Sirdar Singh Sheoran

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sirdar Singh Sheoran

Sirdar Singh Sheoran (04.03.1936 - 21.11.1962) became martyr on 21.11.1962 during Indo-China War-1962. He was from Gothra Bhiwani village in Charkhi Dadri tahsil and district, Haryana. Unit: 5 Field Regiment.

गनर सरदार सिंह श्योराण

गनर सरदार सिंह श्योराण

04-03-1936 - 21-11-1962

नं - 2943026L

वीरांगना - श्रीमती मीरा देवी

यूनिट - 5 फील्ड रेजिमेंट

ऑपरेशन लेगहॉर्न

भारत-चीन युद्ध 1962

गनर सरदार सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत में 4 मार्च 1936 को पंजाब प्रांत (वर्तमान हरियाणा) में भिवानी जिले की लोहारू तहसील के गोठड़ा गांव में श्री श्योकरण श्योराण एवं श्रीमती बख्तावरी देवी के परिवार में हुआ था। 4 फरवरी 1954 को वह भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 5 फील्ड रेजिमेंट में गनर के पद पर नियुक्त किया गया था।

भारत-चीन युद्ध में इनकी रेजिमेंट को NEFA (वर्तमान अरूणाचल प्रदेश) में तैनात किया गया था। 21 नवंबर 1962 को, अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए गनर सरदार सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

21 नवंबर 2023 को इनके बलिदान दिवस के अवसर गांव में इनके नाम से संचालित शहीद सरदार सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गोठड़ा के प्रांगण में इनके पुत्रों श्री धनपत सिंह (सेवानिवृत्त सहायक सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी) व श्री सुन्दर लाल द्वारा निर्मित किए गए स्मारक में इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs