Rameshwar Singh Garhwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Rameshwar Singh Garhwal

Rameshwar Singh Garhwal (Guardsman) became martyr on 07.12.1971 during Indo-Pak War-1971 in western sector Jammu and Kashmir. He was from Tetra village in Mandawa tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Unit - 2 Guards Regiment

गार्ड्समैन रामेश्वर सिंह गढ़वाल

गार्ड्समैन रामेश्वर सिंह गढ़वाल

नं - 13662922H

वीरांगना - श्रीमती बनारसी देवी

यूनिट - 2 गार्ड्स रेजिमेंट

ऑपरेशन कैक्टस लिली

भारत-पाक युद्ध 1971

गार्ड्समैन रामेश्वर सिंह का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा तहसील के तेतरा गांव में श्री ताराचंद गढ़वाल एवं श्रीमती बाली देवी के परिवार में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा तेतरा गांव में ही हुई थी। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने हनुमानपुरा में प्रवेश लिया था। 9 वीं कक्षा में शिक्षा प्राप्त करते हुए 4 जनवरी 1966 को वह भारतीय सेना की गार्ड्स (ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स) रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 2 गार्ड्स बटालियन में गार्ड्समैन के पद पर नियुक्त किया गया था।

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी बटालियन को पश्चिमी सेक्टर में कश्मीर में तैनात किया गया था। 6 दिसंबर 1971 को मेजर आर.सी. पुरी ने कारगिल में मिंडी गली के पश्चिम में पॉइंट 9479 पर पाकिस्तानियों के अधिकार की स्थितियों पर आक्रमण करने के लिए नायब सूबेदार प्यारे लाल के नेतृत्व में एक गश्ती दल भेजा। जब यह गश्ती दल ऊपर चढ़ रहा था, तो पॉइंट पर स्थिति लिए पाकिस्तानी मीडियम मशीन गनर ने इस दल पर गोलियां चलाईं।

सर्वप्रथम गार्ड्समैन रामेश्वर सिंह के पेट में गोलियां लगीं और उन्हें वहां निकालकर मंदिर बुनियार स्थित बटालियन मुख्यालय ले जाया गया। प्राणघातक घावों के कारण 7 दिसंबर 1971 को वह वीरगति को प्राप्त हो गए। 9 दिसंबर की प्रातः 'C' कंपनी अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हुई। किंतु गार्ड्समैन रामेश्वर सिंह अनंत की यात्रा पर चले गए थे।

राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद रामेश्वर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेतरा" किया गया है।

शहीद को सम्मान

राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद रामेश्वर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेतरा" किया गया है।

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs