Pacca Saharana
Pacca Saharana or Pakka Saharana (पक्का सहारना) is a village in tahsil ....in Hanumangarh district in Rajasthan.
Location
Pacca Saharana is located at 18 Km far from Hanumangarh and 42 Km. From Sri Ganganagar. RSRTC provides Public Transit through the village in every 10 Minutes approximately. Nearest Inter State Bus Terminus in Hanumangarh. The Village has access to the nearest local railway station Hirnawali and Inter State Railway Station is Hanumangarh.
Origin
This village was founded by Saharan Jats.
Village profile
The Village is located in the extreme north of Rajasthan. The major profession of the villagers is farming; major crops include rice, bajra, cotton, wheat, and vegetables. Earlier it was in Sri Ganganagar District and then came in Hanumangarh when Hanumangarh was made as district on 12 July 1994 from Sri Ganganagar district because Earlier Hanumangarh was one of the Tehsils of Sri Ganganagar district. Oriental Bank of Commerce fulfills all the banking needs of the village.
Education
The Village has 2 Govt. Higher Secondary Schools separately for Boys and Girls, One Middle and two Govt. Primary Schools. There are a number of Non Govt. Schools for Middle, and Secondary Education.
Language
Bagri,[1] a dialect of Rajasthani language, is spoken by majority of population. Besides, Hindi, Punjabi are also in use in this Village.
Jat Gotras
स्वतन्त्रता सेनानी श्री आशाराम व वीरांगनाओं का आत्मिक अभिनंदन[2]
हनुमानगढ , 28 सितम्बर 2007: शहीदे-आजम-भगतसिंह की 100 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल के रुप में शुक्रवार को स्वतन्त्रता सेनानियों, शहीद सैनिकों व वीरांगनाओं की समस्याओं पर विचार विमर्श के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मातृभूमि के लिए शहीद हाने वाले सैनिक की वीरांगनाओं तथा स्वतन्त्रता सेनानियों का जिला कलक्टर श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने आत्मिक सम्मान करते हुए इस विशेष दिन पर जिले की जन भावनाओं का इजहार किया और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
- इस दौरान 1991 में ऑपरेशन रायनों में शहीद हुए पक्का सहारणा के हवलदार जसवीर सिंह की वीरांगना श्रीमती नरेन्द्र कौर,
- मणीपुर में इस वर्ष के आरम्भ में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए पक्कासारणा के हवलदार ओमप्रकाश ज्याणी की वीरांगना श्रीमती रामवती देवी,
- 2002 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए डबलीराठान के हवलदार चमकौरसिंह की वीरांगना श्रीमती मनदीप कौर,
- 1998 में जम्मू कश्मीर म ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए भादरा के नायक देशराज चाहर की वीरांगना श्रीमती शकुंतला,
- कारगिल में शहीद हुए पंडितावाली के हवलदार भूपेन्द्र सिंह की वीरांगना श्रीमती सोमाबालान,
- 1988 में श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में शहीद हुए हवलदार होशियार सिंह की वीरांगना श्रीमती भादो देवी,
- 1994 में सियाचीन मे ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए नायक राम कुमार चाहर की वीरांगना श्रीमती कृष्णा,
- 2001 में त्रिपुरा में आतंकवादी मुठभेड मे शहीद हुए सिकरोडी के सुभाष बुरडक की वीरांगना श्रीमती राजबाला तथा
- फेफाना के स्वत्रन्ता सेनानी श्री आशाराम का जिला कलक्टर श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया। जिला कलक्टर ने बारी -बारी से सभी वीरांगनाओं व स्वत्रंता सेनानियों के पास स्वयं पहुंचकर उनसे आत्मिक संवाद किया। उन्होंने परिवार की कुशलक्षेम पूछी व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान श्री गंगानगर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय सिह चौधरी ने वीरांगनाओं व शहीदों के बारे में जिला कलक्टर को जानकारी से अवगत कराया। स्वतत्रंता सेनानी श्री आशाराम के पेंशन सम्बन्धी प्रकरण पर जिला कलकटर ने नवीन नियमों को अध्ययन कर प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उनके बस पास को बनाने के लिए उन्हने रोडवेज के श्री दुष्यंत यादव को प्रारण को बीकानेर के मुख्य प्रबंधक को भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर बैठक में हनुमानगढ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को चौराहों पर मूर्ति, सडक के नामकरण व बस स्टैण्ड बनाने के लम्बित प्रकरणों की 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
Population
Notable persons
- 1991 में ऑपरेशन रायनों में शहीद हुए पक्का सहारणा के हवलदार जसवीर सिंह
- मणीपुर में इस वर्ष के आरम्भ में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए पक्कासारणा के हवलदार ओमप्रकाश ज्याणी
- चौ. छगनलाल पुत्र चौ. रावतराम जाखड़ एस.एच.ओ. ग्रा.पो. पक्का सारना त. हनुमानगढ़ जिला हनुमानगढ़[4]
External links
Pacca Saharana on facebbok
Guys Celebrating holi in Pacca Saharana
A Bhopa Playing Ravamhattha at Pacca Saharana
Full Featured map of Pacca Saharana
Photos of Pacca Saharana
Pacca Saharana on Wikimapia
Pacca Saharana on Wikipedia
How to Reach
Pacca Saharana is located at 18 Km far from Hanumangarh and 42 Km. From Sri Ganganagar. RSRTC provides Public Transit through the village in every 10 Minutes approximately. Nearest Inter State Bus Terminus in Hanumangarh. The Village has access to the nearest local railway station Hirnawali and Inter State Railway Station is Hanumangarh.
References
Back to Jat Villages