Maharaja Mirendra Singh Joodeo

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Maharaja Mirendra Singh Joodeo (Donderia) was a ruler of Magrora princely state in Dabra tahsil of Gwalior district in Madhya Pradesh.

मगरौरा स्टेट का इतिहास

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....[पृ.563]: शिवि जाटों का वह जत्था जो कश्मीर से अभिसार में आ गया था, हरिद्वार आया। यह हम बता चुके हैं। हरिद्वार से यह लोग ब्रज के दोंदरखेड़े में आए। वहां से मध्य भारत के केहू नामक स्थान पर, जो ग्वालियर राज्य में है, आए। नरवर उस समय यहां की राजधानी थी। इन लोगों ने उसके राज्य के कुछ हिस्से को दबा लिया। भाट ग्रंथों में उस समय नरवर का राजा विजय बताया गया है और जाटों के अधिपति का नाम चंद्रचकवे कहा गया है। राजा विजय ने चंद्रचकवे के मुकाबले के लिए 9 राव मय सेना के भेजे। चंद्र चकवे ने जब इस समाचार को सुना तो उन्हें मार्ग में नाजिरी बाग के पास, जोकि सिंधु नदी पर अवस्थित है, जा दबाया और उनके सिर काट लिए। उस समय का यह दोहा प्रसिद्ध है- “नाजिरी बाग पे बागें उठी, जहां पागें डरी रही कैऊ कुरी की”।

यह घटना 10 वीं सदी के आसपास की है। उसके बाद इन लोगों ने कैऊ के बजाय उसके पास ही पहाड़ी पर एक किला बनाया गया। एक नगर आवाद किया जो पिछोर के नाम पर प्रसिद्ध किया। पिछोर का अर्थ है पीछे की ओर है क्योंकि पहाड़ की एक और केऊ गांव था। उसके पीछे की ओर बसाने से पिछोर हुआ।

इसके बाद कई पीढ़ियां बीतने पर दिल्ली की हकूमत के साथ संबंध जोड़ लिए। वहां से फरमान और सनदें तथा महाराजा का खिताब हासिल किया। पंच हजारी का ओहदा प्राप्त किया। आगे चलकर इसी खानदान से राव हमीर हुए। उनकी प्रसिद्धि हुई। उन्हीं के नाम पर पिछोर राव हमीर की पिछोर


[पृ.564]: के नाम से प्रसिद्ध है। राव हमीर का दतिया नरेश युद्ध हुआ जिसमें आप की विजय हुई। इस राज्य में उस समय 365 गांव थे और 7,00,000 आमदानी थी।

इसके बाद सिंधिया का प्रभाव बढ़ा। महादजी सिंधिया पिछोर पर चढ़कर आए और 6 महीने तक लड़ते रहने के बाद संधि हुई जिसमें 67 गांव इस खानदान के पास कायम रख कर बाकी ले लिए। 1782 ई. (1839 विक्रमी) की यह घटना है।

जिन दिनों महादाजी सिंधिया शाह आलम की मदद के लिए गुलाम कादिर से लड़ने दिल्ली तो उसमें राजा पहाड़सिंह जी, जोकि हमीरसिंह जी के पोते थे, लड़ने गए। उसमें आपके युद्ध कौशल की सिंधिया ने सराहना की।

इसके बाद पिंडारियों के उपद्रव शुरू हो गए। उसमें महाद जी के लड़के दौलतराव सिंधिया के साथ राजा पहाड़सिंह ने बड़ी बहादुरी दिखाई।

राजा पहाड़सिंह और दौलतराव सिंधिया में अनबन हो जाने से उन्होंने पहाड़सिंह जी पर बुरहानपुर जाने आने आदि का सवा लाख खर्च बांध दिया और उनके पास सिर्फ 14 गांव रहने दिये। बाकी के लिए यह लिख दिया कि सहकारान की अदायगी में लगा दिए।

संवत 1873 (1816 ई.) में इसी कारण से पिछोर को छोड़कर उसके दक्षिण में एक पहाड़ी पर गढी कायम कर ली और मगरौरा नाम का नगर बसाया। यह छतरसिंह ने, जो कि पहाड़सिंह जी के पुत्र थे, किया।

इसी खानदान की दूसरी शाखा राव बलवंतसिंह जी


[पृ.565]: की है जोकि राणा पहाड़सिंह जी के छोटे भाई हीरासिंह जी की संतान में से हैं। जिनको 3 ग्राम जागीर के हैं जिनकी दाखिल-खारिज अलग है। राव बलवंतसिंह जी के दो लड़के यशवंतसिंह और जितेंद्रसिंह है।

राजा छत्तरसिंह जी की चौथी पीढ़ी में राजा भागवंतसिंह जी थे। इन्होंने ग्वालियर राज्य में सबसे पहले जाट सभा कायम की। महासभा में भी महाराजा धौलपुर के बाद एक दिन प्रेसिडेंटशिप की। हिंदी के अच्छे साहित्यक थे।

आपही के पुत्र वीरेंद्रसिंह जी हैं। आपका जन्म संवत 1967 (1910 ई.) कार्तिक मास का है। आपके दो पुत्र सुरेंद्रसिंह और कोकसिंह हैं। सुरेंद्र सिंह जी इस खानदान के तीसरी साख इंद्रसिंह जी के पुत्र लोकपालसिंह जी हैं, जो उसमें गोद चले गये। जिसका दाखिल-खारिज अलग है।

Magrora fort

Magraura Fort

Magrora fort is situated on Naun River near the confluence of Naun and Sindh Rivers. The Magrora fort is seen on west of the road while one passes from Dabra to Jhansi. [2]

It is a beautiful site to see the surrounding area from Magrora fort. There are two huge tanks in the fort for sustained water supply. There are three temples in the fort where regular worship takes place. The festival of holi starts from here.[3]

History

Magrora fort was built by Maharaja Hamirjoodeo. Magrora state has been known for kind hearted rulers very popular amongst the public. Before the war with Mahadji Sindhia they were the rulers of Pichhore (Dabra).[4] The war with Scindias continued for 96 days.This shows the strength of Magrora rulers. The Magrora rulers were of Donderia Jat Gotra. They had come to this place from village Donder Kheda (दोंदेर खेड़ा) in Punjab on the banks of River Satluj, hence known as Donderia. This period was during the rule of Badshah Shahzahan.

The Magrora state included Lohagarh, Magrora, Salvai, Patha (पठा) , Ajaygarh, Ghamadpura (घमड़पुरा), Aroosi, Belgarha, Chetupada, Gendol, Virrat, Simaria, Nibhera,Bargavan garhis (forts). There were total 52 garhis and 400 villages in this state. All these forts were built on high hillocks and well protected. After war with Mahadji Sindhia there was a treaty in which Pichhore ruler Maharaja Chhatra Singh was given the Magrora fort along with the title of Bahadur Joodeo. It was a free Jagir. [5]

Chronology of rulers

The first ancestor who came to this place was Bhagirathdev whose son was Dhruvangad Dev. Hammir Dev was son of Dhruvangad Dev. The rulers of Magrora were later Swarup Singh, Jai Singh, Hem Singh, Bhagwat Singh, Ram Singh and Mirendra Singh Joodeo.[6]

Magrora fort was occupied till 1954 after which Mirendra Singh Joodeo came to Dabra and settled here. Mirendra Singh Joodeo ruled Magrora for 28 years. He had three sons namely Surendra Singh, Narendra Singh and Padam Singh. Narendra Singh went to Nabhera as the Nabhera Samanta had no son. As per will of Raja Mirendra Singh, Raja Padam Singh was made his successor. [7]

Raja Padam Singh

The present Raja Padam Singh of Magrora was born 17th September 1955 at Dabra. He completed his Secondary Education from the Scindia School Gwalior in 1973. Post graduation was done from M L B College Gwalior in 1978. He did LLB in 1982. He married to Rani Kushum Lata of Jakhara in Gwalior in 1976. He has son Mr Kirti Singh who is double MA and MBA. He has married to Shalini daughter of Shri Kripal Singh of Bajna City, Mathura district in UP, who originally comes from Bisawar in Mathura district. His daughter Neha Singh has done MA, LLB, B.Lib. Second daughter is Nitu Singh who has done double MA, B Lib.

Gallery

External links

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.563-65
  2. Raja Padm Singh: "Magrora Durg", Jat-Veer Smarika, Gwalior. 1992, p. 70
  3. Raja Padm Singh: "Magrora Durg", Jat-Veer Smarika, Gwalior. 1992, p. 70
  4. Raja Padm Singh: "Magrora Durg", Jat-Veer Smarika, Gwalior. 1992, p. 70
  5. Raja Padam Singh: "Magrora Durg", Jat-Veer Smarika, Gwalior. 1992, p. 70
  6. Raja Padm Singh: "Magrora Durg", Jat-Veer Smarika, Gwalior. 1992, p. 70
  7. Raja Padm Singh: "Magrora Durg", Jat-Veer Smarika, Gwalior. 1992, p. 70

Back to The Rulers