Mahesh Kumar Bhamu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Lance Naik Mahesh Kumar Bhamu, 11 Jat

Mahesh Kumar Bhamu (02.07.1976 - 23.01.2004) became martyr of militancy on 23.01.2004 in Jammu and Kashmir. He was from Bhairoopura village in Dhod tahsil of district Sikar in Rajasthan. Unit - 11 Jat Regiment

लांस नायक महेश कुमार भामू

लांस नायक महेश कुमार भामू

3189567

02-07-1976 - 23-01-2004

यूनिट - 11 जाट रेजिमेंट

वीरांगना - श्रीमती सरोज देवी

आतंकवाद विरोधी अभियान

लांस नायक महेश कुमार का जन्म 2 जुलाई 1976 को राजस्थान के सीकर जिले की धोद तहसील के भैरूपुरा गांव में श्री रामकुमार सिंह भामू एवं श्रीमती चावली देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 27 अगस्त 1996 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 11 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वह लांस नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे। वर्ष 2004 में वह अपनी बटालियन के साथ जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।

23 जनवरी 2004 को एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया।

गांव में इनके स्मारक पर पूर्ण मनुष्याकार प्रतिमा स्थापित है। राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद महेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भैरूपुरा (धोद)" किया गया है।

शहीद को सम्मान

गांव में इनके स्मारक पर पूर्ण मनुष्याकार प्रतिमा स्थापित है। राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद महेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भैरूपुरा (धोद)" किया गया है।

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs