Hanuman Singh Bhamu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Hanuman Singh Bhamu (कुंवर हनुमानसिंह भामू) from Bamuon Ki Dhani, Sikar, Rajasthan, was a Freedom Fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवर हनुमानसिंह जी भामुओं की ढाणी - [पृ.480]: आपका जन्म चौधरी बालूराम जी के घर में हुआ है।आप इस समय करीब 35-36 साल के हैं।

आपने पहले जयपुर की आर्म्ड फोर्स में तीन-चार साल तक नौकरी भी की है। आप अच्छे घर में पैदा हुए हैं। आपके साथ ठिकाने खंडेला पानाखुर्द के राजा जी ने काफी मुकदमा लड़ा था। उसमें आप को काफी नुकसान हुआ था। परंतु जीत आपकी ही हुई थी। अभी संवत 1999 की साल में राजा जी खंडेला पानाखुर्द ने करीब 150 आदमी हमला करने और ढाणी को लूटने भेजे थे। आपस में भिड़ंत होने पर 150 आदमियों को मार भगाया और उनकी कई लाठी व 3 ऊंट भी रख लिए थे। परंतु साहू के थानेदार रामलाल ने धोखा देकर ऊंट व ठिकाने वालों के साफे लकड़ी आदि वापस दिला कर दोनों फकीरों पर बल्लवे का केश दायर कर दिया। इसके बाद खंडेलसर रायपुरा के भोमिया भी चढ़कर आए। परंतु हार नहीं थी। अब आपके पिताजी व अन्य छोटे भाइयों पर व भतीजों पर ठिकाने और भोमियों की तरफ से 10 मुकदमे चल रहे हैं।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters/The Martyrs [[Category:Jats From Sika