Raghubir Singh Tewatiya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Raghubir Singh Tewatiya

Raghubir Singh Tewatiya (22.03.1966 - 15.03.2000) became martyr of militancy on 15.03.2000 during Operation Rakshak at Badampur in Jammu and Kashmir. Unit: 7 Jat Regiment/5 Rashtriya Rifles. He was from Sotai village in Ballabhgarh tahsil of Faridabad district, Haryana.

नायक रघुबीर सिंह तेवतिया

नायक रघुबीर सिंह तेवतिया

22-03-1966 - 15-03-2000

वीरांगना - श्रीमती मेमवती देवी

यूनिट - 7 जाट रेजिमेंट/5 राष्ट्रीय राइफल्स

ऑपरेशन रक्षक 2000

नायक रघुबीर सिंह का जन्म 22 मार्च 1966 को हरयाणा के फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ तहसील के सोतई गांव में हुआ था। बाल्यावस्था से ही वह सेना में भर्ती होने के प्रति अति उत्साहित रहते थे। अतः कठिन परिश्रम के पश्चात 1 अगस्त 1983 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रगंरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 7 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी मूल बटालियन में भिन्न-भिन्न स्थानों और परिचालन परिस्थितियों में सेवाएं देते हुए वह नायक के पद पर पदोन्नत हो चुके थे।

वर्ष 2000 में उनकी बटालियन को जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद विरोधी अभियानों 5 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था। कारगिल युद्ध के पश्चात कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी घटनाएं अत्यधिक बढ़ गईं थी।

15 मार्च 2000 को कश्मीर के बादामपुर में आतंकवादियों की उपस्थिति से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर 5 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की एक टुकड़ी ने आतंकवादियों को घेर लिया। नायक रघुबीर सिंह भी इस टुकड़ी के सदस्य थे। आतंकवादी एक खंडहर में छिपे हुए थे। नायक रघुबीर सिंह अपने साथियो के साथ सतर्क हो गए।

दोनों ओर से वहां भयानक गोलीबारी हुई। इस टुकड़ी ने एक-एक करके चार आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादी मरे हैं या नहीं ये सुनिश्चित करने और उनके हथियार प्राप्त करने के लिए नायक रघुवीर सिंह उस खंडहर में चले गए किंतु उनमें से आतंकवादी घायल होने के पश्चात भी जीवित था।

नायक रघुबीर सिंह जब उस आतंकवादी की राइफल लेने आगे बढ़े, तो वह आतंकवादी सक्रिय हुआ और उनकी छाती में गोली मार दी। गोली लगने के पश्चात भी नायक रघुबीर सिंह ने उस आतंकवादी को ढेर कर दिया। घायल नायक रघुबीर सिंह को उनके साथी पांच किलोमीटर तक सेना के ट्रक में लाए। तत्पश्चात उन्हें हेलिकाप्टर से श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां वीरगति को प्राप्त हो गए।

नायक रघुबीर सिंह के सम्मान में, सोतई गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद रघुबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोतई रखा गया है। यहीं उनका स्मारक बनवाया गया है।

नायक रघुबीर सिंह तेवतिया के बलिदान को भारत में युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा। 💐🙏💐 जय हिंद!! जय जवान!!

शहीद को सम्मान

नायक रघुबीर सिंह के सम्मान में, सोतई गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद रघुबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोतई रखा गया है। यहीं उनका स्मारक बनवाया गया है।

गैलरी

स्रोत

संदर्भ

Back to The Martyrs