Ganga Ram Bana

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Ganga Ram Bana

गंगाराम बाना (1971 -2005) (Ganga Ram Bana) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की Baytoo तहसील के पूनियों का तला गाँव में 12 दिसंबर 1971 को उमाराम बाना के घर हुआ.

आपने शिक्षा स्थानीय विद्यालय से प्राप्त की.

जनवरी 1992 में बाड़मेर पुलिस में बतौर सिपाही न. 769 चयन हुआ. आप 2005 में पचपदरा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कल्यानपुर में कार्यरत थे. विश्व प्रसिद्ध काले हिरणों के आखेट क्षेत्र डोली-धवा इसी पुलिस चौकी के तहत आते हैं. यहाँ शिकारी शिकार का बहुत प्रयास करते हैं.

1 अगस्त 2005 की आधी रात को पुलिस निरीक्षक चिमनाराम धतरवाल की अगुवाई में पुलिस दल ने शिवनगरी चौराहे पर नाकेबंदी कर राखी थी. उसी समय एक जीप तेज गति से निकली. पुलिस दल ने जीप का पीछा किया. रात 1.30 बजे पुलिस पार्टी ने पीछा कर गाडी रोकली. गाडी में सवार लोग भागने लगे. गंगाराम बाना ने भागते लोगों को दबोचना चाहा तो अभियुक्तों ने गंगाराम बाना पर गोली चलादी और वह शहीद हो गए. पर्यावरण प्रेमी गंगाराम बाना ने हिरणों की खातिर प्राण दिए. इन्हें मरणोपरांत 26 जनवरी 2007 को सरकार ने उन्हें राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 122-123

Back to The Brave People/Back to The Martyrs