टी पर थे। जिस वक्त उन्हें घुसपैठियों की जानकारी मिली, उस समय वह श्रीनगर में अपनी पत्नी अलका दलाल व सात माह के पुत्र के साथ पार्क में घूम रहे थे। सूचना मिलते ही वह परिवार को पार्क में छोड़कर ही अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो गए।

12/13 जून 1999 की रात्रि उन्होंने अपनी टीम के साथ सर्च अभियान चलाया। तभी घुसपैठियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी। इस भीषण मुठभेड़ में, अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से लड़ते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

उनकी पत्नी श्रीमती अलका अधिवक्ता हैं। वह अपने पुत्र कोणार्क के साथ गुरुग्राम में रहती हैं।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs