McLeod Ganj

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kangra District Map

McLeod Ganj (मैक्लॉडगंज) is a suburb of Dharamshala in Kangra district of Himachal Pradesh, India. It is known as "Little Lhasa" or "Dhasa" (a short form of Dharamshala used mainly by Tibetans) because of its large population of Tibetans.[1] The Tibetan government-in-exile is headquartered in McLeod Ganj.

Variants

Location

McLeod Ganj has an average elevation of 2,082 metres (6,831 feet). It is situated on the Dhauladhar Range. The major towns near McLeod Ganj include Dharamshala, Palampur, Kangra, Sidhbari, Tatwani, and Machhrial.

Etymology

McLeod Ganj was named after Sir Donald Friell McLeod, a Lieutenant Governor of Punjab; the suffix ganj is a common Persian word used for "neighbourhood".[2][3]

History

In March 1850, the area was annexed by the British after the Second Anglo-Sikh War, and soon a subsidiary cantonment for the troops stationed at Kangra was established on the slopes of Dhauladhar, on empty land, with a Hindu resthouse or dharamshala; hence the name for the new cantonment, Dharamshala. During the British rule in India, the town was a hill station where the British spent hot summers, and around the late 1840s, when the district headquarters in Kangra became overcrowded, the British moved two regiments to Dharamshala. A cantonment was established in 1849, and in 1852 Dharamshala became the administrative capital of Kangra district. By 1855, it had two important places of civilian settlement, McLeod Ganj and Forsyth Ganj, named after a Divisional Commissioner.[4] In 1860, the 66th Gurkha Light Infantry, later renamed the historic 1st Gurkha Rifles, was moved to Dharamshala. Soon, 14 Gurkha paltan villages were established nearby and the Gurkhas patronised the ancient Shiva temple of Bhagsunath.

Lord Elgin, the British Viceroy of India (1862–63), liked the area so much that at one point he suggested it be made the summer capital of India. He died at Dharamshala while on a tour there, on 20 November 1863, and lies buried at the St. John in the Wilderness church at Forsyth Ganj, just below McLeod Ganj.[5]His summer residence, Mortimer House, became part of the private estate of Lala Basheshar Nath of Lahore and was acquired by the Government of India to house the official residence of the Dalai Lama.

The twin towns of Forsyth Ganj and McLeod Ganj continued to grow steadily in the coming years, and by 1904 had become important centres of trade, commerce and official work of Kangra District. Much of the town was destroyed by the devastating 7.8 magnitude 1905 Kangra earthquake at 6:19 am 4 April 1905; close to 19,800 people were killed and thousands were injured in the Kangra area. The earthquake destroyed most buildings in Kangra, Dharamshala, and McLeod Ganj, including the Bhagsunath Temple.[6] Thereafter, district headquarters were shifted to a lower spot, and the town waited another half century before anything significant transpired in its history.

In March 1959, Tenzin Gyatso, the 14th Dalai Lama, fled to India after the failed uprising in 1959 in Tibet against the Communist Party of China. The Indian Government offered him refuge in Dharamshala, where he set up the Government of Tibet in exile in 1960, while McLeod Ganj became his official residence and also home to several Buddhist monasteries and thousands of Tibetan refugees.[7] Over the years, McLeod Ganj evolved into an important tourist and pilgrimage destination, and has since grown substantially in population.

मैक्लॉडगंज

मैक्लॉडगंज में बाजार का दृश्य

मैक्लॉडगंज (McLeod Ganj), जिसे मकलोडगंज, मैक्लोडगंज या मैकलोड गंज भी लिखा जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा ज़िले में स्थित धर्मशाला नगर का एक उपनगर है। यह धर्मशाला से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसमें चीन के तिब्बत पर कब्ज़े के बाद आए कई विस्थापित तिब्बतियों का निवास है, जिस कारणवश इसे कभी-कभी छोटा ल्हासा (Little Lhasa), या धर्मशाला और ल्हासा मिलाकर धासा (Dhasa), भी पुकारा जाता है। यहाँ तिब्बत की निर्वासन सरकार का मुख्यालय भी है। यहाँ दलाई लामा भी विराजमान हैं।[8][9][10]

नामकरण: ब्रिटिश राज के काल में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर, "सर डोनाल्ड फ्रील मैक्लॉड" (Sir Donald Friell McLeod), पर रखा गया है। "गंज" हिन्दी का शब्द है जिसका सामान्य अर्थ "पड़ोस" होता है। समुद्र तल से इसकी औसत ऊंचाई 2,082 मीटर (6,831 फीट) है तथा यह धौलाधार पर्वतश्रेणी में स्थित है, जिसका उच्चतम शिखर, हनुमान टिब्बा, लगभग 5,639 मीटर (18,500 फीट) ऊंचा है।

मैक्लॉडगंज वह जगह है, जहां पर 1959 में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अपने हजारों अनुयाइयों के साथ तिब्बत से आकर बसे थे। तिब्बत की राजधानी ल्हासा की तर्ज पर इस जगह को मिनी ल्हासा भी कहा जाता है। यहां की सबसे मशहूर जगह दलाई लामा का मंदिर और उस से सटी नामग्याल मोनेस्ट्री है।


धर्मशाला के दो हिस्से हैं अपर धर्मशाला और लोअर धर्मशाला। निचला हिस्सा धर्मशाला और ऊपरी भाग मैक्लॉडगंज कहलाता है। हरे-भरे पहाड़ और पालमपुर की ओर चाय के बागान व हरियाले मैदान बेहद खूबसूरत है। बौद्ध धर्म को करीब से जानने के इच्छुक लोगों के लिए मैक्लॉडगंज सर्वोत्तम जगह है।

मनमोहक पर्यटक स्थल : इसके अलावा मैक्लॉडगंज में पर्वत श्रृंखला की ऊंची-नीची चोटियां और उनके ऊपर जमकर पिघल चुकी बर्फ के निशान और चट्टानों पर खड़े चीड़ और देवदार के हरे-भरे पेड़ हर किसी के मन को अपनी ओर खींचते हैं। अपनी इस खूबसूरती की वजह से यहां की वादियों के मनमोहक दृश्य पर्यटकों के जेहन में हमेशा के लिए बस जाते हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशहूर पर्यटक स्थल मैकलॉडगंज, जहां बारिश की फुहार पड़ती है तो प्रदेश का हर हिस्सा जैसे खिल उठता है और मन अपने आप ही प्रदेश की सैर करने को मचलने लगता है। यहां घूमने आने के लिए कम से कम दो-तीन दिन का समय निकालकर जरूर आएं, ताकि आप प्रकृति की गोद में बैठकर शांति का अनुभव कर सकें। दूर-दूर तक फैली हरियाली और पहाड़ियों के बीच बने पतले, ऊंचे-नीचे व घुमावदार रास्ते ट्रैकिंग के लिए आकर्षित करते हैं।

दलाई लामा मंदिर: यहां का सबसे प्रमुख आकर्षण दलाई लामा का मंदिर है जहां शाक्य मुनि, अवलोकितेश्वर एवं पद्मसंभव की मूर्तियां विराजमान हैं। नामग्याल मोनेस्ट्री भी मशहूर है। यहां भारत और तिब्बत की संस्कृतियों का संगम देखने को मिलता है। तिब्बती संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित करता एक पुस्तकालय भी स्थित है। मार्च से जुलाई के बीच यहां ज्यादा संख्या में सैलानी आते हैं। इन दिनों यहां का मौसम बेहद सुकून भरा होता है। दलाई लामा के मंदिर से सनसेट का नजारा देखना अपने आप में अद्भूत होता है। यह दृश्य देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। यहां आने वाले सैलानी तो यहां शाम के समय तक जरूर रुकते हैं।

डल झील: मैक्लॉडगंज से थोड़ा नीचे उतरने पर घने पेड़ों से घिरे 1863 में बने सेंट जॉन चर्च की शांति आपको बरबस ही अपनी ओर खींच लेती है। यहां से नड्डी की तरफ बढ़ने पर रास्ते में पहाड़ों से घिरी डल झील मिलती है। यह एक पिकनिक स्पॉट भी है, जहां आप बोटिंग के मजे ले सकते हैं। यहां से ऊपर की ओर है नड्डी, जहां से आप हिमालय की धौलाधार पर्वत श्रृंखला को अपलक देखना पसंद करेंगे।

Bhagsu's water fall

प्राचीन भागसूनाग मंदिर: देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के मनोहारी पर्यटक स्थल धर्मशाला के ऊपरी हिस्से मैक्लॉडगंज से भी करीब दो किलोमीटर ऊपर है प्राचीन मंदिर भागसूनाग है। मेकलॉडगंज के आस-पास बने मंदिर लोगों को खासे आकर्षित करते हैं। यहां से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर भागसूनाग मंदिर स्थित है। यह भव्य तो नहीं, लेकिन प्रसिद्ध जरूर है। यहां के स्थानीय लोग दिखावे में यकीन नहीं करते, इसलिए इसे ज्यादा चमकाया नहीं गया। कई दूसरे मंदिर भी हैं जहां सैलानी दर्शन करने के लिए जरूर आते हैं। मंदिर से बायीं ओर कुछ ही दूरी पर डल नाम की एक झील भी है। झरने से आने वाला पानी यहां बनाए गए एक साफ-सुथरे स्विमिंग पूल मे इकट्ठा कर लिया जाता है, जिसमें लोग स्नान भी करते हैं। इस मंदिर से दायीं ओर आगे जाने पर वह झरना मिलता है। रोमांच के शौकीन सैलानी यहां तक भी जरूर जाते हैं।

खूबसूरत भागसूनाग झरना: मंदिर से कुछ ही दूरी पर भागसूनाग झरना स्थित है। इसका पानी एकदम निर्मल और ठंडक भरा होता है। यहां लोग घंटों पत्थरों पर बैठकर झरने की फुहारों का आनंद लेते हैं। बड़ों से ज्यादा यहां बच्चों का मन लगता है। पहाड़ी रास्तों पर आप बाइकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको यहां किराए पर मोटर साइकिल मिल जाएगी।

इस तरह पहुंचे यहां: दिल्ली से मैकलॉडगंज की दूरी लगभग 450 किलोमीटर है। रेल गाड़ी से आने वालों को पठानकोट से सड़क मार्ग चुनना पड़ता है। बस और टैक्सी यहां से आसानी से मिल जाती है। सड़क मार्ग से जाने वाले चंडीगढ़ होते हुए सीधे धर्मशाला और वहां से मैक्लॉडगंज पहुंच सकते हैं। हवाई जहाज से जाने के लिए भी नजदीकी हवाई अड्डा पठानकोट ही है। यहां ठहरने की भी कोई समस्या नहीं है।

स्रोत: [https://www.amarujala.com/shimla/tourist-spot-mcleodganj-hindi-news

References

  1. Diehl, Keila (2002). Echoes from Dharamshala Music in the Life of a Tibetan. University of California Press. pp. 45–46.
  2. Dharamshala The Imperial Gazetteer of India, v. 11, p. 301.
  3. Experiment in Exile TIME Asia.
  4. https://www.hpkangra.nic.in/history.htm
  5. https://www.hpkangra.nic.in/history.htm
  6. http://123himachal.com/dharamsala/links/1905.htm
  7. http://www.mcllo.com/
  8. "Himachal Pradesh, Development Report, State Development Report Series, Planning Commission of India, Academic Foundation, 2005, ISBN 9788171884452
  9. Himachal Pradesh District Factbook," RK Thukral, Datanet India Pvt Ltd, 2017, ISBN 9789380590448
  10. Diehl, Keila (2002). Echoes from Dharamshala Music in the Life of a Tibetan. University of California Press. pp. 45–46. OCLC 52996458. ISBN 978-0-585-46878-5.