Neeraj Ahlawat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Neeraj Ahlawat

Neeraj Ahlawat (Sep), Shaurya Chakra, played important role fighting with militants on 20.06.2020 at Lakadipur village of Shopian area in Kupwara district of Jammu and Kashmir. He belongs to Manoharpura village in Buhana tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. Unit: Jat Regiment/34 Rashtriya Rifles.

सिपाही नीरज अहलावत

सिपाही नीरज अहलावत

शौर्य चक्र

यूनिट - जाट रेजिमेंट/34 राष्ट्रीय राइफल्स

CI/IS ऑपरेशन्स

सिपाही नीरज अहलावत का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड के मनोहरपुरा गांव में श्री बृजभान अहलावत एवं श्रीमती विनोद देवी के परिवार में हुआ था। वर्ष 2013 में, झुंझुनूं से सेना भर्ती रैली से वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। वर्ष 2017 में उन्हें जम्मू-कश्मीर के आतकंवाद विरोधी अभियानों में 34 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के साथ संलग्न किया गया था।

20 जून 2020 को पुलवामा जिले के शोपियां क्षेत्र के लकड़ीपुर गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। इसके पश्चात SEARCH & DESTROY अभियान चलाया गया। अभियान में सिपाही नीरज अहलावत अपने आक्रमणकारी दल के साथ तैनात थे। अपने को घिरता देखकर आतकंवादियो ने एक बालक व दो महिलाओं को ढाल के रूप में प्रयोग कर भीषण गोलीबारी करते हुए भागने का प्रयास किया।

अत्यंत विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट मानसिक संतुलन व युद्ध कौशल का परिचय देते हुए सिपाही नीरज ने 50 मीटर के अंतर से सटीक फायर कर दुर्दांत आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर तैयब वालिद को मार गिराया। उन्होंने दूसरे आतंकवादी को घायल कर दिया।

आतंकवादी अत्याधुनिक स्वचालित शस्त्रों से गोलियां बरसा रहे थे। लेकिन सिपाही नीरज ने अपने जीवन की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हुए अत्यंत चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में अदम्य साहस और कौशल का अनुकरणीय प्रदर्शन किया। एक शौर्यपूर्ण अभियान को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए उन्हें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

शहीद को सम्मान

बाहरी कड़ियाँ

Gallery

स्रोत

संदर्भ


Back to The Brave People