Hema Ram Nitharwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Paratrooper Hemaram Nitharwal, 10 Para

Hema Ram Nitharwal (01.08.1977 - 20.09.1997) became martyr on 20-09-1997 in Kupwara district of Jammu and Kashmir fighting with militants. He was from Basri Kalan village in Danta Ramgarh tehsil of Sikar district in Rajasthan. Unit: 10 Para SF (Desert Scorpion)

पैराट्रूपर हेमाराम निठारवाल

पैराट्रूपर हेमाराम निठारवाल

01-08-1977 - 20-09-1997

सर्विस नं - 13620813P

वीरांगना - श्रीमती विमला देवी

यूनिट - 10 पैरा SF (Desert Scorpion)

आतंकवाद विरोधी अभियान

पैराट्रूपर हेमाराम का जन्म 1 अगस्त 1977 को राजस्थान के सीकर जिले की दांता रामगढ़ तहसील के बासड़ी कलां गांव में श्री कानाराम निठारवाल एवं श्रीमती बरजी देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 28 जून 1995 को वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 10 पैरा बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1997 में वह जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुपवाड़ा जिले में तैनात थे। 19/20 सितंबर 1997 की रात्रि में पैराट्रूपर हेमाराम के सैन्यदल को निकट के एक गाँव में छः आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके दल ने संदिग्ध घरों को घेर लिया। खोज आरंभ करते ही आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी आरंभ कर दी।

भीषण मुठभेड़ पेट में गोलियां लगने से पैराट्रूपर हेमाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होते हुए भी उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया। अत्यधिक घाव होने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

वीरांगना विमला देवी राजकीय सेवा में है। इनकी एक मात्र संतान पुत्री कल्पना है।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs