Mukanda Ram Nehra
Mukanda Ram Nehra is Lecturer and Social worker from village Biramsar in Ratangarh tahsil of Churu District in Rajasthan. He has been elected consecutively third time as Jiladhyaksha of Rajasthan Education Service Lecturer Association (RESLA) Churu. He is Secretary Jat Bauddhik Manch Ratangarh. He is the key person of the team who motivate every year the talented students and achievers in various fields from Ratangarh tahsil through Jat Bauddhik Manch Ratangarh. His Mob: 9414084848
मुकंदाराम नेहरा का जीवन परिचय
जाट बौद्धिकमंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ - 2012
दिनांक 27.12.2012 को जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के तत्वावधान में किसान छात्रावास रतनगढ़ में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। मंच के सचिव मुकंदाराम नेहरा ने बताया कि 2011-12 में बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व राजकीय सेवा में नवनियुक्त हुए अभ्यर्थी, सेवानिवृत कार्मिक, राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी तथा आईआईटी, एमबीबीएस में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र मंच के पदाधिकारियों के पास जमा करवा सकते हैं। [1]
जाट बौद्धिक मंच के तत्वावधान में 27 दिसंबर को किसान छात्रावास में जाट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। मंच के सचिव मुकंदाराम नेहरा ने बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय चौधरी करेंगे। मुख्य अतिथि एसडीएम पीएल जाट, विशिष्ट अतिथि डॉ. घासीराम महिया, प्राचार्य एचआर ईशराण होंगे। समारोह में कक्षा 10, 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त, आईआईटी, एमबीबीएस में चयनित विद्यार्थी, राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी व सिविल सेवाओं में नियुक्ति प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।[2]
विजेता विद्यार्थियों का किया अभिनंदन
रतनगढ़. जिला स्तरीय विज्ञान मेले में विजेता विद्यार्थियों का शुक्रवार को बंशीधर जालान राउमावि में अभिनंदन किया गया। जिला स्तर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम भाग्यश्री पारीक, विपक्ष में प्रथम नितेश शर्मा, सेमीनार में प्रथम कृतिका चौमाल, प्रश्न प्रतियोगिता में द्वितीय भगवतीप्रसाद, प्रार्दश प्रतियोगिता में विजेता काजोल कसेरा व योगिता चौमाल, शिक्षक वर्ग के पत्र वाचन में प्रथम रहे प्राध्यापक द्वारकाप्रसाद शर्मा का संस्था प्रधान मोहम्मद अनवर कुरैशी, प्राध्यापक मुकंदाराम नेहरा ने अभिनंदन किया।[3]
प्रतिभाएं सम्मानित 12.01.2014
दिनाक 12.01.2014 को किसान छात्रावास रतनगढ़ में जाट बौद्धिक मंच के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आई. आई. टी. में चयनित रवीद्र कुमार, मेडिकल में चयनित मनीष खिचड़ व बबीता खिचड़ का सम्मान किया गया। समारोह में निम्न प्रबुद्ध गण उपस्थित थे -
- प्रोफेसर घासीराम वर्मा - मुख्य अतिथि
- सुगना राम कटेवा - अध्यक्ष
- मुकंदा राम नेहरा - सचिव
समारोह के वक्ताओं मे मुख्य थे -
- पूसा राम गोदारा
- बल देव सारण
- नरेश गोदारा - नेता
- सज्जन कुमार बाटड़ - अध्यक्ष सरपंच फोरम
- महावीर सिहाग - वकील
- इंद्र चंद खिचड़
- राम लाल सिहाग
- नानू राम बीरडा
- शिव लाल ढेवा
- चन्द्र कला ढाका
- गिरधारी लाल खिचड़
- भँवर लाल
शिक्षक दुनिया में बदलाव लाने में सक्षम
राजस्थानशिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला जिला शाखा का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को राजकीय बागला उमावि में शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम सारस्वत ने कहा कि शिक्षक का क्षेत्र विस्तृत है और वह दुनिया में बदलाव लाने में सक्षम है। एक शिक्षक की भूमिका राजनेता, वैज्ञानिक साहित्यकार से कहीं बढ़कर है। मुख्य अतिथि चंद्राराम गुरी ने कहा कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति अनुपात परिवर्तन के लिए प्राध्यापकों की ओर से किए जा रहे संघर्ष को सफल बनाने के लिए चिकित्सा मंत्री द्वारा प्रयास किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद मिश्रा ने प्राध्यापकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था के लिए प्रयास करने पर बल दिया। डीसीटीसी राज्य समन्वयक ओम फगेडिय़ा ने नवीन तकनीक का उपयोग करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा ने स्वागत जिलामंत्री नारायण मेघवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कैरियर कॉलेज के निदेशक अमीलाल धेतरवाल, सभाध्यक्ष अश्विनी पारीक, मंडल उपाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, चुनाव प्रभारी उमेशचंद्र चौहान, प्रधानाचार्य किशनलाल गहनोलिया प्रांतीय पर्यवेक्षक महेश सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने प्राध्यापक दूरभाष संदर्शिका का विमोचन भी किया। इस दौरान हुए चुनाव में मुकंदाराम नेहरा को जिलाध्यक्ष नारायण मेघवाल को जिला मंत्री निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में गत सत्र में सेवानिवृत हुए प्राध्यापक सैयद मो. अकरम, सत्यभामा कस्वा, रणसिंह, सांवरमल दर्जी, नोरंगराम नैण, गिरधारीलाल सोलंकी, दानाराम माहिच, भगवती शंकर शर्मा,जगदीशप्रसाद शर्मा, शशिकला शर्मा, डॉ. श्यामसुंदर कौशिक, ईश्वरसिंह कस्वा जवाहरसिंह का अभिनंदन किया गया। संचालन विश्वनाथ भाटी ने किया।[4]
17.10.2014 सम्मेलन में सम्मानित होगे 23 प्राध्यापक
चूरू. शहर के राजकीय बागला उमावि में 17 अक्टूबर से होने वाले राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) जिला शाखा चूरू के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में 23 प्राध्यापकों का अभिनंदन किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोरीशंकर मंडावेवाला व ओम सारस्वत होंगे। विशिष्ट अतिथि संघ के प्रदेश महामंत्री प्रमोद मिश्रा व चंद्राराम गुरी होंगे। इसी सत्र में प्राध्यापक दूरभाष संदर्शिका का विमोचन किया जाएगा। चुनाव प्रभारी उमेशचंद्र चौहान व प्रांतीय पर्यवेक्षक महेश सोनी की देखरेख में जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री का निर्वाचन किया जाएगा। [5]
प्रतिभा सम्मान समारोह 19.10.2014 को
रतनगढ़ जाटबौद्धिक मंच की ओर से तहसीलस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 19 अक्टूबर को ग्रामीण किसान छात्रावास में होगा।
सेवानिवृत्त वन अिधकारी लक्ष्मणराम बुरड़क के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में तहसील के जाट समाज के 2013-14 में बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अिधक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां कर ली गई है। सम्मान समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। मुकंदाराम नेहरा ने बताया कि समारोह के अंतर्गत मेडिकल, आईआईटी में चयनित विद्यार्थी, राज्य केंद्र की सिविल सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले विद्यार्थी अपनी अंक तालिका प्रमाण पत्र मंच के पदाधिकारियों को जमा करवा सकते हैं।[6]
जाट बौद्धिक मंच और प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ: दिनांक 19.10.2014
रतनगढ में जाट बौद्धिकमंच और प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 19.10.2014 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में आयोजित किया गया. समारोह में 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया.
समारोह में उपस्थित मुख्य महानुभाव थे -
लक्ष्मण राम बुरड़क - मुख्य अतिथि
दूला राम सहारण - विशिष्ठ अतिथि
ताराचंद पायल - अध्यक्ष
भंवर लाल डूडी - अध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच
मुकंदा राम नेहरा - सचिव
पूरा राम गांधी - कार्यक्रम संचालक
कार्यक्रम में सम्मानित विद्यार्थी:
हेत राम धेतरवाल - आइ आइ टी में चयन
शुभम हुड्डा - एम बी बी एस में चयन
अनिता डूडी - एम बी बी एस में चयन
भानी राम सारण - एम बी बी एस में चयन
कमलेश खीचड़ - एम बी बी एस में चयन
पूनम खीचड़ - बी वी एस में चयन
राकेश बिजारणिया - राज्य सेवा में चयन
रुकमा नंद भींचर - राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक
स्वतंत्रता दिवस समारोह 15.8.2018 में सम्मानित
चूरू जिला स्तरीय 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बीरमसर प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा हुए सम्मानित
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर के प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा को विद्यालय को उत्कृष्ट घोषित करवाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने, ग्रामीणों से जन सहयोग राशि जुटाकर विद्यालय की भौतिक सुविधाओं को पूरा करने, विद्यालय में रम्सा से कक्षा-कक्ष,पुस्तकालय- भवन,विज्ञान प्रयोगशाला सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का निर्माण करवाने, ग्राम पंचायत से बेहतर समन्वय स्थापित रखते हुए पेयजलापूर्ति हेतु टंकी निर्माण, खेल मैदान, रैम्प निर्माण, जनसहयोग से विद्यालय भवन में सीसी टीवी कैमरा लगवाने, फर्नीचर बनवाने, प्राथमिक अनुभाग विभाग के छोटे-2 बच्चों के लिए पाटिया निर्माण, विद्यालय भवन की नियमित पुताई, खेल के क्षेत्र में स्पोर्टस में जिला स्तर विजेता एवं स्टेट लेवल पर भाग लेना, एकेडमिक क्षेत्र में विद्यालय में लगातार बोर्ड कक्षाओं का शतप्रतिशत एवं गुणात्मक परीक्षा परिणाम रहना, स्वयं एवं सहयोगियों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं लगाना एवं लगवाने के लिए प्रेरित करना, छात्रवृत्ति सहित अन्य विद्यार्थी हित की योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना, विभागीय निर्देशानुसार पीटीए व अन्य बैठकों का सफल आयोजन, विद्यार्थी अनुशासन के क्रम में व्यवहारिक दण्ड एवं पारितोषिक की अनुशासन समिति के माध्यम से तुरन्त व्यवस्था करना, नामांकन- वृद्धि, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के रूप में करणीय कार्यों का सफल निर्वहन करना तथा स्टॉफ से बेहतर समन्वय आदि कार्यों के कारण उनको चूरू जिला स्तरीय 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15.8.2018 को सम्मानित किये जाने पर "विद्यालय स्टॉफ" ने उनको बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा प्रार्थना सभा में स्टॉफ सदस्य, अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण, शॉफा, शॉल उढ़ाकर उनका सम्मान किया।
जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़
जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ द्वारा किसान छात्रावास में वार्षिक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम जिसमें समाज की भविष्य की उम्मीद प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम उदासर धाम के महंत श्री दयानाथ जी महाराज के सानिध्य में श्री नरेन्द्र सिंह डूडी सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता व पवन कस्वां जिला कोषाधिकारी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुवा । विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश फगेड़िया सहायक निदेशक,गिरधारीलाल बांगड़वा पंचायत समिति प्रधान तथा जन नेता पुसाराम गोदारा थे । समाज के प्रबुद्धजनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इसे एक सफल आयोजन बनाया । कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी सोहनलाल चबरवाल व बृजलाल खीचड़ ने निभाई । छात्रावास अध्यक्ष सुगनचंद कटेवा,जाटबोद्धिक मंच अध्यक्ष भंवरलाल डूडी व सचिव मुकन्दयाराम नेहरा ने आगंतुकों अतिथियों का आभार प्रकट किया।
शुभकरण नैण, मीडिया प्रभारी जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़
फ़्रांसीसी किसानों का बिरमसर विद्यालय प्रवास
सत्र 2017-18 स्थानीय परीक्षा परिणाम
शिक्षक अभिभावक बैठक में सत्र 2017-18 स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित
बीरमसर:- 30 अप्रैल 2018 राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2017-18 का स्थानीय परीक्षा परिणाम शिक्षक अभिभावक बैठक में ग्राम के गणमान्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में घोषित किया। प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी शिक्षा सत्र 2018-19 की योजनाओं के प्रस्ताव रखे जिसको कोर्म ने सर्व सम्मति से पारित किये। तथा प्रधानाचार्य ने अपनी ओर से भी नव प्रवेशी बच्चों को व्यक्तिगत लाभ जैसे ड्रेस ,टाई, बेल्ट एवं जूते उपलब्ध कराने की घोषणाएं की जिसकी सभी ने सराहना की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपनी ओर से कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया। बैठक में प्रथम सहायक एवं एस डी एम सी सचिव भागीरथसिंह महला, परीक्षा प्रभारी पूर्णमल सैनी, सरोज,पीटीए प्रभारी मगनाराम बङजाती सहित शिक्षकगण एवं पूर्व विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। राआउमावि बीरमसर-चूरू
विज्ञान वर्ग में विद्यालय का कुल 18 में से 17 प्रथम तथा 1 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होकर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने एवं पूजा ढेवा के 90% से ऊपर प्राप्तांक प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा ,विज्ञान वर्ग के प्राध्यापकगण मुंशीलाल, सुरेश ढाका,उर्मिला फगेङिया सहित हिन्दी अनिवार्य के मगनाराम बङजाती एवं अंग्रेज़ी अनिवार्य के प्रेमसिंह इन्दा प्राध्यापकगणों तथा पूजा ढेवा सहित सफल सभी विद्यार्थियों को बहुत -२ बधाई एवं धन्यवाद।
शुभेच्छु:- समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं अभिभावकगण
राआउमावि बीरमसर(चूरू)
विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया।
बीरमसर:- 24 मई 2018 स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का सीनियर विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत एवं गुणवत्तापूर्ण रहने पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह मुकन्दाराम नेहरा प्रधानाचार्य की अध्यक्षता एवं नोडल प्रभारी तथा राजकीय सेठ बंशीधर जालान उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ के प्रधानाचार्य मौ अनवरअली कुरेशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मौ अनवर अली कुरेशी ने शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यार्थियों को बधाई देते शिक्षकों भी धन्यवाद दिया तथा उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को विद्यालय को सहयोग करने एवं हर समय सुझाव देते रहने का आह्वान किया। इस पर सरपंच दिलसुख पूनिया एवं पूर्व सरपंच हुसैन खां ने शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यार्थियों को बधाई तथा शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय को पूरा-२ सहयोगी देने का आश्वासन दिया।समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा ने विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए अभिभावकों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की अपील की। विज्ञान विभागाध्यक्ष मुन्शीलाल ने बताया कि विद्यालय के कुल 18 विद्यार्थियों में से 17 प्रथम एवं 1 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है जिससे शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम होने एवं बालिका पूजा ढेवा के 90.40% प्राप्तांक आने के उपलक्ष में गॉव के मुख्य मार्गों पर विजय जुलूस निकालकर अभिभावकों को सरकारी विद्यालय बीरमसर में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाकर भविष्य बनाने की अपील की।कार्यक्रम में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान एवं 90 से ऊपर अंक प्राप्त करने पर पूजा ढेवा का विशेष सम्मान एवं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक भागीरथसिंह महला, भोमसिंह शेखावत, इन्द्रा मील,डॉ भवरलाल पूनिया, नौरंग ढेवा, श्योपाल नेहरा, केशरदेव जांगिड़, बाबर खां, मोहनसिंह,संजयकुमार, बालूसिंह, रामकुमार, लेखू फौजी, रडमल बीरङा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह 26.1.2019
गणतंत्र दिवस मनाने का लक्ष्य संवैधानिक व्वस्थाओं का पालन कर भारत का अनुशासित नागरिक बनना हैं :- नेहरा
बीरमसर (रतनगढ) - 26 जनवरी राआउमावि बीरमसर में 69वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का प्रारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रधानचार्य मुकन्दाराम नेहरा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्र गान के साथ हुआ। नेहरा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित ग्राम वासियों एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस मनाने का लक्ष्य हमारी संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन करते हुए अनुशासित नागरिक बनना है आज हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि इस ग्लोबलाइजेशन के जमाने में हमारे देश व गॉव का नाम व विकास कैसे हो। प्रधानाचार्य ने विगत व चालू वर्ष में ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय विकास में सकारात्मक सहयोग के लिए ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया तथा विद्यालय उपलब्धियों को भी उपस्थित जनों के सामने रखा। समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच दिलसुख पूनियां ने संविधान निर्माताओं एवं देश के शहिदों को नमन् करते हुए बच्चों को संस्कारित नागरिक बनकर गॉव का नाम रोशन करने की अपिल की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हुसैन खां ने विद्यालय के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं अन्य उपलब्धियों के लिए प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टॉफ को धन्यवाद दिया ।
विशिष्ट अतिथि कारगिल सैनिक लेखराम बलारां ने बच्चों को देशभक्त एवं समर्पित नागरिक बनने की सीख दी। समारोह में जिला में श्रेष्ठ बूथ लेवल अधिकारी के रुप में जिला कलेक्टर चूरू द्वारा सम्मानित किए जाने के कारण वशाशि विजयसिंह मूण्ड,बच्चों से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के कारण टीम प्रभारी सुमन महला शिक्षिका, विद्यालय के सर्वाधिक अंक प्राप्त पूजा मेघवाल, पूजा प्रजापत, पूजाकंवर, श्रेष्ठ खिलाड़ी सोयब खां का विशेष सम्मान किया तथा सांस्कृतिक एवं पीटी प्रदर्शन में भाग लेने वाले संभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को रोमांचक बनाया। तथा पीटी प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में उपस्थित जनों को पूर्व सरपंच हणमानसिंह ढेवा एवं भागीरथसिंह ढेवा द्वारा मिठाई वितरण करवाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक रतनलाल खारङिया ने किया तथा आभार प्राध्यापक भागीरथसिंह महलाने जताया। समारोह में मगनाराम बङजाती, मुंशीलाल, सुरेश ढाका, प्रेमसिंह इन्दा, पूर्णमल सैनी, उर्मिला फगेङिया, ताराचन्द प्रजापत, हरलालसिंह महरिया, भोमसिंह शेखावत, सांवरमल जांगिङ,सरोज,नवरत्न बङजाती, भंवरलाल कुलहरी, संजू नेहरा, सरिता बलारां, डॉ भंवरलाल पूनिया, चुन्नीलाल नेहरा, सुभाष मेघवाल, रतनलाल नेहरापवनकुमार बलारां,किशनाराम मेघवाल, रामचन्द्र बगङिया, नारायण प्रजापत, अशोक नरुका, मन्नालाल नेहरा, बिरजू भाटी, नौरंग ढेवा,पीरु खां, जगदीश तालनियां, कानाराम मेघवाल, गिरधारी पूनियां, मोहनसिंह राठौड़ सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
राआउमावि बीरमसर(चूरू) में दक्षिणी अफ्रीकाके शिक्षाविद्वों द्वारा विद्यालय गतिविधियों का विजिट करते हुए, उनको अंग्रेज़ी भाषा में समझाते हुए माईक पर अंग्रेज़ी प्राध्यापक प्रेमसिंह इन्दा तथा इनके साथ प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा सहित स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण।
उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर में वार्षिक उत्सव 16.2. 2019
टीनशैड निर्माण होगा और विद्यालय विकास की लड़ी में एक कड़ी ओर जुड़ेंगी:- प्रधान बांगड़वा
लक्ष्य प्राप्ति में ग़रीबी आड़े नहीं आती लेकिन इरादे सुदृढ़ होने चाहिए :- लक्ष्मण बुरड़क
विद्यालय विकास के लिए अभिभावकों का मन जीतना जरूरी है:- खीचड़
मन की प्रार्थना ईश्वर जरूर सुनता लेकिन लक्ष्य मजबूत होना चाहिए:- मौ. अनवर कुरेशी
शिक्षकों की टीम समर्पित भावना से काम करेगीं तो भामाशाह स्वत: विद्यालय विकास के प्रति आकृर्षित होंगे:- राठौड़
विद्यालय के विकास के लिए अभिभावकों की जागरूकता जरूरी है:-नेहरा
बीरमसर :- 16 फरवरी 2019 स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में रतनगढ़ पंचायत समिति के प्रधान गीरधारीलाल बांगड़वा ने विद्यालय विकास की लड़ी मे एक कड़ी जोड़ने की घोषणा करते प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा के संकल्प को पूरा करने के लिए विद्यालय में जनसहभागिता योजना में प्रार्थनासभा एवं अन्य समारोह मनाने के लिए टीनशैड बनाने की घोषणा की। समारोह के मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी एवं सामाजिक अन्वेषक लक्ष्मणराम बुरड़क ने विद्यार्थियों को आह्वान किया यदि लक्ष्य मजबूत होतो सफलता में गरीबी आड़े नहीं आती इस मामले में बुरड़क ने स्वयं की कहानी सुनाकर अनुभव बांटे।
इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़ ने कहा कि विद्यालय विकास के लिए अभिभावकों का मन जीतना जरूरी है वो शिक्षकों की समर्पित टीम पर निर्भर करता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रतनगढ़ शिक्षा ब्लॉक के सीबीईओ मौ. अनवर कुरेशी ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए खासतौर से बोर्ड परीक्षार्थियों को आह्वान किया कि यदि लक्ष्य मजबूत होतो ईश्वर मन की प्रार्थना जरूर सुनता है इसलिए मजबूत इरादों के साथ परीक्षा की तैयारी करें ताकि आपका ओर विद्यालय का नाम रोशन कर सके।
विशिष्ट अतिथि के पद से बोलते हुए सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेड़िया ने विद्यालय प्रशासन की प्रशंसा करते हुए हर वर्ष की भांति बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए निर्देशित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखर वक्ता एवं चूरू जिले के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा अभियान) गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षकों की टीम समर्पित भाव से काम करेंगी तो भामाशाह स्वत: ही विकास के लिए आकृर्षित हो जायेंगे।
कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा ने कहा कि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता एवं भौतिक विकास अभिभावकों की जागरूकता पर ही निर्भर करता है जो इस विद्यालय में मुझे देखने को मिली है तथा भामाशाहों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए उपस्थित ग्रामीणों से निवेदन किया कि आज प्रत्येक व्यक्ति अक्ष्य पेटिका में खुलकर सहयोग करें ताकि स्मार्ट क्लास चालू की जा सके जिस पर विद्यालय के पूर्व छात्रों, शिक्षक स्टॉफ एवं ग्रामीणों ने खुलकर सहयोग किया।
कार्यक्रम में मकड़ी नाथ विद्यालय के निदेशक हनुमान सिंह न्यौल,मास्टर गोवर्धनसिंह बलारां,इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के सहायक लेखाधिकारी भंवरलाल नेहरा, जिला सांख्यिकी अधिकारी ओमप्रकाश बेरवा, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार मीणा, रोसावां के प्रधानाचार्य विद्याधर नेहरा, प्राध्यापक महावीर बगडिया, टिडियासर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मंचस्थ रहे।
कार्यक्रम में गत बोर्ड परीक्षा में विशेष अंक प्राप्त करने वाले में पूजा ढेवा,ओरमता बलारां, मोनिका ढेवा, खिलाड़ी के रूप में शोयब खां, अरबाज खान, क्वि़ंज प्रतियोगिता में सचिन बलारां,अन्जू, अन्य प्रतिभाओं के रूप में धापूकंवर,सरला प्रजापत,सरोज बुरड़क, संजयसिंह चौहान,अलका ढेवा, एकता ढेवा,प्रिंस बलारां, उर्मिला मेघवाल तथा विद्यालय को स्मार्ट कक्षाओं के संचालन हेतु विशेष सहयोग देने वालों में भामाशाह के रूप में डॉ भंवरलाल पूनिया, अजय कुमार ढेवा, देवीलाल बलारां, धर्मपाल बलारां, बिड़दाराम सेफ्ट, संजय कुमार पूनिया, जितेन्द्र मेघवाल, महेन्द्र पूनिया, किरोड़ीमल सैनी, मदनलाल जाखड़ पीटीआई, हुसैन खां, अकबर खां, हनुमान ढेवा, हवलदार हनुमान फौजी, महावीर सिंह बगड़िया, भंवरलाल नेहरा, छोटूराम ढेवा, चुन्नीलाल नेहरा, रतनाराम नेहरा, रामनिवास बलारां, हनुमान न्यौल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सरोज, संजू निर्मल एवं सुमन महला के निर्देशन में विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को मनोरंजक बनाते रहे। अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्राध्यापक भागीरथ सिंह महला ने दिया तथा संचालन प्राध्यापक रतनलाल खारड़िया ने किया। समारोह में नवरंग ढेवा,शिवपाल ढेवा, शिवपाल नेहरा, पूर्णमल सैनी, मुंशीलाल, सुरेश ढाका, नियाज़ मौहम्मद, सुभाष महला, रघुवीर नेहरा, ताराचंद प्रजापत, शशिपालसिंह, हरलाल सिंह महरिया, विजय सिंह मूण्ड, ओमप्रकाश सोलंकी, सिद्धार्थ दानोदिया,ग्राम विकास अधिकारी बृजलाल प्रजापत, कमला चौधरी, चन्द्रकला, आशा घोशल्या, इन्दिरा मील ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया। समारोह में कमल पूनिया, विकास ढाका, बृजलाल भाटी,जगदीश तालनियां,मन्नीराम नेहरा सहित पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे।अंत में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट को मौन धारण किया तथा CBEO मौहम्मद अनवर कुरेशी के निर्देशन में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सेवा निवृत दिनांक 31.05.2019
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर-रतनगढ में दिनांक 31.05.2019 को सम्पन्न हुए प्रधानाचार्य श्री मुकन्दाराम नेहरा सेवानिवृत्त एवं शिक्षक अभिनंदन समारोह में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेने वाले माननीय संभागीगण महानुभाव, विद्यालय परिवार, विद्यालय के पूर्व शिक्षकगण, रेसा(पी), रेसा, रैसला, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत सहित सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण, सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी, विभाग के शिक्षा अधिकारी, बीरमसर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के कार्मिंकगण, शेखावाटी सहित परिक्षेत्र के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं अन्य कार्मिंकगण, अन्य विभागों से पधारे हुए अधिकारीगण, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति से पधारे सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी,प्रधान साहब सहित क्षेत्र से पधारे हुए माननीय जनप्रतिनिधिगण, विधायक, पूर्व मंत्री महोदय, जाट बौद्धिक मंच सभा से पधारे पदाधिकारीगण, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से पधारे हुए शिक्षाविद्, सामाजिक संगठनों से पधारे हुए समाज सेवी ,सामाजिक कार्यकर्तागण, आंगनबाड़ी एवं उपस्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ सदस्य, विद्यालय विकास समिति के सदस्य, विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ायें हुए शिष्यगण, अभिभावकगण, विद्यालय कैचमेंट एरिया से पधारे ग्रामीण, अभिनंदन यात्रा में शामिल कलाकार एवं भाग लेने वाले सदस्य, प्रधानाचार्य श्री मुकन्दाराम जी नेहरा के रिश्तेदार, मित्रगण, सहपाठीगण सभी उपस्थितजनों का तहदिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
खाटूश्याम पैदल यात्री संघ द्वारा विशेष सम्मान 5.9. 2019
शिक्षक दिवस पर पूर्व प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा का खाटूश्याम पैदल यात्री संघ सरदारशहर द्वारा विशेष सम्मान किया गया।
खाटूश्याम पैदल यात्री संघ सरदारशहर के द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर के पूर्व प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा का निज-आवास पर माल्यार्पण, प्रतिक चिन्ह तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संघ के संयोजक रामनिवास ने बताया कि हमारा संघ सरदारशहर से पैदल चल कर खाटूश्याम जाते समय मुकन्दाराम नेहरा व उनकी टीम द्वारा हर वर्ष यहां पर हमें ठहराकर एक दिन व एक रात हमारी रहने की व्यवस्था करते हैं।
इस वर्ष सेवानिवृत्त हो चुके प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा का एक आदर्श शिक्षक के रूप में शिक्षक-दिवस के अवसर पर उनका शिक्षक सम्मान करते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। संघ में नेहरा के पुराने मित्र प्रधानाचार्य गिरीश कुमार लाटा, प्रधानाचार्य प्रकाश प्रजापत, प्रधानाचार्य कैलाश गंडास तथा संघ के पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा, जगदीश प्रसाद जोशी, सांवरमल सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर की ओर से प्रधानाचार्य भागीरथ सिंह महला, प्राध्यापक रतनलाल खारड़िया, रघुवीर सिंह नेहरा ने संघ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
- एच एस महरिया
- बीरमसर
- दिनांक 5 सितंबर 2019
क्विज प्रतियोगिता 5.12.2019
दिनांक 5 दिसम्बर 2019 को कनोइ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ में कक्षा 10 के क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्विज मास्टर के रुप मे मुकन्दाराम नेहरा व क्विज नियंत्रक संजयकुमार पूनिया सहयोगी जोगेंद्र सिंह रनवा जाजोद संस्था प्रधान श्रीमती सरोजवीर पूनिया हैं.
जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ-2021
जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 6.11.2021 को ग्रामीण किसान छात्रावास में आयोजित किया गया। पूर्व परियोजना निदेशक सुगनाराम कटेवा कार्यक्रम के अध्यक्ष और डूंगर कालेज के प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम का संचालन पूराराम गांधी व श्रवण महिया द्वारा किया गया। इस अवसर के कुछ चित्र यहाँ दिये गए हैं।
शेखावाटी मिशन-100
शेखावाटी मिशन-100 के शिक्षा के नवाचार में पूर्व संयुक्त निदेशक चूरू मंडल श्री महेन्द्र जी चौधरी ने ज्योत जगाई।उसी को श्री ओमप्रकाश जी फगेडिया सहायक निदेशक चूरू मंडल ने शमां को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। इस टीम के सदस्य के रूप में जैन श्वेताम्बर विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करते हुए।
चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि 29.5.2022
दिनांक 29.5.2022 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर किसान छात्रावास रतनगढ़ में सम्बोधन व मीटिंग।
बिरमसर विद्यालय में समाज सेवा शिविर 30.5.2022
दिनांक 30.5.2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमसर में समाज सेवा के शिविर में विद्यार्थियों व शिविर संचालक रघुवीर सिंह नेहरा व्याख्याता,नोरंग राम ढेवा सरपंच प्रतिनिधि परमा राम नेहरा के बीच में।
बिरमसर विद्यालय में दुलाराम सारण का सम्मान 02.10.2022
2 अक्टूबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमसर के प्रांगण में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम के सदस्यों द्वारा श्री दुलाराम जी सारण को 11 सितम्बर 2022 की फोटो फ्रेम भेंटकर सम्मानित किया गया। इसमें श्री इन्द्राज जी खीचड़, श्री मुकन्दा राम नेहरा सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़, श्री महेन्द्र जी डूडी सचिव जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़,श्री रामचन्द्र जी ऐचरा कोषाध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़, श्री शुभकरण नैण,श्री नानूराम जी बीरडा,श्री गंगाधर थालोड़, श्री पप्पूराम जी कादिया, भागीरथ सिंह बगडिया तथा श्री विजेन्द्र सिंह चाहर उपखंड अधिकारी रतनगढ़, श्री दुर्गा राम जी पारीक ब्लाक विकास अधिकारी रतनगढ़, श्री पंकज कुमार संस्था प्रधान बिरमसर उपस्थित रहे।
-
2 अक्टूबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमसर के प्रांगण में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम के सदस्यों द्वारा श्री दुलाराम जी सारण को 11 सितम्बर 2022 की फोटो फ्रेम भेंटकर सम्मानित किया गया।
-
2 अक्टूबर 2022 को श्री दुलाराम सहारण को श्री मुकन्दा राम नेहरा अध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ , श्री इंद्रराज जी व श्री विजेन्द्र सिंह चाहर उपखंड अधिकारी रतनगढ़ के सानिध्य में शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।
-
2 अक्टूबर 2022 को ग्राम बिरमसर में श्री मुकन्दा राम नेहरा के घर पर जल पान के पश्चात श्री दुलाराम सहारण अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के साथ फोटो सैशन का कार्यक्रम।
-
2 अक्टूबर 2022 को ग्राम बिरमसर में श्री मुकन्दा राम नेहरा के घर पर जल पान के पश्चात श्री दुलाराम सहारण अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के साथ फोटो सैशन का कार्यक्रम।
क्विज प्रतियोगिता
श्रीमती भगवान देवी भुवालका राजकीय बालिका विद्यालय में दिनांक 30 जनवरी 2023 को बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए कक्षा 10 के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शहर के सरकारी विद्यालयों के 36 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज मास्टर मुकंदा राम नेहरा व संजय पूनिया के संचालन में हुई इस प्रतियोगिता में श्रीमती भगवान देवी भुवालका राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा गुंजन प्रथम, बैजनाथ भरतीया विद्यालय के छात्र आयुष कुमार द्वितीय, भुवालका विद्यालय की छात्रा शाहिरा बानो तृतीय और संच्चियालाल बैद राजकीय बालिका विद्यालय रतनगढ़ की छात्रा आरती चतुर्थ स्थान पर रही। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा मोहम्मद अनवर कुरेशी, मनोज सारस्वत, विनोद तिवाड़ी, भंवरलाल मेघवाल, देवकी नंदन, महेंद्र डूडी, सीमा शर्मा, उमा शर्मा, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे। संस्था प्रधान गोपाल कंवर ने आभार प्रकट किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय उ मा विद्यालय सीतसर में दिनांक 30 जनवरी 2023 को बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए कक्षा 10 के गणित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीतसर के सरकारी विद्यालयों के 100 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज मास्टर मुकंदा राम नेहरा व संजय पूनिया के संचालन में हुई इस प्रतियोगिता में राजकीय उ मा विद्यालय की छात्रा भावना प्रथम, कृष डूडी द्वितीय, अमित कड़वासरा तृतीय और सुमित कस्वां चतुर्थ स्थान पर रहा। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा मोहम्मद अनवर कुरेशी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय का सूक्ष्म व गहन अध्ययन करने की सलाह दी। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक गण श्री परमेश्वर लाल भामु, संजय चिरानिया, मनरूप सिंह, मनोहर लाल, सुरेन्द्र झाझडिया, सुरेन्द्र डूडी, गणपतराम बियान, मनोज डूडी,आशीष जेवालिया, राजेश लंबोरिया, बिशनाराम डूडी, रेंवंत मल, सीताराम झाझडिया, दिशांत वर्मा, व समुन्द्र, अरविंद,आदि उपस्थित रहे। संस्था प्रधान मोहनलाल डूडी ने सभी का आभार प्रकट किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में लक्ष्मण जी महला को श्रृद्धांजलि:10.12.2024
ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के परिसर में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम ने स्व.लक्ष्मण राम जी महला को श्रृद्धांजलि दी. साथ के चित्र में स्व.लक्ष्मण राम जी महला को श्रृद्धांजलि देते हुए श्री मुकन्दाराम नेहरा अध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़, श्री शिवलाल सिंह ढेवा, श्री भागीरथ जी पटवारी, श्री हरलाल जी डूडी, श्री सांवरमल जी बडजाती, श्री गोविन्द जी ढाका, श्री कृष्ण थालोड़ व अन्य विद्यार्थी गण।
विविध पिक्चर गैलरी
-
लक्ष्मण बुरड़क का सम्मान करते हुये भंवरलाल डूडी और मुकंदाराम नेहरा ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़, 19.10.2014
-
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर के प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा
-
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर के प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा ने शिक्षा सुधार के तरीके बताये
-
प्राथमिक कक्षाओं में नवप्रवेशित बालकों को निशुल्क विद्यालय पौशाक वितरण समारोह
-
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमसर के प्रधानाचार्य मुकन्दाराम नेहरा वेतन में से खर्च करेंगे 1 लाख रु.
-
प्राथमिक कक्षाओं में नवप्रवेशित बालकों को निशुल्क विद्यालय पौशाक वितरण समारोह
-
फ़्रांसीसी किसानों का बिरमसर स्कूल विजिट
-
युवाओं का नैतिक उत्थान शिक्षक का दायित्व, जयपुर टाइम्स, 21.9.2019
-
युवाओं का नैतिक उत्थान शिक्षक का दायित्व,उद्योग आस-पास,21.9.2019
-
RESA (P) Churu
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
दिनांक 24.5.2022 को स्वर्गीय सुरेन्द्र नेहरा की श्रद्धांजलि सभा के बाद श्री जगदीश जी नेहरा जो स्वर्गीय नेहरा के पिता हैं पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार में थे। वर्तमान में नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। साथ में श्री रामचन्द्र जी नेहरा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष नेहरा खाप है। पीड़ित परिवार को संवेदना व विनम्र श्रद्धांजलि देते मुकन्दा राम नेहरा
-
-
तेजा भवन चूरू में स्व लक्ष्मणराम जी महला व स्व.बाबा हुणता राम जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री हनुमानाराम जी ईसराण व श्री मुकन्दाराम जी नेहरा व अन्य गणमान्य लोग। 10.12.2024
Articles by Mukanda Ram Nehra
- Adarsh Kanya Chhatrawas Sardarshahr
- Adarsh Kisan Chhatrawas Sardarshahr
- Binja Ram Bhobia
- Chaudhary Charan Singh Kanya Chhatrawas Bikaner
- Girdhari Lal Bhobia
- Jat Chhatrawas Bikaner
- Jat Dharmshala Gajner Road Bikaner
- Jat Vikas Sansthan Sardarshahr
- Jhunjhar Singh Sansthan Jhunjhunu
- Jujhar Singh Nehra Smarak Jhunjhunu
- Kubia
- Maharani Kishori Devi Girls School Bikaner
- Maharshi Dayanand Balika Vigyan PG College Jhunjhunu
- Nanu Ram Bhobia
- Ram Swaroop Jakhar
- Sonpalsar
External links
References
Back to The Social Workers