Dinesh Kumar Poonia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dinesh Kumar Poonia

Dinesh Kumar Poonia (Naik) (05.11.1969 - 02.01.2002) martyred on 02.01.2002 in Rajauri district of Jammu and Kashmir fighting with the militants. He was from Punia Ki Dhani of village Sonthli in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Unit - 9 Jat Regiment

नायक दिनेश कुमार पूनियां

नायक दिनेश कुमार पूनियां 3182424 05-11-1969 - 02-01-2002 वीरांगना - श्रीमती शारदा देवी यूनिट - 9 जाट रेजिमेंट ऑपरेशन पराक्रम

नायक दिनेश कुमार का जन्म 5 नवंबर 1969 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के बुगाला गांव क्षेत्र में पूनियां की ढाणी तन सौंथली में सूबेदार मामचंद पूनियां (1 जाट एलआई) एवं श्रीमती सुंदरी देवी के घर में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 9 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए व क्रमशः पदोन्नत होते हुए वह नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर आत्मघाती आक्रमण के पश्चात भारत ने पाकिस्तान पर आतकंवादियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए और दोनों देशों के मध्य युद्ध की स्थितियां निर्मित हो गई। परिणामस्वरूप 1971 के युद्ध के पश्चात दोनों देशों की सीमाओं पर भारी सैन्य संकेंद्रण हुआ था।

जनवरी 2002 में नायक दिनेश कुमार अपनी बटालियन के साथ ऑपरेशन पराक्रम में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोल पोस्ट पर तैनात थे।

2 जनवरी 2002 को पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए, असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए नायक दिनेश कुमार बलिदान हुए थे।


शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs