Salkanpur
Salkanpur (सलकनपुर) is a village in Dhar tahsil in Dhar district in Madhya Pradesh.
Jat Gotras
History
श्री गोपाल जी डांगा, बाबूलाल जी डांगा, विष्णु जी डांगा, एवं समाजसेवी तथा जाट सभा धार एवं विवाह समिति के सक्रिय सदस्य बालाराम जी (फौजी) डांगा ( भूतपूर्व सैनिक) की परम पूजनीय माता स्वर्गीय.श्रीमती धापू बाई निवासी ग्राम सलकनपुर ,तहसील धार, जिला धार (म.प्र) की 103 वर्ष की उम्र में दिनांक 15/5/21 शनिवार को दुखद निधन हो गया था! समस्त डांगा परिवार द्वारा कोरोना काल( लॉकडाउन )में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए परिवार में ही सामाजिक रीति रिवाज से संक्षिप्त रूप से पगड़ी रस्म का आयोजन कर अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में रुपए.11000 जाट सभा जिला धार (म.प्र), रुपए. 11000 जाट धर्मशाला सलकनपुर एवं रुपए.2100 ग्राम जेतपुरा तहसील धार मैं नवनिर्मित सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर के भंडारे में तथा नित्य प्रसाद समाज कल्याण समिति धार द्वारा प्रतिदिन जो गरीबों को निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है वहां पर 2 कट्टे चावल हेतु रुपए.900 दान में प्रसाद वितरण हेतु दिए गए हैं! इस प्रकार डांगा परिवार ने रुपया.25000 दान देकर मां की स्मृति में पुनीत कार्य किया गया है ! जाट सभा जिला धार, जाट धर्मशाला सलकनपुर, मंदिर निर्माण समिति जेतपुरा एवं नित्य प्रसाद समाज कल्याण समिति धार की ओर से ग्राम सलकनपुर तहसील धार जिला धार के डांगा परिवार का बहुत-बहुत आभार!
Notable persons
- Moti Lal Jhinjhwaria: Adhyaksh Vir Tejaji Samuhik Vivah Samiti Dhar Madhya Pradesh.
- Punam Chand Bhakar: Social Worker
- Gopal Jat - Advocate
- Bhupendra Danga - Army
- Sita Ram Latiyal - Donor
- Mohan Rad Farmer
Gallery
-
जाट समाज के कर्मठ समाज सेवी और दानदाता जो जाट समाज धार की नीव रहे जिन्होंने समाज के लिए हर समय तन मन धन से सहयोग किया. श्री मोतीलाल जी झिंझवाड़िया बा निवासी ग्राम सलकनपुर का दिनांक 5 फरवरी 2024 को स्वर्गवास हो गया. श्री मोतीलाल जी झिंझवाड़िया बा का जाना जाट समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
External links
References
Back to Jat Villages