Anu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Anu, Anla, Onla, Anlayam, Onra, Antawat is Gotra of Jats.[1]

Mention by Panini

Anu (अणु) is a term mentioned by Panini in Ashtadhyayi. [2]

Anu in Mahabharata

Genealogy of Ila
Ancestry of Anu as per Bhagavata Purana
Ancestry of Bali as per Bhagavata Purana

Anu (अनु) was son of Yayati and Sharmishtha. [3]Yayati had three sons from Sharmishtha –

1. Druhyu
2. Anu and
3. Puru.

The mother of Anu and Puru, (whom the Jats claim as their progenitors), was Sarmishtha, the princess of King Vrshaparvan(Pargiter, F.E.,: AIHT, pp. 56-7.)[4]

Ancestry of Anu

YayatiAnuSabhanaraKalanaraJanamejayaMaha ShalaMahamanas → (1.Ushinara + 2.Titiksha)

Bali had six sons:Anga, Banga, Kalinga, Sambhu, Pundra, and Odhra.

AngaKhalapanaDivirathaDharmarathaChitraratha.

Chitratha was also called Romapada. He had no son. Dasaratha (father of Rama) was his friend. He gave his daughter Santa to Romapada. Santa was married to Rishi Rishya Sringa. That Rishi made a Yajna for Romapada and he had a Son Chaturanga born to him.

Chitraratha or RomapadaChaturangaPrithulakshaBrihadrathaBrihadrathaBrihanmanasJayadrathaVijayaDhritiDhritavrataSatkarmanAdhiratha

(He adopted Karna of the Mahabharata as his son, when he had been left by Kunti.)

History

Ram Sarup Joon [5] writes that ...Anu gotra is also well known. Anla, Onla, Anlayam, Onra, Antawat etc are the gotras of the Ann dynasty found amongst the Jats. There is reference to King Anlakh in the Mahabharat (Sabha Parva). According to the census of 1911 the number of the Jat belonging to this gotra was 87,000. They are found in Jullundur, Hoshiarpur and Bikaner State. Only Jats are found in Jaipur State.


Ram Swarup Joon[6] writes.... According to Bhagwatdatta, Baluchis of (of Balochistan) today are the descendants of Anu. Baluchya, Balhara, Bal, Balan are Jat gotras.

Kak, Kakarzai, Klock, Kukar, Khokar, Karskar Jats belong to the Anu Branch.

Thirty thousand Baluchis in Makran were recognised as Jats.

Baluchis of the Lomri region are described as Jats in their chronicles.

In the Rig-Veda, there are references to the Kabul River of Afghanistan, Gomal Valley, and rivers Ganga and Jamuna.

There are also references to Kshatriya and the five branches of the Yayati Dynasty.

Sumerian mythology

In Sumerian mythology and later for Assyrians and Babylonians, Anu (also An; 𒀭) was a sky-god, the god of heaven, lord of constellations, king of gods, spirits and demons, and dwelt in the highest heavenly regions. He was called Anu by the Akkadians, rulers of Mesopotamia after the conquest of Sumer in 2334 BCE by King Sargon of Akkad. By virtue of being the first figure in a triad consisting of Anu, Bel and Ea, Anu came to be regarded as the father and at first, king of the gods. Anu is so prominently associated with the city of Uruk, Biblical Erech in southern Babylonia that there are good reasons for believing this place to have been the original seat of the Anu cult. If this be correct, then the goddess Inanna (or Ishtar) of Uruk may at one time have been his consort. Probably Uruk was the country of Aulakh Jats.[7]

Jat Gotras from Anu

जाटों का शासन

दलीप सिंह अहलावत[8] ने लिखा है.... ययाति जम्बूद्वीप के सम्राट् थे। जम्बूद्वीप आज का एशिया समझो। यह मंगोलिया से सीरिया तक और साइबेरिया से भारतवर्ष शामिल करके था। इसके बीच के सब देश शामिल करके जम्बूद्वीप कहलाता था। कानपुर से तीन मील पर जाजपुर स्थान के किले का ध्वंसावशेष आज भी ‘ययाति के कोट’ नाम पर प्रसिद्ध है। राजस्थान में सांभर झील के पास एक ‘देवयानी’ नामक कुंवा है जिसमें शर्मिष्ठा ने वैरवश देवयानी को धकेल दिया था, जिसको ययाति ने बाहर निकाल लिया था[9]। इस प्रकार ययाति राज्य के चिह्न आज भी विद्यमान हैं।

महाराजा ययाति का पुत्र पुरु अपने पिता का सेवक व आज्ञाकारी था, इसी कारण ययाति ने पुरु को राज्य भार दिया। परन्तु शेष पुत्रों को भी राज्य से वंचित न रखा। वह बंटवारा इस प्रकार था -

1. यदु को दक्षिण का भाग (जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरयाणा, राजस्थान, दिल्ली तथा इन प्रान्तों से लगा उत्तर प्रदेश, गुजरात एवं कच्छ हैं)।

2. तुर्वसु को पश्चिम का भाग (जिसमें आज पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, सऊदी अरब,यमन, इथियोपिया, केन्या, सूडान, मिश्र, लिबिया, अल्जीरिया, तुर्की, यूनान हैं)।

3. द्रुहयु को दक्षिण पूर्व का भाग दिया।

4. अनु को उत्तर का भाग (इसमें उत्तरदिग्वाची[10] सभी देश हैं) दिया। आज के हिमालय पर्वत से लेकर उत्तर में चीन, मंगोलिया, रूस, साइबेरिया, उत्तरी ध्रुव आदि सभी इस में हैं।

5. पुरु को सम्राट् पद पर अभिषेक कर, बड़े भाइयों को उसके अधीन रखकर ययाति वन में चला गया[11]। यदु से यादव क्षत्रिय उत्पन्न हुए। तुर्वसु की सन्तान यवन कहलाई। द्रुहयु के पुत्र भोज नाम से प्रसिद्ध हुए। अनु से म्लेच्छ जातियां उत्पन्न हुईं। पुरु से पौरव वंश चला[12]

जब हम जाटों की प्राचीन निवास भूमि का वर्णन पढते हैं तो कुभा (काबुल) और कृमि (कुर्रम) नदी उसकी पच्छिमी सीमायें, तिब्बत की पर्वतमाला पूर्वी सीमा, जगजार्टिस और अक्सस नदी


जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-185


उत्तरी सीमा और नर्मदा नदी दक्षिणी सीमा बनाती है। वास्तव में यह देश उन आर्यों का है जो चन्द्रवंशी अथवा यदु, द्रुहयु, तुर्वसु, कुरु और पुरु कहलाते थे। भगवान् श्रीकृष्ण के सिद्धान्तों को इनमें से प्रायः सभी ने अपना लिया था। अतः समय अनुसार वे सब जाट कहलाने लग गये। इन सभी खानदानों की पुराणों ने स्पष्ट और अस्पष्ट निन्दा ही की है। या तो इन्होंने आरम्भ से ही ब्राह्मणों के बड़प्पन को स्वीकार नहीं किया था या बौद्ध-काल में ये प्रायः सभी बौद्ध हो गये थे। वाह्लीक,तक्षक, कुशान, शिव, मल्ल, क्षुद्रक (शुद्रक), नव आदि सभी खानदान जिनका महाभारत और बौद्धकाल में नाम आता है वे इन्हीं यदु, द्रुहयु, कुरु और पुरुओं के उत्तराधिकारी (शाखायें) हैं[13]

सम्राट् ययातिपुत्र यदु और यादवों के वंशज जाटों का इस भूमि पर लगभग एक अरब चौरानवें करोड़ वर्ष से शासन है। यदु के वंशज कुछ समय तो यदु के नाम से प्रसिद्ध रहे थे, किन्तु भाषा में ‘य’ को ‘ज’ बोले जाने के कारण जदु-जद्दू-जट्टू-जाट कहलाये। कुछ लोगों ने अपने को ‘यायात’ (ययातेः पुत्राः यायाताः) कहना आरम्भ किया जो ‘जाजात’ दो समानाक्षरों का पास ही में सन्निवेश हो तो एक नष्ट हो जाता है। अतः जात और फिर जाट हुआ। तीसरी शताब्दी में इन यायातों का जापान पर अधिकार था (विश्वकोश नागरी प्र० खं० पृ० 467)। ये ययाति के वंशधर भारत में आदि क्षत्रिय हैं जो आज जाट कहे जाते हैं। भारतीय व्याकरण के अभाव में शुद्धाशुद्ध पर विचार न था। अतः यदोः को यदो ही उच्चारण सुनकर संस्कृत में स्त्रीलिंग के कारण उसे यहुदी कहना आरम्भ किया, जो फिर बदलकर लोकमानस में यहूदी हो गया। यहूदी जन्म से होता है, कर्म से नहीं। यह सिद्धान्त भी भारतीय धारा का है। ईसा स्वयं यहूदी था। वर्त्तमान ईसाई मत यहूदी धर्म का नवीन संस्करण मात्र है। बाइबिल अध्ययन से यह स्पष्ट है कि वह भारतीय संसकारों का अधूरा अनुवाद मात्र है।

अब यह सिद्ध हो गया कि जर्मनी, इंग्लैंण्ड, स्काटलैण्ड, नार्वे, स्वीडन, रूस, चेकोस्लोवाकिया आदि अर्थात् पूरा यूरोप और एशिया के मनुष्य ययाति के पौत्रों का परिवार है। जम्बूद्वीप, जो आज एशिया कहा जाता है, इसके शासक जाट थे[14]

References

  1. Ram Sarup Joon: History of the Jats/Chapter V, p.70
  2. V. S. Agrawala: India as Known to Panini, 1953, p.104, 208
  3. Genealogy of Anu
  4. The Jats:Their Origin, Antiquity and Migrations/The Yadava origin of the Jats, p.91, f.n.63
  5. Ram Sarup Joon: History of the Jats/Chapter V, p.70
  6. Ram Swarup Joon:History of the Jats/Chapter II,p.32
  7. Bhim Singh Dahiya : Jats the Ancient Rulers, p. 245
  8. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III, p.185-186
  9. महाभारत आदिपर्व 78वां अध्याय, श्लोक 1-24.
  10. ये वे देश हैं जो पाण्डव दिग्विजय में अर्जुन ने उत्तर दिशा के सभी देशों को जीत लिया था। इनका पूर्ण वर्णन महाभारत सभापर्व अध्याय 26-28 में देखो।
  11. जाट इतिहास पृ० 14-15 लेखक श्रीनिवासाचार्य महाराज ।
  12. हाभारत आदिपर्व 85वां अध्याय श्लोक 34-35, इन पांच भाइयों की सन्तान शुद्ध क्षत्रिय आर्य थी जिनसे अनेक जाट गोत्र प्रचलित हुए । (लेखक)
  13. जाट इतिहास (उत्पत्ति और गौरव खण्ड) पृ० 146-47 ले० ठा० देशराज।
  14. जाट इतिहास पृ० 14-18 लेखक श्रीनिवासाचार्य महाराज ।

Back to The Ancient Jats