Bakra Jhunjhunu
- Note - Please click → Bakra for details of similarly named villages at other places.
Bakara (बाकरा) (Bakara) is a large village in Jhunjhunu tahsil and district in Rajasthan.
Founders
Bakra was founded by Chahar Jats who came from Charawas there.[1]
Location
It is in south of Jhunjhunu town.
Jat Gotras
- Bhalotiya
- Chahar
- Dangi
- Dudi
- Jhajhariya
- Kajala
- Khairwa
- Khichar
- Mahala
- Mahan
- Meel
- Repaswal
- Ruhela
- Thori
Population
The Bakra village has the total population of 4185, of which 2117 are males while 2068 are females (as per Population Census 2011).[2]
History
बीबासर में लगान वसूली
बीबासर में लगान वसूली - 5 जनवरी 1946 को मंडावा ठिकाने के कर्मचारी गाँव बीबासर में लगान लेने पहुंचे. उन्होंने किसानों को धमकाना शुरू कर दिया. किसी भी तरीके से लगान लेना चाहते थे. कुछ भयभीत किसानों ने लगान दे दिया था. सत्यदेव सिंह के नेतृत्व में वहां किसान कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. हरदेव सिंह बीबासर, भौरु सिंह तोगडा सहित आस-पास के गाँवों के अनेक किसान कार्यकर्ताओं का जमघट लग गया. धरना रात-दिन निरंतर चलता था. किसान रात को समय बिताने के लिए वे देशभक्ति के गीत गाने लगे. सत्य देव सिंह धरना स्थल से थोड़ा हटकर घूम रहे थे. सहसा ही गोली चलने की आवाज आई. धरना-स्थल के किसान चोकन्ने हो गए. उन्हें लगा की ठिकानेदारों के कारिंदों ने गोली चलाई है. लेकिन कारिंदों में कोई हलचल नहीं हुई. बाद में पता लगा कि बीबासर गाँव का डकैत सूरजभान वहीँ पहाड़ी पर छिपा हुआ था. अँधेरा होने पर उसने ठिकानेदारों का कैम्प समझकर गोली चलादी. सौभाग्य से गोली किसी को लगी नहीं. असलियत प्रकट होने पर सूरजभान ने भी खेद प्रकट किया. रात को ही पुलिस गाँव में आ गयी थी. यह देख कर सूरजभान वहां से तुरंत फरार हो गया. [3]
पुलिस ने बीबासर में 17 किसानों को गिरफ्तार किया ये सभी पैदल जाने को तैयार नहीं थे. पुलिस के पास ऐसी गाड़ी नहीं थी, जिसमें पंद्रह व्यक्ति बैठ सकें. गिरफ्तार किसानों को वहीँ छोड़ दिया गया. धरना बराबर चलता रहा. आखिर 15 जनवरी को पुलिस द्वारा बीबासर गाँव से 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जयपुर सेन्ट्रल जेल में डाल दिया. इनमें प्रमुख थे - 1. सत्यदेव सिंह देवरोड़, 2. भैरू सिंह तोगडा, गाँव टिड्डियापुरा के 3. ओंकार सिंह, 4. सुरजन सिंह, 5. जयनारायण, 6. तेजसिंह, गाँव फतेहसरा के 7. लादू राम व 8. राम कँवर सिंह, गाँव बीबासर के 9.अर्जन व 10.पन्ना, बाकरा के 11. भानी राम, कुलड़िया बास के 12.पेमा राम, बाडलवास के 13. नाथू सिंह. बाद में ताड़केश्वर शर्मा को 16 जनवरी 1946 को झुंझुनू में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (डॉ पेमा राम 205)
Notable persons
- Swami Mukh Ram Dahiya - From village Bakra who was Follower of Dadupanthi sect.
- ठण्डी राम बाकरा /भानी राम बाकरा / रामदेव बाकरा - 15 जून 1946 को झुंझुनू में किसान कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी घासी राम ने बुलाई. शेखावाटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. अध्यक्षता विद्याधर कुलहरी ने की. इसमें यह उभर कर आया कि भविष्य में समाजवादी विचारधारा को अपनाया जाये. जिन व्यक्तियों ने किसान सभा का अनुमोदन किया उनमें आप भी सम्मिलित थे. (राजेन्द्र कसवा, p. 201-03).
- Dinesh Singh Ruhela - Principal Seth Moti Lal College, Jhunjhunu, from village Bakra Jhunjhunu, Mob: 9352712932, 8005857784
- Magan Chand Khichar (15.8.1932-3.9.1965), from village Bakra, district Jhunjhunu, Rajasthan, became martyr on 3.9.1965 during Indo-Pak War-1965 fighting bravely with the enemies.
External links
References
- ↑ 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/71093-bakra-rajasthan.html
- ↑ राजेन्द्र कसवा: मेरा गाँव मेरा देश (वाया शेखावाटी), प्रकाशक: कल्पना पब्लिकेशन, जयपुर, फोन: 0141 -2317611, संस्करण: 2012, ISBN 978-81-89681-21-0, p. 192
Back to Jat Villages