Radheshyam Lakra

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Prof. Radheshyam Lakra (प्रो.राधेश्याम लाकड़ा) is Social worker, founder General Secretary of Jat Sabha Jila Meerut, Ex. Mantri All India Jat Mahasabha, Vice President UP Jat Mahasabha, founder and Editor 'Jat Garima' monthly Magazine, Associated with many Social organizations, twice winner of 'Samgram Medal' for civil defence works from President of India. [1]

चौहान खाप

18. चौहान खाप - उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में चौहान वंशी लाकड़ा गोत्र के जाटों के 5 गांव रमाला, किरठल, लूम्ब, तुगाना और असारा बसे हुए हैं. यहां के लोग अपने को चौहान लिखते हैं और इन 5 गांवों की यह चौहान खाप है. इस खाप का मुख्यालय रमाला गांव में है. इस खाप के गांव तुगाना की बड़ी चौपाल से भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पहली बार हथकड़ी लगी थी. इसी खाप पर गांव किरठल में उत्तरी भारत का प्रसिद्ध गुरुकुल है. यह खाप पृथ्वीराज चौहान की वंशज है. असारा गांव अब मूले जाटों की श्रेणी में आता है. राधेश्याम चौहान (जाट गरिमा पत्रिका के प्रकाशक), अपूर्व कुमार आईएएस किरठल के हैं तथा लेखक भी इसी खाप से संबंध रखते हैं.[2]

References

  1. Dr Mahendra Singh Arya, Dharmpal Singh Dudee, Kishan Singh Faujdar & Vijendra Singh Narwar: Ādhunik Jat Itihasa (The modern history of Jats), Agra 1998, Section 9 pp. 68
  2. Dr Ompal Singh Tugania, Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p. 15

Back to The Social Workers