Deepak Kumar Padda

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Deepak Kumar Padda

Deepak Kumar Padda (Major) (30.06.1976 - 04.06.2005), Shaurya Chakra (posthumous), became martyr of militancy on 04.06.2005 during Operation Satnam at Gangwar in Jammu and Kashmir. Unit: 14 Grenadiers Regiment. He was from Himachal Pradesh.

मेजर दीपक कुमार पड्डा

मेजर दीपक कुमार पड्डा

30-06-1976 - 04-06-2005

शौर्य चक्र (मरणोपरांत)

वीरांगना - श्रीमती सोनिया

यूनिट - 14 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

ऑपरेशन सतनाम

मेजर दीपक कुमार का जन्म 30 जून 1976 को कर्नल (सेवानिवृत्त) परसराम के घर में हुआ था। 13 मई 2000 को उन्हें भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की 14 बटालियन में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ था।

23 मई 2005 को, मेजर दीपक कुमार पड्डा एक दल की कमान संभाल रहे थे, जिसने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के विरुद्ध एक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक निष्पादित किया था।

सूचना मिलने पर वह गंगवार क्षेत्र में लक्ष्य स्थल पर पहुंचे। दुर्गम क्षेत्र में आतंकवादियों का सामना करने के लिए दल की स्थिति को शीघ्रता से समायोजित कर वह रेंगते हुए आगे बढ़े।

अपने सैनिकों के रक्षण के लिए मेजर पड्डा ने आतंकवादियों पर फायरिंग आरंभ कर दी। आतंकवादी इस प्रकार के साहस और क्रूरता के लिए तैयार नहीं थे। प्रत्युत्तर में आतकंवादियों ने भी अंधाधुंध गोलीबारी आरंभ कर दी, जिससे मेजर पड्डा के पेट में गोलियां लग गईं।

इस मध्य, एक अन्य दल का कमांडर घातक रूप से घायल हो गया। अपने पेट के घावों की असहनीय पीड़ा की उपेक्षा करते हुए और अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन करते हुए, मेजर पड्डा रेंगते हुए आगे बढ़े और उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया।

अंततः मेजर पड्डा को, मुठभेड़ स्थल से निकाल कर उपचार के लिए भेजा गया, किंतु 4 जून 2005 को वह वीरगति को प्राप्त हो गए। इस कार्रवाई में उन्होंने अनुकरणीय वीरता और उत्कृष्ट नेतृत्व गुणों का प्रदर्शन किया।

26 जनवरी 2006 को, उन्हें महामहिम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में एक विद्यालय का नाम "मेजर दीपक कुमार पड्डा राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, दौलतपुर" किया गया है।

शहीद को सम्मान

26 जनवरी 2006 को, उन्हें महामहिम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में एक विद्यालय का नाम "मेजर दीपक कुमार पड्डा राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, दौलतपुर" किया गया है। इनके नाम पर ये स्कूल पंजाब के पठानकोट जिले के दौलतपुर कस्बे में है।

गैलरी

स्रोत

संदर्भ

Back to The Martyrs