Sugna Ram Katewa

Sugna Ram Katewa is Adhyaksha Gramin Kisan Chhatrawas Ratangarh. He is from Bhartia Ki Dhani, Tahsil Ratangarh, District Churu, Rajasthan. He is son of Freedom Fighter Budh Ram Katewa. Mob: 9414085771
जीवन परिचय
जाट रत्न से सम्मानित
जाट कीर्ति संस्थान चूरु के जिला महामंत्री श्री लक्ष्मण राम महला को 9 जनवरी 2015 को सर छोटूराम भवन केशवपुरम, दिल्ली में महाराजा नाहर सिंह के शहीद दिवस (157वें बलिदान दिवस) के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय बौद्धिक महा अधिवेशन 2015 एवं जाट रत्न सम्मान समारोह में सम्पूर्ण भारत वर्ष से पधारे गणमान्य बुद्धिजीवियों की उपस्थिती में आपकी समाज के प्रति निष्ठा, कर्तव्य परायणता को देखते हुये चूरु जिले में जाट समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाट-रत्न से सम्मानित करते हुये महाराजा नाहर सिंह अवार्ड दिया गया। इसी अवसर पर जाट कीर्ति संतान चूरु की तहसील शाखा रतनगढ़ के अध्यक्ष श्री सुगन कटेवा को भी जाट बोर्डिंग रतनगढ़ के उल्लेखनीय कार्य करने पर जाट-रत्न से सम्मानित किया गया। चूरु जिले से श्री सुगनाराम सारण सदस्य जिला कार्यकारिणी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
संदर्भ - शिवलाल सिहाग, संवाददाता मोलीसर बड़ा, चूरु 9660275014 जाट परिवेश पत्रिका जनवरी 2015, पृ. 21
Contact details
Mob: 9414085771
Gallery
-
बीकानेर संभाग के इतिहास पर पुस्तक विमोचन में शैतानाराम भुवाल, पीथाराम गुलेरिया, रामनाथ कसवा, सुगनाराम कटेवा, नरेंद्र भारतीय,-, हरीराम ढाका, रामस्वरूप चौधरी, जसबीर मलिक, सत्यवीर बेनीवाल, लक्ष्मण बुरड़क, चन्द्रकला ढाका दिनांक 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में
Back to The Social Workers