Ramala

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sugancane growing farmer of Ramal

Ramala (रमाला) is a large village in Baraut tahsil of Baghpat district in Uttar Pradesh.Ramala is a Jat zamindar dominated village.It is known for a sugar factory in the area. Ramala village is head village of Chauhan khap.

Location

Pincode of the village is 250623. It is situated 15km away from Baraut town and 30km away from Baghpat city. Ramala village has got its own gram panchayat and post office. It's also have it's own goverment college and PHC. Ramala village is a well developed semi urban Village.Kirthal Hewa and Rathaura are some of the nearby villages.

The founders

History

Kharkhari village of Chauhans is a newly founded village and traces back history to Ramala village. Most of the families, till 20-30 years back, were in touch with Ramalias due to their close relations between same families.


Rajatarangini[1] tells ....Then came one versed in intrigue ; his trade was that of an assistant cook, and he said that he was the son of Malla and his name was Ramala (Rāmala), and that he had been travelling in foreign countries. Many foolish kings who loved revolt assisted him with wealth and rank as he passed through their countries. He entered Kashmira alone, perspiring with heat. The king's servants know him and cut off his nose. And again men saw him following the profession of his caste, walking about as he sold food to the king's soldiers, and they smiled. (p.19-20)

Jat Gotras

चौहान खाप

18. चौहान खाप - उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में चौहान वंशी लाकड़ा गोत्र के जाटों के 5 गांव रमाला, किरठल, लूम्ब, तुगाना और असारा बसे हुए हैं. यहां के लोग अपने को चौहान लिखते हैं और इन 5 गांवों की यह चौहान खाप है. इस खाप का मुख्यालय रमाला गांव में है. इस खाप के गांव तुगाना की बड़ी चौपाल से भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पहली बार हथकड़ी लगी थी. इसी खाप पर गांव किरठल में उत्तरी भारत का प्रसिद्ध गुरुकुल है. यह खाप पृथ्वीराज चौहान की वंशज है. असारा गांव अब मूले जाटों की श्रेणी में आता है. राधेश्याम चौहान (जाट गरिमा पत्रिका के प्रकाशक), अपूर्व कुमार आईएएस किरठल के हैं तथा लेखक भी इसी खाप से संबंध रखते हैं.[2]

इब्राहीम लोदी और सर्वखाप पंचायत

सिकंदर लोदी की मृत्यु के बाद उसका लड़का इब्राहीम लोदी गद्दी पर बैठा, परन्तु उसके छोटे भाई जलालुद्दीन ने विद्रोह कर दिया. इब्राहीम लोदी ने सर्वखाप पंचायत की सहायता मांगी. सर्वखाप के मल्ल योद्धाओं ने जलालुद्दीन और उसके हजारों सैनिकों को रमाला (बागपत) के जंगलों में घेर लिया और आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया. [3]

१८५७ में रमाला गाँव

२३ अप्रेल १८५७ को मेरठ छावनी में सैनिक विद्रोह हुआ और १० मई १८५७ को सर्वखाप पंचायत के वीरों ने अंग्रेजों को गोली से उड़ा दिया. ११ मई १८५७ को चौरासी खाप तोमर के चौधरी शाहमल गाँव बिजरोल (बागपत) के नेतृत्व में पंचायती सेना के ५००० मल्ल योद्धाओं ने दिल्ली पर आक्रमण किया. शामली के मोहर सिंह ने आस-पास के क्षेत्रों पर काबिज अंग्रेजों को ख़त्म कर दिया. सर्वखाप पंचायत ने चौधरी शाहमल और मोहर सिंह की सहायता के लिए जनता से अपील की. इस जन समर्थन से मोहर सिंह ने शामली, थाना भवन, पड़ासौली को अंग्रेजों से मुक्त करा लिया गया. बनत के जंगलों में पंचायती सेना और हथियार बंद अंग्रेजी सेना के बीच भयंकर युद्ध हुआ जिसमें मोहर सिंह वीर गति को प्राप्त हुए परन्तु अंग्रेज एक भी नहीं बचा. चौहानों, पंवारों, और तोमरों ने रमाला छावनी का नामोनिशान मिटा दिया. सर्वखाप पंचायत के मल्ल योद्धाओं ने अंततः दिल्ली से अंग्रेजी राज ख़त्म कर बहादुर शाह को दिल्ली की गद्दी पर बैठा दिया. [4] ३० और ३१ मई १८५७ को मारे गए कुछ अंग्रेज सिपाहियों और अधिकारियों की कब्रें गाजियाबाद जिले में मेरठ मार्ग पर हिंडोन नदी के तट पर देखी जा सकती हैं.

Population

Population of Ramala according to Census 2011, stood at 8039 (Males: 4363, Females: 3676).[5]

Notable persons

  • Jatin Chauhan - From Ramala Village, Became Flying Officer on 3.6.2016 in Passing Out Parade. चौधरी जतिन चौहान बने एयर फ़ोर्स मे ‪फ्लाइंग ऑफिसर‬, बागपत के रमाला गाव के चौधरी जतिन सिंह चौहान ने 3 जून को बेंगलुरु मे पासआउट परेड की। जतिन लाकड़ा चौहान ‪खाप‬ के चौधरी स्व जिले सिंह के पोत्र है। जतिन ने धोंगरा स्कूल से इंटर करने के बाद बी टेक किया है। उनके पिताजी चौधरी वीरेंदर सिंह चौहान भी सेना मे हवलदार है।
  • Dr Rohan Singh Chauhan - become first MBBS doctor from Ramala village (2018 batch). रोहन सिंह रमाला गाँव के चौ. ब्रह्मपाल सिंह (गाँव के बड़े जमींदार मे से एक) के पोते है व नीरज सिंह चौहान के बेटे है। वे गाँव के जीवन -बुद्ध पट्टी मे निवास करते हैं। रोहन ने जे पी अकादमी,मेरठ से इंटर करने के बाद लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस की डिग्री हासिल की। चौधरी साहब भारतीय जाट क्षत्रिय महासभा के भी सदस्य हैं।अभी वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय जाट खाप संस्था के जिला अध्यक्ष भी हैं।
  • Nafe Singh Chauhan - From Ramala Village Baghpat District, Became Sub-Inspector In Delhi Police in 1997. Presently, He is Inspector/S.H.O. in Delhi Police. चौधरी नफेसिंह चौहान अब दिल्ली पुलिस मे थाना प्रभारी (निरीक्षक) के पद पर तैनात है। नफेसिंह लाकडा, बागपत जनपद के रमाला गांव की चौहान खाप के चौधरी स्व जगबीर सिंह के पुत्र है और चौधरी स्व. बारु प्रधान जी के भतीजे है। इनके बडे भाई चौधरी संसार सिंह सहारनपुर जनपद मे पटवारी है।
  • Birender Singh Chauhan - From Ramala Village, Became Sub-Inspector in Delhi Police. Currently, He is Inspector in Delhi Police. चौधरी बीरेंदर सिंह चौहान अब दिल्ली पुलिस मे निरीक्षक के पद पर तैनात है।
  • Devendra Singh Chauhan - (S/O Late Raghubir Singh) Government school teacher, Delhi.

Gallery

External links

References


Back to Jat Villages