Jat Samaj Kalyan Parishad

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author: Laxman Burdak IFS (R)

Jat Samaj Kalyan Parishad (जाट समाज कल्याण परिषद् ), Gwalior is an Organization of Jats in Gwalior region in Madhya Pradesh, India. It was started in 1981 and registered in 1988. Its founding President was Ramvir Singh Baswan (b.27.12.1932 - d.25.3.2016).

AIJMS MONO.jpg

Its objective is to awaken Jats about their rights and educate them by spreading the cultural, historical and geographical facts about Jats amongst its members. It works in association with All India Jat Mahasabha, Delhi. It is working on achieving social objectives of eliminating dowry, mrityubhoj etc social evils through organizing camps.

Activities of Parishad

Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior is doing following important activities:

  • Conducting research on Jat history and Jat historical places. Their greatest contribution is finding of the historical facts, never recorded in history, that Jat rulers of Gohad had occupied the Gwalior fort twice Maharaja Bhim Singh Rana (1740-1756) and Maharaja Chhatra Singh Rana (1780-1783). During this period they constructed historical monuments in the Gwalior Fort - The Chhatri of Maharaja Bhim Singh and Bhimtal.
  • Organizing “Chaudhary Gyanaram Punia All India Jat Samaj General Knowledge Competition” every year.
  • Organizing group community marriages without dowry.
  • Organizing health camps and blood-donation camps.
  • Organizing Jat Sammelans at various places.

Publications by the Parishad

  • Publishing “Jat – Veer Smarika” from year 1995
  • Publishing annual Calendar with important dates relating famous Jats
Jat History by Dr Natthan Singh.jpg
  • Published book on Jat History by Dr Natthan Singh: Jat - Itihas (Hindi), Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior, 2004
Sujas Prabandg.jpg
  • Published book - Sujas Prabandh, Translation of poetry by Nathan, the royal poet of Jat rulers of Gohad, Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior, 2005
सुजस प्रबंध (गोहद के राणा शासकों की वीर गाथा) - नथन कवि
अर्थानुवाद - डॉ नत्थन सिंह
प्रकाशक - जाट वीर प्रकाशन ग्वालियर एफ- 13, डॉ राजेंद्र प्रसाद कोलोनी, तानसेन मार्ग, ग्वालियर-474002 , संस्करण 2005-06 मूल्य 100 रूपये
दूरभाष 0751- 2382130
Sindhia Jat Sambandh-Book cover.jpg
  • Published book - Sindhia Jat Sambandh with special reference to Gohad
सिंधिया-जाट सम्बन्ध - गोहद के विशेष सन्दर्भ में
लेखक - डॉ. प्रद्युम्न कुमार ओझा
प्रकाशक - जाटवीर प्रकाशन, ग्वालियर
जाट समाज कल्याण परिषद, एफ/13, डॉ राजेन्द्र प्रसाद कालोनी, तानसेन मार्ग ,ग्वालियर-474002
दूरभाष : 0751 -2382130
प्रथम संस्करण - 2014
Note- 'Sindhia Jat Sambandh with special reference to Gohad' is the recently published book in Hindi by Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior. Author of the book is Dr. Pradyumn Kumar Ojha. The book has been written after content well researched from remains of the Gohad rulers in the form of forts, wells, baories, temples etc in area around Gohad and Gwalior. Author has consulted sources in English, Marathi, Persian, Urdu languages and the books of traditional record keepers Jagas, Bhats, Charans etc.


वर्तमान कार्यकारिणी – वर्ष 2024.

वर्तमान कार्यकारिणी – वर्ष 2024. जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

क्र. नाम पता मोबाइल पद
1. श्री जण्डेल सिंह राणा पुत्र श्री देवसिंह राणा शंकर चौक , ललितपुर कॉलोनी लश्कर ग्वालियर 9981232577 अध्यक्ष
2. श्री वीरसिंह बैनीवाल पुत्र श्री नन्दलाल बैनीवाल डी- 3 , पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी गोला का मंदिर ग्वालियर 9301120535 उपाध्यक्ष
3. श्री किशन सिंह जाट पुत्र श्री योगेन्द्र सिंह जती की लाइन बिरला नगर , ग्वालियर 9340974236 उपाध्यक्ष
4. श्री श्रीभगवान चहल पुत्र श्री गब्दूराम चहल सुरैय्यापुरा, हाथीखाना रोड मुरार , ग्वालियर 9826157651 उपाध्यक्ष
5. श्री रनवीर सिंह पुत्र स्व. श्री दिलीप सिंह ड्यूप्लेक्स -11, कुटुम्ब अपार्टमेंट बलवन्तनगर, यूनिवर्सिटी रोड ठाठीपुर ग्वालियर 474011 9425137463 उपाध्यक्ष
6. डॉ. विजयपाल सिंह राणा पुत्र श्री किशन सिंह राणा एच-1098, न्यू दर्पण कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर 7572991044 महासचिव
7. श्री तिलक सिंह राणा पुत्र स्व. श्री कोक सिंह चौधरी शीतल कॉलोनी – 10, बलवंत नगर ठाठीपुर ग्वालियर 9685676494 कोषाध्यक्ष
8. श्री राजेंद्र सिंह चाहर पुत्र स्व. श्री फ़ौरन सिंह 106,107, बिरला नगर लाइन न. 3, ग्वालियर 8718819731 सचिव
9. श्री पूरन सिंह राणा पुत्र स्व. श्री कोक सिंह चौधरी निबुआपुरा सिंहपुर रोड मुरार ग्वालियर 9827296722 सचिव
10. श्री हेमंत सिंह राणा पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह पहलवार ग्राम व पोस्ट घरसोंदी, तहसील चीनौर जिला ग्वालियर 9754605234 सचिव
11. श्री मलूक सिंह राणा पुत्र श्री बाल सिंह राणा ग्राम चिरुली टेकनपुर डबरा ग्वालियर 9039689127 सचिव
12. श्री बच्चूसिंह नौहवार पुत्र स्व. श्री रामजीलाल मकान न. 64, लाइन न. 12, बिरला नगर ग्वालियर 7572991044 सदस्य
13. श्री अशोक सिंह चाहर पुत्र श्री किशन सिंह चाहर 4/17 बिरला नगर ग्वालियर 9584016359 सदस्य
14. श्री भानू प्रकाश सिंह पुत्र श्री देशराज सिंह चाणक्यपुरी , सचिन तेंदुलकर मार्ग, न्यू दर्पण कॉलोनी ग्वालियर 9300672982 सदस्य
15. श्री अमर सिंह सिवाइच पुत्र श्री रामजीलाल सिवाइच गिरिनार लॉजिस्टिक प्रा. लि. पार्किंग न. 1, यातायात नगर ग्वालियर 9893040607 सदस्य
16. श्री प्रदीप सिरोही पुत्र श्री डॉ. चंद्रपाल सिंह सिरोही 40, गायत्री नगर, तानसेन रोड ग्वालियर 8818898680 सदस्य
17. श्री मोनू राणा पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह राणा 184, सिंधी कॉलोनी कम्पू लश्कर ग्वालियर 9713766666 सदस्य
18. श्री गजेन्द्र सिंह राणा पुत्र श्री जण्डेल सिंह राणा शंकर चौक , ललितपुर कॉलोनी लश्कर ग्वालियर 9406581781 सदस्य
19. श्रीमति संगीता सिंह पत्नि स्व. श्री जितेन्द्र सिंह एफ- 13, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी , तानसेन रोड, ग्वालियर 9827545574 सदस्य
20. श्रीमति सुशीला आर्यवीर डी- 135, पटेल नगर सिटी सेन्टर, ग्वालियर 9787310393 सदस्य

स्व.चौधरी अजय सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि मनाई: 09 जून 2022

स्व.चौधरी अजय सिंह (चाहर) पूर्व सांसद, राजदूत फिजी एवं रेल राज्य मंत्री भारत सरकार, अध्यक्ष सर्व जाट महासभा की द्वितीय पुण्य तिथि दिनांक 09 जून 2022 को डिप्टी स्पीकर हॉल कांस्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में मनाई गई।

श्रद्धांजलि समारोह के साथ शिक्षा से सम्बंधित विषय पर उपस्थित गणमाण्यों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन से पहले स्व. चौधरी अजय सिंह से सम्बंधित पुस्तक फिजी ए लव स्टोरी अजय सिंह (Fiji: A Love Story Ajay Singh) का विमोचन भी हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजकुमार चाहर सांसद फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र आगरा (उत्तर प्रदेश), राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर योगानंद शास्त्री (पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दिल्ली सरकार, इंजीनियर कप्तान सिंह अध्यक्ष सूरजमल मेमोरियल एडुकेशनल सोसाइटी जनकपुरी दिल्ली, उपस्थित हुए। अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह पंवार (पूर्व निदेशक पार्लीयामेंट) राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री एस एस राणा (आई आर एस) (पूर्व डी जी कस्टम) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अमरपाल सिंह राष्ट्रीय महासचिव, श्री लक्ष्मण सिंह चाहर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के द्वारा आयोजन किया गया।

ग्वालियर जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर की तरफ से संस्था के अध्यक्ष श्री जन्डैल सिंह राणा, इंजीनियर रनवीर सिंह (तोमर), श्री पूरन सिंह राणा और श्री हेमंत सिंह (राजू) राणा उपस्थित हुए। इंजीनियर रनवीर सिंह और पूरन सिंह राणा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। तथा संत गंगादास के शिक्षा का योगदान पर विशेष चर्चा की गई। जिन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का भी ग्वालियर में दाह संस्कार किया और अपने समय के खड़ी बोली के महान कवियों में से थे। मुख्य अतिथि श्री चाहर जी को भी आभार प्रदर्शित किया कि उनके सौजन्य से आगरा में शहीद वीर गोकुला जाट की मूर्ति की स्थापना कराई गई।

मुख्य अतिथि महोदय को एक मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें आगरा में स्व चौधरी अजय सिंह जी के नाम पर किसी एक मार्ग का नाम हो।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आगरा शहर में वीर गोकुला जाट की स्मृति में उनकी मूर्ति की स्थापना कराई जा चुकी है। शीघ्र ही मूर्ति का अनावरण करवाया जाएगा।

जाट समाज कल्याण परिषद के संरक्षक

जाट समाज कल्याण परिषद (रजि.) ग्वालियर म. प्र. - संरक्षक

स्व. कैप्टेन भगवान सिंह चाहर

स्व. कैप्टेन भगवान सिंह चाहर: स्व. कैप्टन भगवान सिंह का जन्म 1 अप्रैल 1916 को भारत में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की किरावली तहसील के जैंगारा गांव में चाहर वंश के एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था। आप जाट समाज के पहले आई. ए. एस. अधिकारी थे, जिन्होनें फिजी में भारत के उच्चायुक्त के रूप में सेवा की थी। भगवान सिंह अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष थे, जहाँ उन्होंने महान व्यक्तियों के बारे में बहुत सारा साहित्य प्रकाशित और वितरित करके जाटों को जागृत करने का अद्भुत काम किया। आपके कुशल मार्गदर्शन में जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर की गतिविधियां प्रगति पर रहीं । आपका देहांत 16 जुलाई 1995 को दिल्ली में हुआ था।

चौधरी अजय सिंह (चाहर)

चौधरी अजय सिंह (चाहर) पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार: अजय सिंह का जन्म 15 अगस्त 1950 को हुआ था। उस समय आपके पिता केप्टन भगवान सिंह बुलंदशहर के डी एम (जिला-दण्ड अधिकारी-कलेक्टर) थे। किसान ट्रस्ट - सन 1980 में चौधरी चरणसिंह जी के दर्शन पर आपने अपनी नौकरी छोड़ी और उनके साथ किसान ट्रस्ट का काम संभाला । चौधरी चरणसिंह पूर्व प्रधानमंत्री किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष थे । राजनीति - अजय सिंह राष्ट्रीय कार्यकर्ता समिति लोकदल (1983-1988) तक, राष्ट्रीय कार्यकर्ता समिति जनतादल दिसंबर 1988 से, सचिव राष्ट्रीय प्रचार समिति जनतादल फरवरी 1989 से, तथा समाजवादी राष्ट्रीय मोर्चा संसदीय दल 1990 में रहे। अजय सिंह जुलाई 1986 से दिसंबर 1989 तक उत्तर-प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे। 1989 में पार्टी का चुनाव जीता और वी. पी. सिंह सरकार में उप-रेल मंत्री बने। 1996 में सेंट्रल कल्चरल सोर्स सेंटर के चेयरमेन और उसके बाद अरविन्दो कालिज को दिल्ली विश्व विद्यालय का चेयरमेन नियुक्त किया गया। अजय सिंह को 2005 में भारत सरकार ने फिजी, टोंगा, इत्यादी दक्षिण प्रशांत सागर के देश का राजदूत नियुक्त किया था। यह वही स्थान था जहां पर आपके पिता स्व.कैप्टेन भगवान सिंह को तीस साल पहले भारत सरकार ने नियुक्त किया था। 30 मार्च 2013 को दिल्ली में मावलंकर हाल विट्ठल भाई पटेल हाउस रफी मार्ग में महासभा की ओर से एक विशाल जाट सम्मेलन आयोजित किया गया, उस दिन आप सर्व सम्मति से अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए । आजीवन आप जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के कार्यक्रमों में उपस्थित रहे और उचित मार्ग दर्शन किया ।

श्री राजेन्द्र सिंह पंवार

श्री राजेन्द्र सिंह पंवार: श्री राजेन्द्र सिंह पंवार का जन्म दिनांक 1 जुलाई 1956 को हुआ था I आपके पिता स्व. श्री रणजीत सिंह पहलवान और माता श्रीमती छन्नो देवी (आयु 90 वर्ष) हैं तथा आप 3 भाई, 3 बहिन हैं I वर्तमान में आप राष्ट्रीय अध्यक्ष - अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा तथा महासचिव - महाराजा सूरजमल हेरिटेज कल्चर एन्ड एजुकेशन सोसाइटी हैं I श्री राजेन्द्र सिंह पंवार (सेवा निवृत्त निदेशक पार्लियामेंट ) अध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा दिल्ली 15 अगस्त 2021 को कोंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया दिल्ली में चुने गए I पता – मकान नंबर 39, गांव बेर की सराय, नई दिल्ली, 110061 I आप कई बार किसान राणा मेला में उपस्थित हुए है और उचित मार्गदर्शन आपका रहा है I अभी निस्वार्थ समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।

वरिष्ठ संरक्षक - रघु ठाकुर'

वरिष्ठ संरक्षक - रघु ठाकुर: श्री रघु ठाकुर जी का जन्म ठाकुर भवानी सिंह और श्रीमती तुलसा बाई के यहां दुसाज गोत्र के जाट परिवार में हुआ था । आप अपने माता पिता की 5 बहिन एवं 5 भाई संतानो में से एक हैं । रघु ठाकुर जी का जन्म 10 जून 1946 का है । रघु ठाकुर ने एम ए, एल एल बी किया । श्री रघु ठाकुर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, अब राष्ट्रीय संरक्षक हैं । डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात किए हुए प्रख्यात गांधीवादी एवं समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर जी देश में समतामूलक समाज की संरचना हेतु समर्पित हैं। वे सदैव लिखते-पढ़ते रहते हैं। राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं में विचारोत्तेजक लेखों के रूप में उनकी सक्रिय उपस्थिति रहती है। कई पुस्तकों का लेखन आपके द्वारा किया जा चुका है । सदैव जाट समाज कल्याण परिषद को मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं ।


श्री वीरेन्द्र सिंह (पहलवार)

श्री वीरेन्द्र सिंह (पहलवार) - पुत्र स्व. श्री ठाकुर मंगल सिंह (चश्मे वाले), वरिष्ठ संरक्षक जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर - आपका जन्म दिनांक 28 सितम्बर 1929 को गांव बिरजा नगला (दिगरौला) तहसील खैरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ था। आपके पिताजी गांव से लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश में आकर बसे और अपने परिश्रम से अपना चश्मे का व्यापार (ठाकुर मंगल सिंह चश्मे वाले) स्थापित किया। ग्वालियर में जाट बोर्डिंग (छात्रावास) की विचारधारा मन में होने से अथक प्रयास किए और महाराजा कीर्ति सिंह राणा जाट छात्रावास हुजरात रोड कोतवाली लश्कर ग्वालियर बनाने में अहम भूमिका निभाई। 31 दिसम्बर 1954 को पिताजी का देहान्त होने के बाद अपने छोटे भाई की शादी की और उसके बाद अपनी शादी 30 मार्च 1957 की थी। सन 1960 में अपने पिताजी का व्यापार छोटे भाईयों को सौंपकर गांव घरसौंदी तहसील डबरा बस गए। आपके चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं। अपने पिताजी के नाम पर ठाकुर मंगल सिंह चश्मे वाले की स्थापना डबरा में की और उसके बाद 10 अगस्त 2010 में ठाकुर मंगल सिंह ऑप्टिकल बैंगलोर तथा 28 फरवरी 2014 को ठाकुर मंगल सिंह ऑप्टिकल इन्दौर में शुरू किया। वर्तमान में डबरा में तीन टेकनपुर और भितरवार में भी इनकी शाखाएं हैं। जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के गठन में एवं जाट धर्मशाला तानसेन मार्ग हजीरा ग्वालियर बनाने में विशेष योगदान रहा है। पूर्व में आप जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के उपाध्यक्ष भी रहे।

सुशील वर्मा

सुशील वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर ग्वालियर, पार्षद (2009-2014), पूर्व उप सभापति एवं सत्तापक्ष नेता नगर निगम ग्वालियर का जन्म 1 जुलाई 1969 को ऊँचागाँव सुसाइन (ऊँचा गाँव रस्मी) तहसील सादाबाद जिला हाथरस में हुआ था। आपके पिताजी डॉ. आर. पी. वर्मा थे । वर्तमान में 7- न्यू विवेकानंद कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड थाटीपुर ग्वालियर म.प्र. में निवासरत हैं । मोबाइल नंबर 9826234600 तथा गोत्र अग्रे (हगा चौधरी ) है । महाराजा भीमसिंह राणा की प्रतिमा स्थापना ग्वालियर और जाट धर्मशाला हजीरा तानसेन मार्ग पर ट्यूब बेल खनन में आपकी विशेष भूमिका रही ।

Notable persons

Ramvir Singh Baswan1.jpg
  • Ramvir Singh Baswan (b.27.12.1932 - d.25.3.2016) from Gwalior was social worker who was an instrument in the foundation of Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior. He was the founder President of this social Organization. He was associated with All India Jat Mahasabha. He was born at village Pipli, tah:Atrauli, district Aligarh in Uttar Pradesh in the family of father Bagha Ram and mother Chameli Devi. He completed his education from Alahabad University and joined Service as Audit Officer in the office of M.P. Auditor General Gwalior. He struggled for the welfare of farmers and Jat Community through out his life.
Chandra Pal Singh Sirohi.jpeg
Dr Prem Singh Aryavir - 2.jpg
  • Prem Singh Aryavir (born:05.01.1939-death:06.08.2021) was a key figure in taking Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior to great heights where his efforts were acknowledged at national level. As president of Jat Samaj Kalyan Parishad, Gwalior he was instrumental in making of Jat Dharmanshala at Gwalior, conducting annual Akhil Bhartiya Kisan Rana Mela at Gwalior fort in the memory of Maharaja Bhim Singh Rana. Kisan Mela at Gwalior was attended by many dignitaries from across India and brought special recognition to endeavours of Jat samaj Gwalior at National level. Originally from village Khanpur Khitauli of Uttar Pradesh, he settled in Gwalior.
Jandel Singh Rana.jpeg
  • जन्डैल सिंह - अध्यक्ष जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर. जन्डैल सिंह पुत्र स्व. श्री देव सिंह का जन्म जाट परिवार के गोत्र सेजवार गांव टिहोली मुरार ग्वालियर में हुआ था। बाद में आपका परिवार गांव चिरुली (टेकनपुर) जिला ग्वालियर में रैकवार परिवार के स्थान पर जा बसे थे। जन्मदिन 2 अप्रैल 1947. अपने माता पिता की संतानों मे तीन भाई एवं बहिन हैं बड़े भाई पंचम सिंह, मझले भाई जन्डैल सिंह और छोटे भाई कप्तान सिंह तथा एक बहिन हैं जिनकी शादी गांव अहरौनी जिला दतिया में हुई थी। जन्डैल सिंह ने इंटर तक शिक्षा करने के बाद रोडवेज में इंस्पेक्टर के पद पर कार्य किया। उसके बाद स्वयं ट्रांसपोर्ट का कार्य शुरू किया। इसी के साथ साथ समाज सेवा कार्यों में रुचि बढ़ने लगी। आपकी शादी श्रीमती जावित्री राणा गांव धनेली के नौहबार परिवार से हुई। जन्डैल सिंह के दो पुत्र गजेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह तथा दो पुत्रियाँ हैं। सभी विवाहित होकर अपना पारिवारिक जीवन कुशल पूर्वक चला रहे हैं। समाज सेवा रुचि के कारण ही आप अगस्त 2019 में जाट समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष चुने गये। आपका वर्तमान स्थायी पता - ललितपुर कॉलोनी शंकर चौक लश्कर ग्वालियर है। मोबाइल 9981232577.

Gallery of Images

Jat Samaj Kalyan Parishad Calender-2019
Jat Samaj Kalyan Parishad Calender-2022

दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को किसान दिवस (चौधरी चरण सिंह जन्मदिवस) जाट धर्मशाला तानसेन मार्ग ग्वालियर पर मनाया गया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह आई ए एस के मुख्य आतिथ्य में जाट समाज कल्याण परिषद का वार्षिक कलेंडर 2022 का विमोचन भी सभी के द्वारा किया गया।

Jat Samaj Kalyan Parishad Calender-2023

ग्वालियर प्रवास के समय डॉक्टर हरिओम पंवार जी का समाज द्वारा अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर जाट समाज कल्याण परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलैंडर 2023 एवं पुस्तक (जाट कवि, जटवारा चम्बल सिंध और तोमर/तंवर ) प्रस्तुत की गईं। दिनांक 25 दिसम्बर 2022.

दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को ग्वालियर प्रवास के समय कवि विनीत चौहान जी का समाज द्वारा अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर जाट समाज कल्याण परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलैंडर 2023 एवं पुस्तक (जाट कवि, जटवारा चम्बल सिंध और तोमर/तंवर ) प्रस्तुत की गईं।

दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को ग्वालियर प्रवास के समय कवि दिनेश रघुवंशी जी का समाज द्वारा अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर जाट समाज कल्याण परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलैंडर 2023 एवं पुस्तक (जाट कवि, जटवारा चम्बल सिंध और तोमर/तंवर ) प्रस्तुत की गईं।

Jat Samaj Kalyan Parishad Calender-2024

किसान दिवस (23 दिसम्बर 2023) पर जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2024 का विमोचन


Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela Gwalior Images

Other Images of Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior

माननीय श्री राव उदय प्रताप सिंह मंत्री परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मध्य प्रदेश शासन दिनांक 10 फरवरी 2024 ग्वालियर प्रवास के समय जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा स्वागत तथा जटवारा चंबल सिंध और जाट संत पुस्तक प्रस्तुत की।

See also


Back to Jat Organizations