Ram Kumar Singh Rathi

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Naik Ram Kumar Singh Rathi, Shaurya Chakra

Ram Kumar Singh Rathi (Naik) became martyr of militancy on 15.04.1993. He was awarded Shaurya Chakra (posthumous) for his act of bravery. He was from Purkhas village in Gannaur tahsil of Sonipat district in Haryana.

Unit - HQ 192 Mount Brigade/ 3 Rajputana Rifles

नायक राम कुमार सिंह राठी

नायक राम कुमार सिंह राठी

2877958P

शौर्य चक्र (मरणोपरांत)

वीरांगना - श्रीमती उर्मिला देवी

यूनिट - HQ 192 माउंटेन ब्रिगेड/ 3 राजरिफ

आतंकवाद विरोधी अभियान

नायक राम कुमार सिंह का जन्म श्री जय करण राठी एवं श्रीमती अमरती देवी के घर में हुआ था। वह हरियाणा के सोनीपत जिले के पुरखास गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट की 3 बटालियन में सेवारत थे।

वर्ष 1993 में वह 192 माउंटेन ब्रिगेड मुख्यालय में तैनात थे। 15 अप्रैल 1993 को एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया।

26 जनवरी 1994 को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरांत "शौर्य चक्र" सम्मान दिया गया।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs