Moda Ram Khatkar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Moda Ram Khatkar

Moda Ram Khatkar (Grenadier) (1942 - 10.09.1965) is martyr of Indo-Pak War-1965. He became martyr on 10.09.1965 fighting with Pakistan Army at Chak Kripal in Jodiyan Sector. He was from village Tilanesh, tahsil Degana, district Nagaur, Rajasthan.

ग्रेनेडियर मोडाराम खटकड़ का परिचय

ग्रेनेडियर मोडाराम खटकड़

1942 - 10-09-1965

वीरांगना - स्व. श्रीमती गलकऊ देवी

यूनिट - 2 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

ऑपरेशन रिडिल

भारत-पाक युद्ध 1965

ग्रेनेडियर मोडाराम खटकड़ का जन्म वर्ष 1942 में राजस्थान के नागौर जिले की डेगाना तहसील के तिलानेश गांव में चौधरी श्री पूसाराम खटकड़ एवं श्रीमती बाली देवी के परिवार में हुआ था। वर्ष 1962 में वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में ग्रेनेडियर के पद पर भर्ती हुए थे।

ऑपरेशन रिडिल में 9/10 सितंबर 1965 की रात 28 इंफेंट्री ब्रिगेड की कमान में जोड़ियां सेक्टर में चक कृपाल पर कब्जे की लड़ाई में दुश्मन के तोपखाने व मीडियम मशीनगनों की घातक गोलाबारी में भी अदम्य साहस एवं वीरता से लड़ते हुए ग्रेनेडियर मोडाराम वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस भीषण लड़ाई में ग्रेनेडियर मोडाराम सहित 14 जवान वीरगति को प्राप्त हुए, 46 घायल हुए व 12 लापता हो गए थे।

इस मोर्चे पर बलिदान हुए ग्रेनेडियर मोडाराम खटकड़ व अन्य जवानों के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs