Neshal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Neshal (नेशल) is a large village in Rajgarh tahsil of Churu district in Rajasthan.

Location

Jat Gotras

Population

As per Census-2011 statistics, Neshal village has the total population of 4160 (of which 2130 are males while 2030 are females).[1]

History

नेशन गाँव का इतिहास

नेशल का प्राचीन इतिहास जिला उपाध्यक्ष सूबेदार महेंद्र सिंह गेट, निवासी गांव नेशल, राजगढ़ (सादुलपुर), चुरू द्वारा उपलब्ध कराया गया है. सूबेदार महेंद्र सिंह गेट का जन्म सन 1958 में, सांखू फोर्ट से 10 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित गांव नेशल में श्री लक्ष्मण राम गेट के घर उनकी पत्नी श्रीमती सुरजी देवी की कोख से हुआ.

नेशल, राजगढ़ (सादुलपुर) से 24 किलोमीटर दक्षिण दिशा में मुख्य मार्ग पर बसा हुआ है. गांव नेशल 180 वर्ष पूर्व बसाया गया था. गांव की जनसंख्या 2011 की जनगणना में 4120 थी. गांव सैनिक प्रधान गांव है. गाँव के लोगों का मुख्य धंधा कृषि व पशुपालन है.

यहाँ 3 स्वतंत्रता सेनानी थे और 3 शहीद हुए हैं. स्वतंत्रता सेनानी श्री चंदगीराम कड़वासरा ने कांगड़ा कांड में अहम भूमिका निभाई थी. गांव में काटली नदी आती है जो नेशन से होती हुई लीलावठीखबरपुरामोझी ढाणी से कई वर्षों पूर्व है रड़वा चली जाती थी.

गणेश बेरवाल ने 'जन जागरण जन नायक कामरेड मोरसिंह' पुस्तक में उल्लेख किया है कि सन 1946 में नेशल गाँव में एक जनसभा हुई थी जिसकी अध्यक्षता सूबेदार रामलाल कड़वासरा ने की, जिसमें आसपास के गांव के 5000 लोग इकट्ठे हुए.

गांव में निम्न गोत्र हैं:- गेट, कड़वासरा, चाहर, डांगी, कृष्णया, जाखड़, बेनीवाल, गोदारा, गढ़वाल, पूनिया, बाना, नेहरा, राव, शिवराण, तेतरवाल, जणावा.

गांव में एक पुरानी हवेली बनाई चारों कोनों पर मेड़ी है और एक कुआं बनवाया जिसका नाम नया कुआ है. गांव में सबसे पहले यह कुआं बनाया गया था. Nund Ji karwasara ने छपने के अकाल में सदा बरत"' बाटा और हवेली बनवाई, जो चौक बंद है और उसमें 32 डोडा पत्थर घड़ाई के लगे हुए हैं और चौक में देहल पर घड़ाई का दासा लगा हुआ है. गांव में Senior Secondary का स्कूल बना हुआ है जो स्वतंत्रता सेनानी श्री रामधन श्योरान के नाम है. एक आयुर्वेदिक अस्पताल है.

गांव में धमाणा जोहड़ है जो पक्का बना हुआ है. धमाणा जोहड़ 500 बीघा में है. धाम पूनिया ने जोहड़ पाइतन व गोचर छोड़ी थी. उस जमाने में धमलोट जमीन के अंदर खोद कर ऊपर झाड़ियों के भींटके लगाकर बनाई जाती थी. उसमें गाय, भैंस, घोड़ा और ऊंट रखते थे. धमलोट में अचानक आग लग गई और सारे पशु जल गए. धमलौट की झपाल (आग की लपटें) उत्तर की और गई और वह जगह उजड़ गई. धाम पूनिया जिला अबोहर जिला अबोहर के गांव पंचकोशी चले गए. अभी भी उनका परिवार पंचकोशी में है. नेशल के धमाणा जोहड़ में खेल मैदान है और दादाजी भोमिया का मंदिर है.

नेशल गाँव में ईसराना जोहड़ 300 बीघा में है जो ईसरराम कड़वासरा ने गोचर छोड़ा था.

गांव में राधा कृष्ण मंदिर, श्याम जी मंदिर, गोसाई जी का मंदिर है. एक्सचेंज फीडर पानी के लिए ओवर-हेड दो टंकियां हैं और फीडर है. जाट समाज में शिक्षा के प्रति लगन है. जाट समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है.

स्रोत: महेंद्र सिंह गेट 96109 48674

नेशन गाँव का जलसा

गणेश बेरवाल[2] ने लिखा है ... मई माह 1946 में नेशल (राजगढ़) गाँव में बहुत बड़ा जलसा हुआ। जलसे में मोहर सिंह मुख्य वक्ता थे। इस जलसे में 4-5 हजार व्यक्ति इकट्ठा हुये। इस जलसे का चारों तरफ बड़ा अच्छा असर हुआ।

Notable persons

Mahendra Singh Get
  • Mahendra Singh Get (Subedar): Upadhyaksh Jat Kirti Sansthan Churu, From Neshal, social worker, participated in swachhhata, jal vikas sansadhan, virangana and pensioners of ex army programs , constructed bhomia temple, organized free ENT camp in 2013. Mob:9610948674[4]आपने सितंबर 2017 माह में सरदारशहर डेयरी, कृषि विज्ञान केंद्र और चुरू खेल स्टेडियम में तीन दिन तक किसानों को कृषि और पशुपालन पर समझायस दी। महेंद्र सिंह गेट समाज सेवा में काफी रुचि लेते हैं। अपने क्षेत्र के स्वच्छता कार्यक्रम, वीरांगनाओं और सैनिक पेंशनर्स के कल्याण हेतु सक्रिय भूमिका निभाते हैं। राजगढ़-बूंगी तृतीय फेज की जल स्वास्थ्य कमेटी में 2011 से सक्रिय हैं। इस योजना के अंतर्गत 14 माह से पानी प्रदाय किया जा रहा है। बीच में ग्रामीणों द्वारा बिल भुगतान न करने से पानी प्रदाय बंद हो गया था। आपने ग्रामीणों से सहयोग राशि लेकर 68500 रुपये जमा करवाए और पानी सप्लाई पुनः शुरू करवाई। नेशल गाँव के उत्तर में भौमिया जी के मंदिर के लिए सीमेंट कंकरीट की पक्की सड़क बनी है जिसको गौरव रोड के नाम से जाना जाता है। इस सड़क पर अनेक गतिरोध हो गए थे जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आपने ग्रामिणों की सहायता से श्रमदान कर उन गतिरोधों को हटा दिया। यह जन सेवा गणतन्त्र दिवस-2018 के उपलक्ष में की गई। इसी अवसर पर आपने विद्यालय पुस्तकालय को जाट इतिहास की 8 पुस्तकें निशुल्क भेंट की। आपको राजगढ़ तहसील जिला चुरू के भूतपूर्व सैनिक स्मारकों का संरक्षक नियुक्त किया गया है. 10 मई 2022 को जाट कीर्ति संस्थान चूरू का उद्घाटन महंत माधवदास उदासी द्वारा किया गया। जिला कार्यकारिणी के निम्न सदस्य उपस्थित हुये। जिला उपाध्यक्ष सूबेदार महेंद्र सिंह गेट, महामंत्री लक्ष्मण राम महला और डीसी सारण। निम्नलिखितरशी दान में दी: 21000/- जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गेट, 21000/- मान सिंह पुत्र बाला राम कड़वासरा, 21000 संदीप पुत्र चंद राम लाखलाण
  • Ramlal Kadwasra (Subedar), Neshal, Worker of Rajgarh Kisan Sabha[5]
  • Gopi Ram Sharma, Neshal, Worker of Rajgarh Kisan Sabha[6]
  • सोनू जणावा - पुत्र श्री मनोहर जणावा, 2015 एसियाड यूथ में 17 साल की उम्र में ट्रिपल जंप का भारत का 15.99 मीटर का रिकार्ड बनाया। 2016 जूनियर एसियाड में 15.86 मीटर का ट्रिपल जंप का रिकार्ड है। सोनू जणावा गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 13.03.2022 में ट्रिपल जंप में प्रथम और लॉन्ग जंप में द्वीतीय रहे।
  • दीपचंद जणावा - पुत्र श्री मनोहर जणावा, राजस्थान राइफल में हैं। आप 2013 में यूनिवर्सिटी राष्ट्रिय स्तर पर पोलोवांट में प्रथम रहे। दीपचंद जणावा गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 13.03.2022 में पोलोवांट में प्रथम रहे।
  • श्योचंद राम जणावा - मनोहर जणावा के पड़दादा स्वतन्त्रता सेनानी थे। शासन द्वारा इनको ताम्रपत्र भेंट किया गया था।
Niwas Chandra Kadwasra.jpg
Unit - 11 Kumaon Regiment

Gallery

External links

References

  1. http://www.census2011.co.in/data/village/70260-neshal-rajasthan.html
  2. Ganesh Berwal: 'Jan Jagaran Ke Jan Nayak Kamred Mohar Singh', 2016, ISBN 978.81.926510.7.1, p.56
  3. Ganesh Berwal: 'Jan Jagaran Ke Jan Nayak Kamred Mohar Singh', 2016, ISBN 978.81.926510.7.1, p.170
  4. Uddeshya-III: Sarv Samaj Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Churu, Smarika, 26 October 2014, by Jat Kirti Sansthan Churu,p.60
  5. Ganesh Berwal: 'Jan Jagaran Ke Jan Nayak Kamred Mohar Singh', 2016, ISBN 978.81.926510.7.1, p.167
  6. Ganesh Berwal: 'Jan Jagaran Ke Jan Nayak Kamred Mohar Singh', 2016, ISBN 978.81.926510.7.1, p.169

Back to Jat Villages