Shribhoja

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Shrivijaya (श्रीविजय) is today's Palembang of Sumatra, visited by Chinese Buddhist monk Itsing.

Origin

Variants

History

Sanfotsi = Shribhoja

Sanfotsi (Chinese: 三佛齊; pinyin: Sānfóqí), also written as Sanfoqi, was a wealthy trading polity in Southeast Asia mentioned in Chinese sources dated from the Song dynasty circa 12th century. In 1918, George Cœdès concluded that Chinese forms of San-fo-ts'i (Sanfoqi), Fo-ts'i (Foqi), Fo-che (Foshi), Che-li-fo-che (Shilifoshi), which correspond to Arabic Sribuza and can be reconstructed as Śribhoja, are names referring to the Srivijaya empire, located in Palembang, South Sumatra, in present-day Indonesia.[1]

Sanfotsi as a state is recorded in many accounts, the majority of which are from Chinese sources such as the Chinese annals Chu-fan-chi written by Chau Ju-kua, and Ling-wai tai-ta by Chou K'u-fei (Chinese: 周去非; pinyin: Zhōu Qùfēi; Wade–Giles: Chou Ch'ü-fei).

श्रीभोज

श्रीभोज (AS, p.922) : श्रीभोज अथवा 'श्रीविजय' सुमात्रा का एक ऐतिहासिक नगर। 7वीं शती ई. में इस देश की राजधानी 'भोज' नामक नगर में थी। इस तथ्य का उल्लेख चीनी यात्री इत्सिंग ने किया है, जो सुमात्रा होते हुए भारत (672 ई. में) पहुंचा था। [2]

भोज

भोज (AS, p.679) : श्रीभोज अथवा 'श्रीविजय' की राजधानी 'भोज' नामक नगर में थी। जिसका उल्लेख चीनी यात्री इत्सिंग (671 ई.) ने किया है. [3]

श्रीविजय

विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है ... श्रीविजय (AS, p.924) सुमात्रा (इंडोनेशिया) द्वीप में बसा हुआ सर्वप्रथम भारतीय उपनिवेश, जिसका वर्तमान नाम 'पेलंबंग' है। इस राज्य की स्थापना चौथी शती ई. में या उससे भी पहले हुई थी। सातवीं शती में 'श्रीविजय' या 'श्रीभोज' वैभव के शिखर पर था। 671 ई. में चीनी यात्री इत्सिंग श्रीभोज (=श्रीविजय) होते हुए भारत आया था। उसने यहां की राजधानी 'भोज' लिखी है। इस समय इसके अधीन एक अन्य हिन्दू राज्य 'मलयू' तथा निकटवर्ती द्वीप 'बांका' भी थे। 684 ई. में श्रीविजय पर बौद्ध राजा या उसके उत्तराधिकारी ने जावा के विरुद्ध सैनिक अभियान भेजा था और एक घोषणा प्रचारित की थी, जिसकी दो प्रतिलिपियां प्रस्तर लेखों के रूप में आज भी सुरक्षित हैं। चीनी यात्री इत्सिंग के लेख के अनुसार श्रीविजय बौद्ध संस्कृति तथा शिक्षा का केन्द्र था। श्रीविजय के राजा के पास व्यापारिक जलयानों का एक बड़ा बेड़ा था, जिससे भारत और श्रीविजय के बीच व्यापार होता था। 7वीं शती ई. में मलय प्रायद्वीप में भी श्रीविजय की राज्य सत्ता स्थापित हो गई थी। श्रीविजय का नामांतर 'श्रीविषय' है।

External links

References

  1. Michel Jacq-Hergoualc'h (2002). The Malay Peninsula: Crossroads of the Maritime Silk-Road (100 Bc-1300 Ad). BRILL. p. 234. ISBN 9004119736.
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.922
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.679
  4. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.924