Parana
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Pirana (पिराणा) or Parana (पराणा) is the name of a place at a distance of 15 km from Tonk city in Tonk tahsil in Tonk district in north direction. Pincode - 304021. Its population as of 2001 is 2,505.
Variants of name
Founders
Jat Gotras
History
Vijayendra Kumar Mathur[1] mentions that various ancient archaeological evidences have been found in Pirana but these have not explored and investigated properly.
Thakur Deshraj writes about rule of a Jat state at Pirana which is at a distance of 5 kosa from Tonk city in in Tonk district in north direction near a hill. It was a well-organized republic state of Jats. They used to collect taxes from traders and rich travelers passing through their state. They used to collect one fourth of the goods as tax. There was a system of equal right of all the brothers and castes on the land under their occupation. But in return they used to select 9 soldiers from their people for war. Every child, youth and elderly persons were committed to protect their state and sacrifice their lives.[2]
Once a caravan of Begams of Badsah Jahangir happened to pass through their state. Jat chieftain stopped the caravan and allowed to pass only when they paid taxes. Jahangir when came to know about this incidence he sent his Subedar Malook Khan to suppress these Jats. Malook Khan knew the powers and strategy of Jat rulers so he did not attack them directly. He camped at a village called Sherpur near Ranthambore and started his planning. He allured one person of Doom tribe and asked details about how he could defeat these Jat rulers. The Doom told him that on bhadwa badi 12 the Jats celebrate ‘Bachchh Baras’ when all are armless. Malook Khan attacked on this very date when the Jats were celebrating ‘Bachchh Baras’. Jats being unarmed, many of them were killed. This way a Jat republic was destroyed.[3]
Jiwan Singh and Raimal in Pirana were two chieftains who were killed in above attack. The pregnant ladies at the time of above attack got escaped and sent to Sanganer where they founded a town near Sanganer. The boys on their birth were named Jiwan and Raimal as decided prior to war on the name of above warriors killed. Jiwan later chose to live at a place of his ancestors and founded a new village ‘Pirana’ in the name of old village of same name. Some ladies were killed or chose to become sati after the death their husbands. [4]
पिराना
विजयेन्द्र कुमार माथुर[5] ने लेख किया है .....पिराना, जिला टोंक, राज. (AS(p.560):भूतपूर्व टोंक रियासत में स्थित एक प्राचीन स्थान जहां से पुरातत्व अभिषेक अनेक अवशेष प्राप्त हुए हैं न्याय की सामग्री का उचित अनुसंधान अभी नहीं हो सका है.
जाट इतिहास:ठाकुर देशराज
चंदलाई - यह एक गांव है, जो टोंक से मिला हुआ है। पहले इस स्थान को चांदला नाम के जाट सरदार ने आबाद किया था। गांव के निकट ही अपनी बेटी भाला के नाम पर तालाब खुदवाया था। तालाब के कीर्ति-स्तंभ में एक लेख है।
जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठान्त-603
उस पर वैसाख सुदी 15 संवत् 1027 विं खुदा हुआ है।1 चंदला किस गोत्र के जाट सरदार थे, यह तो कुछ पता लगाया नहीं जा सका है, किन्तु यह सही है कि वे उस गांव के सिर्फ पटेल ही नहीं किन्तु उस इलाके के सरदार अर्थात् राजा थे। संवत् 1027 वि. (ई. 970) में, राजस्थान की विशाल भूमि पर कोई भी एक बड़ा राज्य न था। सारा प्रदेश छोटे-छोटे राज्यों में बटा हुआ था। चौहानों की शक्ति प्रकाश में नहीं आई थी। वे भी उस समय साधारण स्थिति के ही थे। कछवाहे ग्वालियर के नरवर की भूमि पर चार-छः कोस के इलाके पर राज कर रहे थे। परिहार मंडोवर से आगे 25-30 मील भी नहीं बढ़े थे। इसी भांति का चंदेल सरदारों का राज्य था। किन्तु तालाब खुदवाने और शिलालेख लगवाने से पता चलता है कि उसका राज्य चंदलाई से कम से कम 20-20 मील चारों ओर तो अवश्य होगा। क्योंकि केवल बेटी की प्रसन्नता के लिये उसने इतना व्यय कर डाला। उसके कोष में भी अवश्य ही अच्छी रकम होगी। चांदला के पीछे कितने दिनों तक उनका राज चला, यह कुछ भी पता अभी नहीं लगा है। ‘काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका’ में तथा अजमेर के अर्द्ध साप्ताहिक राष्ट्रीय पत्र ‘राजस्थान संदेश’ में टोंक राज्य के भू-भाग पर एक जाट-राज्य का हाल छपा था। चौधरी रिछपालसिंह जी ने भी ‘जाट-वीर’ में उस राज्य का परिचय दिया है।
टोंक - इससे 5 कोस उत्तर में पहाड़ के नीचे एक गांव पिराणा है। उसमें जाटों का एक प्रजातंत्री ढंग का राज्य था।2 यह राज्य बड़ा संगठित राज्य था। अपने अधीनस्थ प्रदेश में से गुजरने वाले व्यापारियों तथा मालदार राहगीरों से यह टैक्स वसूल करते थे। माल का चौथाई हिस्सा ये टैक्स में लेते थे। जितनी भूमि इनके अधिकार में थी, उस पर सभी भाइयों और जातियों का इनके यहां समान अधिकार था। किन्तु बदले में ये युद्ध के समय प्रजा में से नौजवान चुन लेते थे। अपने राज्य की रक्षा करने के लिए प्रत्येक बालक, युवा और वृद्ध प्राणों का उत्सर्ग करने को तैयार रहता था। एक बार उधर से होकर मुसलमान बादशाह जहांगीर की बेगमें गुजरीं। पिराणा के जाट-सरदारों ने उनको रोक लिया और तब जाने दिया जबकि उन्होंने टैक्स अदा कर दिया। बेगमों ने जाकर बादशाह से शिकायत की। बादशाह ने मलूकखां नाम के मुसलमान सेनापति को पिराणा के अधीश्वर जाटों को दबाने के लिए भेजा। वह रणथम्भौर के पास के गांव शेरपुर में ठहर गया। उसने जाटों के लड़ने के पराक्रम को सुन रखा था। इसलिए उसने उनके सम्मुख
- 1. जटवीर, वर्ष 8, अंक 42 (लेखक रिछपालसिंह जी)।
- 2. राजस्थान सन्देश (अर्द्ध साप्ताहिक) वर्ष 1, संख्या 2।
जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठान्त-603
पहुंचकर लड़ने का इरादा स्थगित रखा और उनके नष्ट करने का साधन सोचने लगा। आखिरकार मलूकखां की इच्छा पूर्ण हुई। पिराणा के जाटों का डोम लोभ में आकर सारा भेद बता गया। वह कह गया कि - ‘‘भादों बदी 12 को उनके यहां वच्छ बारस का मेला होता है। उस दिन वे झूला डालकर और अलगोजे बजाकर झूलते हैं। वृद्ध, बालक, युवा और स्त्री-पुरुष सभी उस दिन निरस्त्र और निर्भय होकर झूलते हैं।’’ डोम ने यह भी कहा कि -‘‘अब की बार जब इनका त्योहार आएगा मैं ढोल बजा दूंगा, तब तुम आकर उनको नष्ट कर दोगे।’’ आखिर ऐसा ही हुआ निरस्त्र जाटवीरों को मलूकखां ने वच्छ बारस को घेर लिया और अनेक को काट डाला। इस तरह जाटों का यह प्रजातंत्री राज्य नष्ट हो गया। मलूकखां ने नमकहरामी करने के अपराध में डोम को भी करारा दण्ड दिया। पिराणा के जाट वीरों के सरदार जीवनसिंह और रायमल थे। ये दोनों वीर लड़ाई में काम आए फिर भी निरस्त्र होते हुए भी इन्होंने पचासों शत्रुओं के सर तोड़ डाले। इनकी स्त्रियां गर्भवतीं थीं। उनसे जो पुत् हुए स्त्रियों की इच्छा के अनुकूल उनसे उत्पन्न होने वाले पुत्रों का नाम पिताओं के स्मरणार्थ जीवनसिंह और रायमल ही रखे गए। रायमल सांगानेर के पास चले गए और वहां अपने निवास के लिए एक नगर बसाया। जीवन ने स्थान को न छोड़ा। उसने अपने बाप-दादों के खेड़ों के पास ही अपनी बस्ती आबाद की। उसने अपने बसाए हुए नगर का नाम भी पुराना रखा जो कि आगे पिराना के नाम से ही मशहूर हुआ। यह याद रखने की बात है कि उस युद्ध में कुछ स्त्रियां भी मारी गई थीं। उनके चबूतरे आज सतियों के चबूतरे के नाम से प्रसिद्ध हैं। सतियों के पत्थर में संवत् 1478 तक के लेख हैं। इससे मालूम होता है कि इनकी लड़ाई मलूकखां से सन् चौहदवीं शताब्दी में हुई थी। उस समय दिल्ली में खिलजी लोगों का राज्य था।
Parana Sati Inscriptions of samvat 1478 (1421 AD)
There are terraces constructed in the memory of these ladies at Pirana locally known as ‘Satiyon ke chabutre’. There are number of Sati Inscriptions. The inscriptions on this site bear years upto samvat 1478 (1421 AD). These inscriptions indicate that the period of war of Malook Khan with Jats was in fourteenth century when Tughlaq dynasty (1320–1413), the Sayyid dynasty (1414–51) were rulers at Delhi.
The book Arabic, Persian and Urdu Inscriptions of West India by Dr. Ziyaud-Din Abdul-Hayy Desai provides a comprehensive list of more than 2,000 inscriptions from West Indian states. This book mentions about the Inscription of Pirana at At S.No. 229.[6] But this Pirana is in Ahmedabad district in Gujarat.
External links
Distribution in Punjab
Villages in Jalandhar district
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali, p.560
- ↑ Thakur Deshraj: Jat Itihas (Hindi), Maharaja Suraj Mal Smarak Shiksha Sansthan, Delhi, 1934, 2nd edition 1992, p.604
- ↑ Thakur Deshraj: Jat Itihas (Hindi), Maharaja Suraj Mal Smarak Shiksha Sansthan, Delhi, 1934, 2nd edition 1992, pp.604-5
- ↑ Thakur Deshraj: Jat Itihas (Hindi), Maharaja Suraj Mal Smarak Shiksha Sansthan, Delhi, 1934, 2nd edition 1992, pp.605
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.560
- ↑ Arabic Persian and Urdu Inscriptions of West India by Dr.Z.A. Desai, 1st Edition, New Delhi, 1999, ISBN : 8175740515
Back to Places
- Cities and towns by Jats
- Jat Cities in Rajasthan
- Villages in Tonk
- Villages in Jalandhar
- Jat Monuments
- Jat History
- Jat History in Rajasthan
- Historical Villages
- Ancient Jat Villages
- Inscriptions
- Inscriptions in Rajasthan
- Jat Kingdoms in Ancient India
- Ancient Jat Villages in Rajasthan
- Cities and towns by Jats in Tonk
- Cities and towns by Jats in Rajasthan
- Jat States
- Jat Forts
- Jat Forts in Rajasthan
- Jat Forts in Tonk
- AS