Sonsa
Sonsa or Sosa (सोसा/ सोंसा) is an old and historical village in tahsil and district Mathura of Uttar Pradesh.
Location
Origin
Jat gotras
Population
History
Thakur Deshraj writes:
"जाट शासन-काल में (सोंख) स्थानीय विभाग का सर्वप्रधान नगर था। राजा हाथीसिंह के वंश में कई पीढ़ी पीछे प्रह्लाद नाम का व्यक्ति हुआ। उसके समय तक इन लोगों के हाथ से बहुत-सा प्रान्त निकल गया था। उसके पांच पुत्र थे - (1) आसा, (2) आजल, (3) पूरन, (4) तसिया, (5) सहजना। इन्होंने अपनी भूमि को जो दस-बारह मील के क्षेत्रफल से अधिक न रह गई थी आपस में बांट लिया और अपने-अपने नाम से अलग-अलग गांव बसाये। सहजना गांव में कई छतरियां बनी हुई हैं। तीन दीवालें अब तक खड़ी हैं ।
मि. ग्राउस आगे लिखते हैं - "इससे सिद्ध होता है कि जाट पूर्ण वैभवशाली और धनसम्पन्न थे। जाट-शासन-काल में मथुरा पांच भागों में बटा हुआ था - अडींग, सोसा, सांख, फरह और गोवर्धन।[2]
Notable persons
External links
References
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III (Page 298)
- ↑ Jat History Thakur Deshraj/Chapter VIII Page 560
Back to Jat Villages