Ravinder Singh Malik

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Lance Naik Ravinder Singh Malik

Ravinder Singh Malik became martyr of militancy on 01.04.2007 in Doda District of Jammu and Kashmir fighting with militants. He was awarded Shaurya Chakra (posthumous) for his act of bravery. He was from Hurna Darbil village of Doda District in Jammu and Kashmir.

Unit - 159 Infantry Battalion (TA)/Dogra

लांस नायक रविंदर सिंह मलिक

लांस नायक रविंदर सिंह मलिक

12944610M

शौर्य चक्र (मरणोपरांत)

यूनिट - 159 इंफेंट्री बटालियन (टीए )/डोगरा

आतंकवाद विरोधी अभियान

लांस नायक रविंदर सिंह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मुगल मैदान ब्लॉक के हुरना डरबील गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना की 159 बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 2007 में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।

1 अप्रैल 2007 को डोडा जिले के चटरू क्षेत्र के कुशल गांव में आतंकवादियों से हुई भीषण मुठभेड़ में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए लांस नायक रविंदर सिंह ने दो आतंकवादियों को मार दिया। इस मुठभेड़ में गंभीर घायल होने से वह भी वीरगति को प्राप्त हो गए।

मारे गए आतंकवादियों का अभिज्ञान हिजबुल मुजाहिदीन के तहसील कमांडर सैफुल्लाह और अन्य सेक्शन कमांडर फैसल के रूप में हुआ।

15 अगस्त 2007 को लांस नायक रविंदर कुमार को मरणोपरांत "शौर्य चक्र" सम्मान दिया गया।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs